Introduction of Computer in Hindi (कंप्यूटर क्या है)
वर्तमान समय इन्टरनेट का युग है जिसमे कंप्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक है आज सभी कार्य कंप्यूटर के द्वारा किये जा रहे है चाहे ऑनलाइन क्लास हो? ऑनलाइन मार्केटिंग या ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर कुछ भी आज सभी चीजे कंप्यूटर के माध्यम से की जा रही है, तो इसी कड़ी में आपको कंप्यूटर से सम्बंधित बेसिक ज्ञान होना अति आवश्यक है जिसे आप Pdf के रूप में Download कर समय मिलने पर पढ़ कर जान सकते है जैसे कि :-
कम्प्यूटर शब्द की उत्पत्ति कहॉ से हुई?
कम्प्यूटर शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के कम्प्यूट शब्द से हुई जिसका अर्थ है कैलकुलेशन तो हम कह सकते है कि कम्प्यूटर गणना करने वाली एक मशीन है इसलिए कंप्यूटर को हिन्दी में संगणक कहा जाता है।
कम्प्यूटर बना है?
कम्प्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से मिलकर बना है।
Full Form of Computer (कंप्यूटर का पूरा नाम)
C - Common
O – Operating
M - Machine
P- Particularly
U- Used for
T - Technical
E - Educational
R - Research
Click and डाउनलोड -
Computer Fundamentals Notes in Hindi Pdf
Types of Computer (कंप्यूटर के प्रकार)
Components of Computer (कंप्यूटर के घटक)
इनपुट और आउटपुट यूनिट
COMPUTER MEMORY (कंप्यूटर मेमोरी)
संख्या प्रणाली (NUMBER SYSTEMS)
Unit of Computer Memory measurement
2 टिप्पणियाँ
कंप्यूटर फंडामेंन्टल के बारे में आपने बहुत ही सुन्दर जानकारी दिया हैं
जवाब देंहटाएंबहुत बढिया जानकारी दिया है आपने कंप्युटर साइंस के बारे मे और लोन के बारे मे भी जाने ।
जवाब देंहटाएंPlease Submit Own Valuable Comments For This Post