Excel मे Pivot Table और Chart कैसे बनाए जाते है
Pivot Table और Pivot Chart आज की इस पोस्ट के माध्यम से मै Excel Program के विशेष option Pivot Table और Pivot Chartके बारे मे पूरी जानकारी देने वाला हु की Pivot Table और Pivot Chart क्या होती है? Excel Program मे इसका प्रयोग हम कब करते है Example सहित । तो आए समझते है:-
Use of Pivot Table और Pivot Chart
Pivot Table के जनक बिल जेलेन और माइक अलेक्जेंडर है। Pivot Table और Pivot Chart का प्रयोग एमएस एक्सेल में हम तब करते है जब कोई डाटा बहुत बड़ा एवं कठिन होता है जिसे एक साथ रख कर देखना और समझना काफी मुश्किल होता है ऐसे में Pivot टेबल और Pivot Chart का प्रयोग किया जाता है। पाइवोट टेबल और Pivot Chart हमारे सारे डाटा को एक साथ Arrange कर आशानी से समझने योग्य बना देती है।
एमएस एक्सेल के कई जानकर लोगों का ये भी मानना है कि पाइवोट टेबल डाटा को जितने अच्छे से विश्लेषण करने की क्षमता प्रदान करता है, उतने अच्छे से हम किसी और फंक्शन या फॉर्मूला का प्रयोग कर के नही कर सकते है।
पाइवोट टेबल बनाते समय हमें कुछ ख़ास बातें ध्यान रखना होता है :-
पाइवोट टेबल और Pivot Chart बनाने से पहले हमें यह जानना जरूरी है कि हमारे पास क्या-क्या होना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना है:-
1. Excel Sheet में आपका डाटा एक टेबल के रूप में होना चाहिए। Table मे कोई भी Cell खाली नही होनी चाहिए और ये भी ध्यान रखें कि डाटा अच्छे तरीके से Sort होना चाहिए।
2. पाइवोट टेबल और Pivot Chart का main base हमारे द्वारा बने डाटा की Main Table ही होती है। इसीलिए जब भी Table में कोई New Row and Coloumn जोड़ते हैं या फिर अतिरिक्त डाटा डालते हैं तो उसके बाद पाइवोट टेबल को Refresh करना आवश्यक है।
३. Table के Coloum में डेटा एक समान होना चाहिए अर्थात टेक्स्ट और नंबर एक ही Coloum में नहीं होने चाहिए।
४- Pivot Table और Pivot Chart बनाने के लिए Data एक समान होना चाहिए अर्थात अगर हम Sale से संबधित Data का Pivot Table और Pivot Chart बना रहे है तो उसमे सभी Entry Sale से related ही होनी चाहिए न की Purchase से related ।
एमएस एक्सेल में पाइवोट टेबल और Pivot Chart कैसे बनाते है उदाहरण सहित
Excel Programe में एक नया Pivot Table बनाने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाएं:
- सबसे पहले Excel की वो Sheet ले जिसमे Data Sort है और काफी लंबा है जैसे नीचे Table मे दिया गया है इसमें Name , Region, Capital, Area और Population अलग - अलग दी गई है और इस टेबल के द्वारा हमें Region के According Area तथा Population जाननी है तो आए समझते है :-
- Data को पूरा Select कर Insert टैब के अंदर Recommended Pivot Table option पर Click करें।
- एमएस एक्सेल डाटा को विभिन्न तरीकों से विश्लेषण करेगा और हमारे Pivot Table Fields खुलकर सामने दिखेगी जिसमे से हमें जिस भी data को Pivot Table में Show करना है उस Filed पर Tick कर लेंगे।
- इसके बाद एमएस एक्सेल एक नई शीट पर उस पाइवोट टेबल को हमारे द्वारा select की गई Fields के अनुसार Data को Sort कर डाल देगा और फिर आप उसका अच्छे से प्रयोग कर पाएंगे। जैसक की नीचे टेबल में दिखया गया है जिसमे Region के According Area तथा Population निकली गई है। इसी प्रकार से हम data को Pivot Table के साथ - साथ Pivot Chart में भी Data को प्रदर्शित कर सकते है।
नोट- इसके साथ ही आपको एक PivotTable Fields नाम का लिस्ट दिखाया जाता है जिसमे जाकर पाइवोट टेबल की एडिटिंग की जा सकती हैं।
अगर इस लेख से सम्बंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में जरूर लिखे।
Use and Difference between Excel Logical Function IF and IFS in Hindi
Use and Difference between Excel Logical Function IF and IFS in Hindi
0 टिप्पणियां
Please Submit Own Comments For This Post