Latest Post

4/recent/ticker-posts

What is Absolute Cell Reference and its proper use in Excel with Example in Hindi

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की Excel में Absolute Cell Reference किसे कहते है तथा इसका क्या use है उदाहरण के साथ तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट की ध्यान से पढ़े .

 Absolute Cell Reference किसे कहते है

What is Absolute Cell Reference and its proper use in Excel with Example in Hindi


Excel Program 
में Absolute Cell Reference का उपयोग तब किया जाता है जब आप यह चाहते है की जब भी आप एक cell में Furmula लगाने के बाद उसे ड्रैग करे तो उस cell में लगाये गए formula की  value न बदले तथा वह formula सभी ड्रैग की गई cell में अप्लाई हो सके इस काम को हम Select की गई cell के कॉलम नाम के पहले और बाद में डॉलर ("$") चिह्न लगाकर भी कर सकते है या फिरहम Keyboard में F4 Function Key को press कर भी कर सकते हैं जिसको press करने पर अपने आप कॉलम से पहले तथा बाद में डॉलर का चिन्ह लग जाता है जैसा की आप उदाहरण में देख सकते है"= $ A $ 1" 

Use of Paste Special and Go to Special in Excel

Advance Excel Course क्या है Contents और Job Opportunities क्या-क्या है

Excel में Absolute Cell  Reference का उपयोग

Excel Programe में Absolute Cell  Reference एक प्रकार से Cell Address होता है जिसमें एक डॉलर का चिह्न ($) लगा होता है।  एक्सेल में Absolute Cell  Reference के प्रयोग से  हम एक Row या एक कॉलम को स्थिर (Fix)  रख सकते हैं या फिर दोनों को ही स्थिर रख सकते हैं तथा इस value अन्य cell  में कॉपी किए जाने पर भी इनकी value बदलती नहीं है।

Excel में Absolute Cell Reference कैसे बनाएं

Cell Address को Absolute Cell  Reference में बदलने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करे :

  1. एक Cell को Select करे जहाँ पर आप Absolute Cell Reference बनाना चाहते हैं। मान लीजिए सेल A1
  2. = $A1, यदि हम कॉलम के Address से पहले डॉलर का चिन्ह लगाते हैंतो इसका मतलब कॉलम लॉक हो गई.  इसका मतलब है कि जब हम इस सेल को ड्रैग करेंगे तो एकमात्र Row उस विशेष कॉलम में बदलेगी और कॉलम स्थिर(Fix)रहेगी।
  3. A$ 1, यदि हम Row के पहले डॉलर का चिह्न लगाते हैंतो यह Row  को लॉक कर देता है। जब हम इस सेल को खींचते हैं तो केवल कॉलम उस विशेष पंक्ति (Row) में बदलता रहता है और पंक्ति (Row) स्थिर (Fix) रहती है।
  4. =$A$1, इसे एक पूर्ण Absolute Cell Reference कहा जाता है। इसने पंक्ति (Row) और स्तंभ (Column) दोनों को लॉक कर दिया।यदि हम इस सेल को खींचते हैं या इस सेल को कॉपी करते हैंतो सेल या फॉर्मूला सेल स्थिर (Fix) रहेगी।

एक्सेल में Absolute Cell Reference का उपयोग कैसे करें?

एक्सेल में Absolute Cell Reference के उपयोग को समझने के लिए एक उदाहरण लेते हैं।

नीचे दिए गए आंकड़ों मेंहमारे पास कुछ श्रमिकों का नाम और उनके द्वारा काम किए गए घंटों की संख्या है। हमारे पास सभी के लिए प्रति घंटे एक समान निश्चित वेतन है।

What is Absolute Cell Reference and its proper use in Excel with Example in Hindi


अब हमें काम किए गए घंटों के आधार पर कुल वेतन की गणना करने की आवश्यकता है।

प्रति घंटा मजदूरी दर = $ 10.00

हमने तय किया है कि प्रति घंटे वेतन दर $ 10.00 है। अब हम प्रत्येक श्रमिक के कुल वेतन की गणना करेंगे।

उपरोक्त स्क्रीनशॉट के अनुसारकार्यकर्ता राजेश के सकल वेतन की गणना के लिए सेल C4 मेंहम संख्या को गुणा करेंगे। काम के घंटे B4 और तय मजदूरी प्रति घंटा की दर B1 में है:

What is Absolute Cell Reference and its proper use in Excel with Example in Hindi

यदि हम इस फॉर्मूले को बाकी कर्मचारियों के लिए खींचते हैंतो यह स्क्रीनशॉट के अनुसार गलत परिणाम देगा।

 

What is Absolute Cell Reference and its proper use in Excel with Example in Hindi

उपरोक्त स्क्रीनशॉट मेंप्रत्येक कार्यकर्ता के लिए एक निश्चित प्रति घंटा मजदूरी दर का मूल्य बदल रहा है। लेकिन हमारे पास सभी श्रमिकों के लिए समान मजदूरी दर है। हम सेल B1 को एक Absolute Cell Reference के रूप में बनाएंगे। कृपया नीचे स्क्रीनशॉट देखें:

What is Absolute Cell Reference and its proper use in Excel with Example in Hindi

हम कॉलम नाम और रो संख्या से पहले एक डॉलर का चिह्न डालेंगे। जैसे $B$1:

इसके माध्यम सेहम सभी श्रमिकों के लिए B1 के मान को लॉक करते हैं। इसलिए अब जब हम इस फॉर्मूले को बाकी कर्मचारियों के लिए खींचेंगेतो यह सही परिणाम देगा।

यह निर्धारित वेतन प्रति घंटा दर के साथ प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा काम किए गए घंटे की संख्या को गुणा करके सकल वेतन की गणना कर रहा है।कृपया नीचे स्क्रीनशॉट देखें:

What is Absolute Cell Reference and its proper use in Excel with Example in Hindi

Excel Flash Fill, Fill Handle और Series का Use

Excel Logical Category Functions & Errors with Examples

Excel Number Formats का Use

How To Add 0 Before a Number in Excel in Hindi [ किसी भी number के आगे zero को कैसे लागाए]

How To Remove Comma after Text In Excel in Hindi

अन्त में 

आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद Excel में Absolute Cell किसे कहते है तथा इसका क्या use है समझ में आ गया होगा अगर पोस्ट पसंद आई हो तो कमेंट अवश्य करे तथा Excel से संबधित कोई भी सवाल हो तो पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालों का जवाब देगी. 

How to Make Custom List in Excel in Hindi [ Excel में Custom List कैसे बनाए]

How to Password Protect Excel File-2019 [Excel File में Password कैसे लगाए]

How to Protect Excel File with Password in 2007

How to Protect Excel Sheet and Workbook

How to use Array Formula in Hindi with Example

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ