Latest Post

4/recent/ticker-posts

Difference Between Softcopy and Hardcopy [Soft copy और Hard copy मे क्या अंतर है]

अक्सर लोगो को इस बात का confusion होता है की Soft copy किसे कहते है तथा Hard copy किसे कहते है तो आज की इस पोस्ट मे आप जानेंगे की Soft copy और Hard copy किसे कहते है,  तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे तथा पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।

 

 

Difference Between Softcopy and Hardcopy

आपने Computer जानने वाले लोगो से अक्सर सुना होगा की हमे Computer मे किए जाने वाले काम की सॉफ्टकॉपी या हार्डकॉपी चाहिए। अधिकतर लोगो को इसमे Confusion होती है इसी Confusion को हम अपने आज के ब्लॉग मे दूर करने वाले है। 


Difference between Mangal Typing and kruti Dev Typing in Hindi

Hindi Typing Kruti Dev and Inscript (Mangal) Character Code Chart


Soft copy  

मान लीजिये अपने MS Word मे एक Letter टाइप किया है तथा उस letter का प्रिंट न निकाल कर उसे आपने किसी को Mail कर दिया अथवा Pen drive मे दे दिया तो इस प्रकार से भेजे गए कार्य की copy को Soft copy कहते है। 


Hard copy  

अब अगर आपने टाइप किए गए कार्य को Printer की help से print कर लिया तो इस print की गई Copy को हम Hard copy कहते है। 

 Increase Typing Speed in minimum time [कम समय में टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़े]

What is Keyboard in Hindi

अंत मे 

आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको Soft Copy और Hard Copy किसे कहते है समझ मे आ गया होगा। अगर इस पोस्ट से संबन्धित कोई प्रशन हो तो Comments कर पूछ सकते है। आपके सवालो का जवाब हमारी टीम जल्द ही देगी।

यह भी पढे 


DIFFERENCE BETWEEN BRANDED AND ASSEMBLED COMPUTER IN HINDI

What is Control Panel and its Uses?

Introduction of Windows and Its Components

Use of Function Keys in Keyboard in hindi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ