Latest Post

4/recent/ticker-posts

Excel Number Formats का Use

आज की पोस्ट मे हम Excel के Important Option Number Formats का Use जानेंगे तो इसको जानने के लिए पूरी पोस्ट ध्यान से पढे एवं पढ़ने के बाद अगर पोस्ट पसंद आए तो Comments कर जरूर बताए एवं दोस्तो को अधिक से अधिक Share करे ताकि वो भी Excel के इस option का Use जान सके। 


Excel Number Formats


Excel Number Formats 

Excel Number Format Shortcut Key - Ctrl+Shift+1 [!] 
Excel में Number Formats, Home Tab में दिया होता है इसकी help से हम किसी भी type किए हुए Numbers को दिये हुए Formats मे change कर Data को जल्दी से एवं कम समय मे आसानी से Enter कर सकते है। Excel मे कई Number Formats दिये गए है जिनको बारी-बारी समझते है :- 


Excel Number Formats
Number Format Box 


1. General Number Format- इस Format मे हम Simple Numbers Enter करते है जैसा की Example मे दिखाया गया है। 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7


2. Excel Number Format - इस Format मे हम Simple Type किए Numbers को Number Format मे Change करते है जैसा की Example मे दिखाया गया है। 10.00, 20.00, 30.00, 40.00


3. Excel Currency Format - इस Format मे हम Simple Type Numbers को अपनी Country की Currency मे Change करते है जैसा की Example मे दिखाया गया है। $ 10, $20, $30

Excel Number Formats का Use
Excel Number Format Example 

4. Excel Accounting Format- इस Format मे हम Simple Type Numbers को Accounting Formats मे Change करते है जैसा की Example मे दिखाया गया है।  Rs  10.00, Rs  20.00, Rs  30.00


5. Short Date, Long Date Format - इस Format मे हम Simple Type Dates को Short Date, Long Date Format मे Change करने का कार्य करते है जैसा की Example मे दिखाया गया है। 20-5-2020, 20 May 2020.


6. Excel Time Format - इस Format मे हम Simple Type Numbers को Time के Format मे Change करने का कार्य करते है जैसा की Example मे दिखाया गया है। 00:00:00, 01:00:00, 02:00:00


7. Excel Percentage Format - इस Format मे हम Simple Type Numbers को Percentage के Format मे Change करने का कार्य करते है जैसा की Example मे दिखाया गया है। 


8. Excel Fraction, Scientific Format - इस Format मे हम Simple Type Numbers को Fraction, Scientific Format मे Change करने का कार्य करते है जैसा की Example मे दिखाया गया है। 7 1/2, 5 2/7, 1.00E+01, 2.00E+01


9. Excel Text Format - इस Format मे हम Simple Type Numbers को Text Format मे Change करने का कार्य करते है, Text Formats मे Number को Change करते ही Type Numbers Right से Left मे Set हो जाते है। जैसा की Example मे दिखाया गया है। 10, 20, 30,  


10. Excel Custom Format - इस Format मे हम Simple Type Numbers को ऊपर बताए गए किसी भी Format मे आसानी से Change कर समय की बचत कर सकते है, Excel मे Number से पहले 0 कैसे Add करे। जैसा की Example मे दिखाया गया है। 0010, Rs 20, 100% 

अंत मे – 

आशा है की आपको पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद Excel Number Formats का Use समझ मे आ गया होगा। अगर इस पोस्ट से संबन्धित कोई भी सुझाव अथवा सवाल हो तो Comments कर पूछ सकते है हम आपके सवाल का जवाब जल्द देंगे एवं Website को Subscribe अवश्य करे ताकि सभी आने वाली Post की जानकारी आपको सबसे पहले मिल सके। 


यह भी पढ़े 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ