Latest Post

4/recent/ticker-posts

Who is the Father of MS Excel and its Components in Hindi

आज की इस पोस्ट में हम पढेंगे की Ms Excel के पितामह (Father of Ms Excel) किसे कहा जाता है और इसे कब बनाया गया तथा वर्कशीट के पार्ट्स (Components of Excel) के बारे में, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े तथा पोस्ट पसंद आने पर शेयर और कमेंट्स अवश्य करे.

 Father of MS Excel


Excel को स्प्रेडशीट प्रोग्राम भी कहा जाता है इस सॉफ्टवेयर के अंतर्गत हम Mathmatics, Statics, Financial, Text, Lookup etc. Function की सहायता से बड़ी से बड़ी कैलकुलेशन को आसानी से हल कर सकते है.


Father of MS Excel


Dan Brikclin


MS Excel को अमेरिकन कम्पनी Microsoft Corporation ने बनाया जिसके प्रबंधक (Director) Mr. Bill Gates जी है हालाँकि इस सॉफ्टवेयर को Microsoft Corporation ने बनाया परन्तु इसे इस कंपनी में काम करने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जिनका नाम Dan Brikclin था ने इसे 1978 -1979 की बीच Develop किया और इसे पूर्ण रूप से बाजार में 1987 उतार दिया गया । इसलिए Ms Excel को बनाने का श्रेय Dan Brikclin को जाता है इसलिए Dan Brikclin को Father of Ms Excel कहा जा सकता है. शुरुआत में Excel को दो Operating सिस्टम के लिए बनाया गया था जिसमे पहला Windows और दूसरा Mac था बाद में इसके कई संस्करण आये जो अन्य Operating Systems पर भी कार्य करने लगे.

 

Use of Paste Special and Go to Special in Excel

Advance Excel Course क्या है Contents और Job Opportunities क्या-क्या है


Parts of Ms Excel Worksheet


अब हम Excel में Worksheet के पार्ट्स के बारे में बात करेंगे :-


Worksheet

Excel Software के अंतर्गत Page को Sheet कहा जाता है तथा इसमें Defualt रूप से 3 Sheets दिखाई देती है इसके आलावा हम इसमें अधिकतम 255 Sheets तक insert कर सकते है.

 

Father of MS Excel


Columns

Excel के पुराने वर्जन 2007 में 256 कॉलम थी परन्तु इसके बाद के वर्जन 2010 एवं 2019 में कॉलम की संख्या 16384 है.

 

Rows

पुराने वर्जन 2007 में रो की संख्या 65536 थी परन्तु इसके बाद के सभी वर्जन में इसकी संख्या 1,048,576 है. 

  

Cells

जहा पर एक रो तथा कॉलम मिलते है तो एक box बनता है इस box को ही cell कहा जाता है तथा हम इसी cell में अपने डाटा को इंटर करते है.

पुराने वर्जन 2007 में Cell की संख्या 1,67,77,216 थी परन्तु इसके बाद के वर्जन में cells की संख्या 16384 x 1048576 = 17179869184 है.


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


1. सबसे पहली स्प्रेडशीट का क्या नाम है और यह किस वर्ष लांच की गई?

सबसे पहली स्प्रेडशीट का नाम VisiCalc है जो वर्ष 1979 में लांच की गई तथा इसको डिजाईन करने का श्रेय Dan Bricklin को दिया जाता है.


2. VisiCalc का पूरा नाम क्या है ? 

VisiCalc का पूरा नाम "visible calculator" है जिसे Apple II  द्वारा VisiCorp in 1979 में मार्किट में लांच किया था.

3. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक है?

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और पॉल एलन है.


4. VisiCalc को किस भाषा में लिखा गया था?

VIsiCalc को Assembly Language में लिखा गया था.

 

5. Excel में कितनी सेल्स है ?

Excel के अलग-अलग version में अलग-अलग सेल्स है जो निम्न प्रकार से है:- 

Version

Rows

Cells

Excel 2016

1,048,576

17,179,869,184

Excel 2013

1,048,576

17,179,869,184

Excel 2007

1,048,576

17,179,869,184

Excel 2003

65,536

16,777,216

6. Retrieving the required data in Excel is called?

Retrieving the required data in Excel is called Microsoft Query?  


7. How many rows and columns are available in Microsoft Excel in the latest version of 2019?

Excel New Version of 2019 in Row – 10,48,576, Column – 16,384 and Cells – 17,179,869,184.  

 

How To Add 0 Before a Number in Excel in Hindi [ किसी भी number के आगे zero को कैसे लागाए]

How To Remove Comma after Text In Excel in Hindi

How to Make Custom List in Excel in Hindi [ Excel में Custom List कैसे बनाए]

How to Password Protect Excel File-2019 [Excel File में Password कैसे लगाए]

 

अंत में

आशा है की पूरी पोस्ट को पढने के बाद समझ में आ गया होगा की Ms Excel के पितामह (Father of Ms Excel) किसे कहा जाता है और इसे कब बनाया गया तथा वर्कशीट के पार्ट्स (Components of Excel) कौन-कौन से है. अगर Excel से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट्स कर पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालो का जवाब आप को देगी.  


How to use Array Formula in Hindi with Example

Important Excel Text Category Functions with Examples

Jobs Required Excel Static Formulas, Average, Averageif, Averageifs

Microsoft Excel Easy Notes for Beginners

USE OF EXCEL FORMULAS SUM, SUMIF & SUMIFS WITH EXAMPLE

Use of Data Validation and its settings

Use of Excel Static Formulas Count, Counta, Countblank, Countif and Countifs with Example

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ