Latest Post

4/recent/ticker-posts

How to Split Tally Data for New Financial Year in Hindi

 

टैली में कंपनी के डेटा को Split कैसे करे


Tally में एक फाइनेंसियल इयर की समाप्ति के बाद हमें दूसरा फाइनेंसियल इयर सेट करना होता है, और हम चाहते है की पिछले फाइनेंसियल वर्ष में बनाए गए सभी Ledger हमें दोबारा न बनाना पड़े साथ ही हमारी पुराने वर्ष की भी कंपनी के डाटा सेव रहे ताकि जब भी पुराने वर्ष की एंट्री को देखना चाहे तो देख सके, तो यह सब हम आज की इस पोस्ट में जानेंगे की कैसे हम Tally में Data को Split कर सकते है.

 

How To Split Tally Data 


टैली में कंपनी डेटा को Split करने के निम्न स्टेप्स है :-


STEP 1 : सर्वप्रथम आपको Gateway of Tally में जाना होगा.

STEP 2 : इसके बाद आपको Alt + F3 प्रेस करके Company Info में जाना होगा. 

STEP 3 : Company Info में आने के बाद आपको नीचे की ओर Split Company Data का option दिखाई देगा, इस option पर क्लिक करे.


How to Split Tally Data for New Financial Year in Hindi


STEP 4 : इस option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा !

 

How to Split Tally Data for New Financial Year in Hindi

STEP 5 : अब आपके सामने कुछ List of Companies दिखाई देंगी जो भी आपके कंप्यूटर में टैली के अंतर्गत कम्पनी बनी होंगी. आपको जिस भी कंपनी का डाटा split करना है उसको सलेक्ट करे.

STEP 6 : कंपनी को सलेक्ट करने के बाद Split From ऑप्शन में आपको वह Date देनी होगी जिस Date से आप इसे split करना चाहते है, अर्थार्त Split From ऑप्शन में उस दिनांक को डालिए जिस फाइनेंसियल इयर में आप इसे split करना चाहते है Generally Tally default रूप से 6 months (1-Sept) से डाटा को split करने के लिए कहता है लेकिन आप इसे अगले फाइनेंसियल के लिए सेट कर सकते है. जैसे नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है. 

How to Split Tally Data for New Financial Year in Hindi

 

STEP 7 : Split From ऑप्शन में Date को डालने के बाद आप Enter की को प्रेस कर दे और अब आपकी कंपनी का डाटा 1-4-2022 के लिए split हो चुका है.

How to Split Tally Data for New Financial Year in Hindi


Tally Groups Details in Hindi with Example

Tally Shortcut Keys in Hindi (टैली शार्टकट की) - New!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ