White Ht Junior App क्या है? इससे बच्चो को क्या फायदा होगा तथा इसे कैसे Download करे ?

 आज की इस पोस्ट मे आप जानेंगे की Coding क्या होती है तथा White Ht Junior App क्या है और इसके बारे में पूरी जानकारी तो इसे जाननें के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे एवं पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की  Notification आप को मिलती रहे।


Coding क्या होती है

Coding को programming language भी कहते है। coding computer की भाषा है जो कंप्यूटर को समझ आती है। coding basically logic पर कार्य करता है। coding करने के लिए programming languages को सीखना पड़ता है जैसे C, C++, Java, Python  आदि तब जाकर कोई coding कर सकता है Coding के द्वारा हम Websites, Games, Apps तथा Software बना सकते है.  

Whitehat Junior App क्या है

 

WhitHat Jr के जनक  Mr. Karan Bajaj है तथा इसे  December 2018 में Mumbai में launch किया गया था 

यह एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहाँ पर 6 से 14 साल तक के छोटे बच्चों को online coding सिखाई जाती है। इस App के जरिये बच्चा घर बैठे ऑनलाइन coding सीख सकता है। जिसको सीखने के बाद आप का बच्चा छोटे और आसान apps develop कर सकता है।

White Ht Junior App क्या है?

WhiteHat Jr उन सभी बच्चो के लिए बहुत बढ़िया प्लेटफार्म है जो Coding सीखना चाहते है।

 

WhiteHat Jr App को डाउनलोड कैसे करे

1 – सबसे पहले अपने मोबाइल के Play Store को ओपन करे.
2 –
फिर सर्च में टाइप करे WhiteHat Jr और फिर इसको Install करे
3 –
Install होने के बाद इसको ओपन करे.

4 – इस App में आपको पहले अपने Parent’s की कुछ जानकारियों को भरना है जैसे Parent’s Email ID, Parent’s Name, Parent’s Mobile Number  आदि फिर आपको अपना (Kids) Name लिखना है
5 – उसके बाद Kids Grade को सेलेक्ट करना है जिसका मतलब की बच्चा किस क्लास का स्टूडेंट है उसको लिखना है.
6 –
अगर आप के पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो Yes पर क्लिक करे, अगर नहीं है तो No वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
7 –
अब आपको Schedule Of Free Trial पर क्लिक करना है
8 –
अगर आपका पहले से अकाउंट बना है तो आप लॉगिन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP से वेरीफाई कर सकते है.


अन्त में 


आशा है की आपको पूरी पोस्ट पढने के बाद White Ht Junior App क्या है और इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी.  


यह भी पढ़े 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ