Latest Post

4/recent/ticker-posts

How to Delete Company in Tally Erp 9 in Hindi

कंपनी को टैली में डिलीट कैसे करे


कई बार जब हम टैली में प्रैक्टिस करते है तो हम बहुत सारी अलग-अलग नामो से फाइल बना लेते है और जैसा की आपको पता है की Tally में एक ही नाम से दो कंपनी को नहीं बनाना चाहिए, अब हम चाहते है की हमने जो पहले से कंपनी बना राखी है उसे कैसे अपने कंप्यूटर से डिलीट करे, तो सबसे पहले तो आप यह जान ले की एक बार कम्पनी टैली से डिलीट हो जाने पर न तो वह recycle bin में जाती है की दोबारा आप उसे रिस्टोर कर सके इसलिए कंपनी को डिलीट करने से पहले उसका Backup ले ले ताकि दोबारा जरूरत पड़ने पर आप उसे Restore कर सके, तो आज की इस पोस्ट में हम पढेंगे How to Delete Company in Tally Erp 9.  .  


Company Deleting Steps


1. टैली में आप जिस भी कंपनी को डिलीट करना चाहते हो तो सबसे पहले उस कंपनी सलेक्ट कर ले.

2. इसके बाद Company Info में दिए गए Alter Option को सलेक्ट करे.


How to Delete Company in Tally Erp 9 in Hindi


3.  Alter Option को सलेक्ट करने के बाद आपके सामने  वह कंपनी आ जायेगी, जिसे आप डिलीट करना चाहते हो, अब आप उस Company को Select कर ले. 

How to Delete Company in Tally Erp 9 in Hindi


4. Company Select करने के बाद Alt + D को Press करे.

5. ऐसा करते ही आपके सामने Yes / No का Option आएगा, उसके बाद आपको Yes पर Click करना होगा या फिर आप Enter Press कर सकते है.


How to Delete Company in Tally Erp 9 in Hindi


6. एक बार फिर से कंपनी को Permanent Delete करने के लिए Yes/No पूछेगा अगर आप Yes प्रेस करते हो तो आपकी Company हमेशा के लिए Delete हो जाएगी.

How to Delete Company in Tally Erp 9 in Hindi

Difference Direct and Indirect Expenses in tally in hindi

Difference between Sundry Debtors and Sundry Creditors in Tally Hindi


अंत में

आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Tally में Company को Delete करना आ गया होगा.   

Also Read .

How to Create Budget in Tally in Hindi (टैली में बजट कैसे बनाये) - New!

How to Create Payroll in Tally Erp 9 in Hindi (टैली में पेरोल कैसे बनाए) - New!

How to Maintain Bill wise Details in Tally in Hindi - New!

Savings Bank और Current Bank Account के बीच में क्या अंतर है?

Tally Groups Details in Hindi with Example

Tally Shortcut Keys in Hindi (टैली शार्टकट की) - New!

What is Balance Sheet in Tally in Hindi


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ