How to Create or Change Unit of Measurement of Stock Item in Tally in Hindi

 What is Unit of Measurement


स्टॉक आइटम मुख्य रूप से मात्रा के आधार पर खरीदे और बेचे जाते हैं।बदले में मात्रा को इकाइयों (Units) द्वारा मापा जाता है। ऐसे मामलों में, माप की इकाई बनाना आवश्यक है। माप की इकाइयाँ या तो सरल (Simple) या मिश्रित (Compound) हो सकती हैं। 

सरल इकाइयों (Simple Unit) के उदाहरण हैं: Number, Kilogram, Pieces आदि है तथा Compound Unit के उदाहरण 1 किलोग्राम = 1000 ग्राम,  1 लीटर=1000 मिलीलीटर तथा 1 दर्जन =12 है, तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की टैली में हम कैसे Simple, और Compound Unit को बना सकते है तो इसे समझने के लिए पूरी पोस्ट को अंत तक पढ़े .


How to Create Units of Measurement in Tally 


Unit of Measurement बनाने के लिए आप सबसे पहले Tally Gateway Of > Inventory Info > Unit of Measurement > Create  करे जैसा नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है:


How to Create or Change Unit of Measurement of Stock Item in Tally in Hindi

1. Type : यह फ़ील्ड इकाइयों का प्रकार (Unit Type) दिखाएगा जैसे -

  • Simple
  • Compound.

A. Simple Unit- Nos, Pcs , इत्यादि हैं। 

B. Compound Unit दो Simple Unit का एक संयोजन है।

डिफ़ॉल्ट रूप से Tally.ERP 9,  Unit of Measurement बनाने के लिए Simple Unit को दिखाता है. 

आप इस Simple Unit फ़ील्ड पर क्लिक करके या SHIFT+TAB [कर्सर पिछले फ़ील्ड पर जाएगा] का उपयोग करके Compound Unit का चयन कर सकते हैं।

2. Symbol :- यह फील्ड Unit के Symbol को परिभाषित करने के लिए होती है, उदाहरण के लिए, No., Pcs, Kg । यह सभी प्रतीक डिस्प्ले और प्रिंटआउट में उपयोग किया जाता है।


How to Create or Change Unit of Measurement of Stock Item in Tally in Hindi


3. Formal Name – यह फील्ड Symbol का औपचारिक नाम (Formal Name) पूरा नाम निर्दिष्ट करें , उदाहरण के लिए, Number, Pisces, Kilogram । यह औपचारिक नाम विभिन्न कंपनियों के डेटा के समेकन के दौरान उपयोगी होता है, जहां प्रतीक समान हो सकते हैं लेकिन विभिन्न इकाइयों को सौंपे जाते हैं। उनका मिलान करने के लिए औपचारिक नाम का उपयोग किया जाएगा।


Tally Shortcut Keys in Hindi (टैली शार्टकट की)


4. Number of Decimal Places :-  इस फ़ील्ड में आप 0 से 4 तक की इकाइयों के लिए दशमलव स्थानों की संख्या निर्दिष्ट कर सकते हैं । यह फ़ील्ड भिन्नों में मापी गई इकाइयों के लिए उपयोगी है।

उदाहरण के लिए, किलोग्राम इकाई। 1.255 किग्रा, यहाँ 1 किग्रा के लिए है और अंश 255 चने के लिए है। इस इकाई के लिए आवश्यक दशमलव स्थानों की संख्या 3  है.

What is Financial Statement in Tally in Hindi

What is the Full form of Tally Erp 9 in Hindi


How to Create Compound Unit of Measurement in Tally 


कंपाउंड यूनिट क्या है [What is Compound Unit]

कंपाउंड का मतलब होता है मिश्रित अर्थात् मिलाना, जब आप दो यूनिट को एक साथ मिलाते है तो इसे कंपाउंड यूनिट कहा जाता है| उदहारण के लिए आप ग्राम को यदि किलोग्राम से मिलायेंगे तो यह एक कंपाउंड यूनिट होगी | जिसका नाम टैली में (Kg of 1000 Gram) होगा |

एक Compound Unit दो Simple Unit के बीच का संबंध है। इसलिए, एक कंपाउंड यूनिट बनाने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपने पहले ही दो सिंपल यूनिट बना ली हैं।

How to Print Company Logo in Tally Invoice in Hindi

How to Print Narration in Tally Erp 9 in Hindi


टैली में कंपाउंड यूनिट क्यों बनाते है?


टैली में कंपाउंड यूनिट को हम इसलिए बनाते है क्यूंकि किसी एक स्टॉक को एक यूनिट में खरीदा या बेचा नही जाता अर्थात यदि आप एक स्टॉक आइटम जैसे चीनी खरीदते है तो आप चीनी को खरीदते तो क्विंटल में परन्तु बेचते है किलो  में तो फिर यदि आप स्टॉक आइटम बनाते समय एक ही यूनिट देंगे तो आपको काफी ज्यादा दिक्कत होगी

अर्थात् चीनी (Sugar) की आपने यूनिट KG बनाई और आपके बिल में जो एंट्री है उसमे क्विंटल में खरीदा गया है तो पहले आपको क्विंटल को किलोग्राम में बदलना होगा फिर आप टैली में एंट्री कर पाएंगे | तो इसमे काफी ज्यादा समय लग जायेगा | इसलिए हम पहले ही कंपाउंड यूनिट बना देंगे जिससे आप स्टॉक आइटम खरीदते और बेचते समय आलग अलग दोनों यूनिट का उपयोग कर सके|

How to Enable Cheque Printing in Tally in Hindi (टैली में चेक की प्रिंटिंग कैसे की जाती है)

How to Enter Post Dated Cheque Entry in Tally in Hindi


टैली में कंपाउंड यूनिट कैसे बनाते है [How to Create Compound Unit]

टैली में कंपाउंड यूनिट बनाने के लिए नीचे दिए गये चरणों का पालन करें -

1.) सबसे पहले टैली में कम्पनी को बनाए.   

2.) अब गेटवे ऑफ़ टैली से Inventory Info में जाये और Unit of Measure में जाकर Create को सेलेक्ट करे

3.) इसके बाद पहले वो दो यूनिट बनाये जिन्हें आपस में मिलाना है जैसे यदि आप ग्राम को किलोग्राम में मिलाना चाहते है तो ग्राम और किलोग्राम की यूनिट बनाये जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है:- 


How to Create or Change Unit of Measurement of Stock Item in Tally in Hindi

How to Create or Change Unit of Measurement of Stock Item in Tally in Hindi


फिर कंपाउंड यूनिट बनाये इसी प्रकार से अगर कोई आइटम्स लीटर में है तो उसकी तो यूनिट बनाए लीटर और मिलीलीटर.

4. यहाँ पर हम कंपाउंड यूनिट को किलोग्राम और ग्राम के लिए बना रहे है इसलिए हम सबसे पहले K.G. और फिर Gm यूनिट बनायेंगे |

5) अब दो सिंपल यूनिट बनाने के बाद आप कंपाउंड यूनिट बनाये Type में Simple की जगह Compound सेलेक्ट करे फिर जो बड़ी यूनिट है उसका नाम दें जैसे Kg फिर ये बताये की Kg कितने Gram से मिलकर बनता है जैसे 1 किलोग्राम में 1000 ग्राम होता है |


How to Create or Change Unit of Measurement of Stock Item in Tally in Hindi

5.) इसके बाद इसे Save कर लें |

तो इस तरह आप कंपाउंड यूनिट बना पाएंगे यहाँ हमारी कंपाउंड यूनिट का नाम Kg Of 1000 Gm  है |

इसके बाद स्टॉक आइटम बनाएं 

Stock Item 

Name : Sugar

Under : General Items

Unit Kg of 1000 Gm (यहाँ वह यूनिट सेलेक्ट करें जो हमने अभी बनाई है )


How to Create or Change Unit of Measurement of Stock Item in Tally in Hindi


अब आप एकाउंटिंग वाउचर में जाये और यहाँ आप परचेस या सेल्स में एंट्री करते समय दोनों यूनिट का उपयोग कर सकते है |

जैसे स्टॉक आइटम लेने के बाद जब आप Quantity लिखे तब Kilogram या Gram में से कोई एक लिख दें जैसे Kg  या फिर Gram  इतना लिखने के बाद अपने आप ही यह Quantity को कन्वर्ट कर देगा |


How to Create or Change Unit of Measurement of Stock Item in Tally in Hindi

तो आप इस तरह बड़ी आसानी से एक ही स्टॉक की दो यूनिट बना कर उनका उपयोग टैली में कर सकते है |

5 Difference between Trade Discount and Cash Discount in Hindi

8 Important Benefits and Objective of Accounting (Tally) in Hindi

Difference between Accounts Only and Accounts with Inventory in Tally in Hindi

Difference between Tally Educational Mode and License Mode in Hindi

Difference between Tally Silver and Gold Edition in Hindi

अंत में

आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको टैली में Simple और Compound दोनों Unit बनाना आ गया होगा.


Also Read 

Golden Rules of Accounting with Example in Hindi

How to Activate Zero Value Entry in Tally in Hindi

How to Create Budget in Tally in Hindi (टैली में बजट कैसे बनाये)

How to Create POS Invoice in Tally in Hindi

How to Create Payroll in Tally Erp 9 in Hindi (टैली में पेरोल कैसे बनाए)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ