आज की इस पोस्ट मे आप जानेंगे Tally के New Version, Tally Prime के बारे में की Tally Prime के New Features क्या है एवं इसके Price के बारे में, तो इसे जाननें के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे तथा पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।
TALLY PRIME LAUNCH IN INDIA
Tally Solution Company ने अपने नए वर्जन टैली प्राइम को 9 नवम्बर 2020 को भारत में लांच कर दिया यह
काफी Advance तथा नए Look में है.
Tally Prime के New Features
Download Free Tally Prime
New Feature
Tally के जितने भी Version थे उसमे हमें अगर कोई रिपोर्ट या वाउचर Print करना होता था तो हम
उसका Print तो कर सकते थे।
लेकिन अगर हम Voucher में कोई Entry पास कर रहे हो तथा वह Entry अधूरी हो और उसी
समय हमें किसी रिपोर्ट या वाउचर को Print करना हो तो इसके दो तरीके थे एक तो यह की उस Entry को पूरा करके निकले या फिर Escape key Press करके बाहर आकर
प्रिंट दे. इसके आलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं था और यही सबसे बड़ी
प्रॉब्लम थी पुराने version में इसी को Tally के नए version Tally Prime में Solve कर दिया गया है, अगर हम Tally Prime में कोई भी Entry पास कर रहे है और हमें किसी वाउचर
या किसी रिपोर्ट अथवा
Bill का प्रिंट निकालना हो तो हम उसी Screen पर रहकर भी आसानी से उसका Print दे सकते है, तथा हम जिस भी वाउचर
Entry पर काम कर रहे थे
वो फिर से वहीं से शुरू कर सकते है और ऐसे ही आप Tally Prime के Top
Menu में दिए गए Go to
Button का इस्तेमाल करके
कोई भी रिपोर्ट एंट्री के दौरान देख सकते है तथा Export option के द्वारा हम किसी भी report तथा data को export भी कर सकते है |
Tally Prime का Logo और New Interface
नीचे Tally Prime का नया Logo और नया Interface
दिखाया गया है.
TALLY PRIME PRICE IN INDIA
इसे हम Tally की Official Website https://tallysolutions.com से Purchase कर सकते है.
Tally Solution ने अपने नए version Tally Prime के Price को 4 Category
में Launch किया है तथा साथ ही इस पर 18% GST भी लगाया है जिससे इसका Price India
में इस प्रकार है :-
1- Silver Rental Plan
यह Single User Plan है जिसके तहत
हम इसका Monthly, Quaterly तथा Annualy Rent pay कर इसे Purchase कर सकते है अगर हम इसे monthly purchase
करते है तो इसका Price Rs. 600+108, Quaterly Price Rs. 1800+324, Annualy Price
Rs. 7200+1296 होगा.
2- Silver Plan
यह Plan Single User Plan है लेकिन इस plan के तहत हमें इसका Monthly,
Quaterly तथा Annualy Rent pay नहीं करना है बल्कि इसका हमें One Time Rs. 18000+3224
Payment कर हमेशा के लिए खरीद सकते है.
3- Gold Rental Plan
यह Plan Unlimited Multi User Plan
है जिसके तहत हम इसका Monthly, Quaterly तथा Annualy Rent pay कर इसे Purchase कर सकते
है अगर हम इसे monthly purchase करते है तो इसका Price Rs. 1800+324, Quaterly Price
Rs. 5400+972, Annualy Price Rs.
21600+3888 होगा.
4- Gold Plan
यह Plan भी Unlimited Multi User Plan है इस plan के तहत हमें इसका Monthly, Quaterly तथा Annualy Rent pay नहीं करना है बल्कि इसका One Time Rs. 54000+9720 Payment कर हम इसे हमेशा के लिए खरीद सकते है.
Download Free Tally Prime
अंत में -
आशा है की पूरी पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Tally Prime में क्या नया है एवं इसके Price के बारे में समझ मे आ गया होगा। अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो Comments कर अवश्य बताए।
यह भी जाने
E-way Bill क्या है? Tally में इसे कैसे Generate करे?
Form-16, Form-16A और Form-60 क्या है, तथा इसका क्या उपयोग है
GST IN HINDI, GST EXPLAINED, ADVANTAGES OF GST, GST MEANS
GST TYPES AND USES IN HINDI SIMPLE
GST क्या है, जीएसटी पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करे
0 टिप्पणियां
Please Submit Own Comments For This Post