Latest Post

4/recent/ticker-posts

How to Make Custom List in Excel in Hindi [ Excel में Custom List कैसे बनाए]

आज की इस पोस्ट मे आप पढ़ेंगे की  Excel में Custom List कैसे बनाते है, तो इसे जाननें के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे और साथ ही साथ स्वयं प्रैक्टिकल भी करते चले तथा पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की  Notification आप को मिलती रहे।

 What is Custom List

Custom List की सहायता से हमें किसी Data को बार-बार टाइप करने की आवश्यकता नहीं होती है.

 

आपने कभी सोचा है कि Excel में हम एक cell में January, February type करते है और उसे नीचे की cell में ड्रैग करते ही अपने आप March, April, May इत्यादि December तक अपने आप ही Fill हो जाता है तथा इसी प्रकार से Sunday, Monday fill करने के बाद नीचे की cell में ड्रैग करते ही अपने आप बाकी के Day फिल हो जाते है क्यों ऐसा इसलिए क्योकि Excel में डिफ़ॉल्ट रूप से यह कस्टम लिस्ट बनी होती है. आज हम इसी प्रकार से अपनी स्वयं की Custom लिस्ट कुछ स्टेप्स की सहायता से बनाना सीखेंगे. मान लीजिये हमें ऑफिस में कुछ employees के नाम की लिस्ट बनानी है और हम चाहते है की जब भी हम चाहे Sheet पर Employees Heading डालकर जैसे ही ड्रैग करे तो ऑफिस में जितने भी employee है सबके नाम अपने आप ड्रैग हो जाए तो इसके लिए हमें एक बार एम्प्लाइज की कस्टम लिस्ट बनानी होगी, कस्टम लिस्ट बना लेने से समय की काफी बचत होती है.

Custome List बनाने के Steps

1-    सबसे पहले हम Employees Heading देकर सभी एम्प्लाइज के नाम टाइप कर लेंगे. जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है.

How to Make Custom List in Excel in Hindi


2-  इसके बाद Office Button पर क्लिक कर नीचे दिए Excel options पर क्लिक करेंगे जैसे की नीचे चित्र में देख सकते है.

How to Make Custom List in Excel in Hindi


3-    इस option में दिए Popular Tab के अंतर्गत दिए Edit Custom List option पर क्लिक करेंगे.

How to Make Custom List in Excel in Hindi

How to Make Custom List in Excel in Hindi

4-    इसके बाद Employees की बनाई गई लिस्ट को सिलेक्ट कर Import कर लेंगे इस प्रकार से employees की लिस्ट Custom लिस्ट में add हो जाएगी.

How to Make Custom List in Excel in Hindi


5-    अब जिस Sheet पर भी Employees की लिस्ट चाहिए उस Sheet पर Employees हैडिंग लिख कर नीचे की cell में ड्रैग कर देंगे तो जो भी अपने employees की कस्टम लिस्ट बनाई होगी वो fill हो जाएगी.

How to Make Custom List in Excel in Hindi
इस प्रकार से हम अपनी स्वयं की कोई भी Custom List बना सकते है.  

How to Delete Cutom List

जिस भी लिस्ट को Custom List option से डिलीट करना हो उसे सेलेक्ट कर Custom List में दिए गए Delete option पर क्लिक करेंगे तो सेलेक्ट की गई लिस्ट कस्टम लिस्ट में से डिलीट हो जाएगी. जैसा की नीचे चित्र में देख सकते है.

How to Make Custom List in Excel in Hindi

अंत में - 

आशा है की पूरी पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Excel में Custom List कैसे बनाते है समझ मे आ गया होगा। अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो Comments कर अवश्य बताए।  

यह भी पढ़े 

5 Differences between Lookup, Vlookup and Hlookup in Hindi

Excel Array Formula Use with Transpose, Max, Min तथा If Function के साथ हिंदी में

Excel Date and Time Functions with Example

HOW TO CALCULATE DATE OF BIRTH IN EXCEL [USE OF DATEDIF FUNCTION] 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ