Latest Post

4/recent/ticker-posts

Use of Paste Special and Go to Special in Excel

Copy  और Paste के बारे मे तो आपने बहुत सुना और जाना होगा। आज की इस पोस्ट मे हम Excel के Very Useful Function Paste Special and Go to Special के बारे मे जानेंगे। 


Use of Paste Special and Go to Special in Excel


Paste Special 

Paste Special option भी copy करने के बाद ही enable होता है लेकिन Paste Special के द्वारा हम copy किए हुए Data को ज्यो का त्यो न Paste कर अपनी आवश्यकतानुसार Format मे Paste कर सकते है Paste Special की Shortcut Key Ctrl+Alt+V, or Alt+E+S+V  तो आइये इसको समझते है. 


 Paste Special and Go to Special in Excel


1. Paste All-  इस ऑप्शन के द्वारा हम Copy किए हुए Data को ज्यो का त्यो Paste कर सकते है। 

2. Paste Formulas – इस ऑप्शन के द्वारा हम Copy किए हुए Data मे Use किए गए Formulas को ही Paste कर सकते है। 

3. Paste Value – इस ऑप्शन के द्वारा हम Copy किए हुए Data मे Use किए गए Formulas को Formulas के रूप मे न Paste कर Values के रूप मे Paste करते है। 

4. Paste Formats - इस ऑप्शन के द्वारा हम Copy किए हुए Data मे Use की गई Formatting को केवल Paste कर सकते है इसमे Formulas और Values Paste नहीं होती है। 

5. Paste Comments - इस ऑप्शन के द्वारा हम Copy किए हुए Data मे Use किए गए Comments को Paste करते है। 

6. Paste Validation- इस ऑप्शन के द्वारा हम Copy किए हुए Data मे Use किए हुए Validation Rules को Paste करने का कार्य करते है। 

7. Paste All Except Border - इस ऑप्शन के द्वारा हम Copy किए हुए Data मे Use किए हुए Borders को Paste करने का कार्य करते है। 

8. Paste Column Width - इस ऑप्शन के द्वारा हम Copy किए हुए Data मे Use की गई Columns की Width को Paste करने का कार्य करते है। 

9. Paste Formulas and Number Values - इस ऑप्शन के द्वारा हम Copy किए हुए Data मे Use किए हुए Formulas and Number Values को Paste करने का कार्य करते है। 

10. Paste Values and Number Formats - इस ऑप्शन के द्वारा हम Copy किए हुए Data मे Use किए जा रहे Values and Number Formats को Paste करने का कार्य करते है। 

Paste Operations 


1. Paste Sum, Subtract, Multiple and Divide - इस ऑप्शन के द्वारा हम Copy किए हुए Data मे Use किए जा रहे Values मे Sum, Subtract, Multiple and Divide को Paste कर उसकी Data की values को change कर सकते है। 

2. Paste Skip Blanks – इस option का द्वारा Paste करने पर Blank Cells Skip हो जाती है अर्थात Blank Cells मे कोई भी Formats use नहीं होता है। 

3. Paste Transpose – इस option के द्वारा Vertical रूप मे बनाए Data को Horizontal रूप मे तथा Horizontal रूप मे बनाए गए Data को Vertical रूप मे Paste कर सकते है। 

Go To Special 


Go To Special Excel Application मे use होने वाला अति महत्वपूर्ण option है जैसा की नाम से प्रतीत हो जरा है Go To अर्थात जाना तो इसे आइए समझते है :- 


Paste Special and Go to Special in Excel


1. Go to Comments – इस option के द्वारा हम Data मे Use किए जाने वाले Comments पर आसानी से जा सकते है। 

2. Go to Constants- इस option के द्वारा हम Data मे Use किए जाने वाले Constants पर आसानी से जा सकते है। 

3. Go to Formulas(Number, Text, Logicals and Errors) - इस option के द्वारा हम Data मे Use किए जाने वाले Formulas पर आसानी से जा सकते है। 

4. Go to Blanks - इस option के द्वारा हम Select Data मे Use हो रही Blanks Cells पर आसानी से जा सकते है। 

5. Go to Row, Column Differences - इस option के द्वारा हम Data मे Use हो रही Different Row, Columns पर आसानी से जा सकते है। 

6. Go to Precedents/Dependents – इस option के द्वारा हम Data मे Use हो रही Precedents/Dependents Cells पर आसानी से जा सकते है। 

7. Go to Last/Visible Cells- इस option के द्वारा हम Spreadsheet की Last /Visible Cells पर आसानी से जा सकते है। 

8. Go to Conditional Formats – इस option के द्वारा हम Data मे Use हो रही Conditional Formatting पर आसानी से जा सकते है। 

9. Go to Validation - इस option के द्वारा हम Data मे Use हो रही Validation Rules पर आसानी से जा सकते है। 

अंत मे – 

आशा है की आपको Excel के Paste, Go to Special option की जानकारी हो गई होगी। अगर इससे समबन्धित कोई सवाल या सुझाव हो तो अवश्य Comments कर हमे बताए।


यह भी पढ़े 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ