Latest Post

4/recent/ticker-posts

How to Create Hyperlink in Ms Word

आज की इस पोस्ट मे आप जानेंगे की MS Word मे Hyperlink option का क्या use है तथा इसकी Shortcut Key क्या है,  तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे तथा पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे। 

What is Hyperlink

Hyperlink Shortcut Key is “Ctrl+K”
Hyperlink option  के द्वारा हम आसानी से एक Page से दूसरे Page अथवा File पर जा सकते है।  अपने अक्सर देखा होगा कि आप Internet पर कोई लेख पढ़ रहे हों और अचानक से किसी भी शब्द या वाक्य पर Click करते ही एक अलग पेज खुल जाए जिसमे उसके बारे में पूरी जानकारी हो। इसी प्रकार के लिंक को Hyperlink कहते हैं।

Ms Word मे Hyperlink option Insert Tab के अंतर्गत होता है।

Ms word में Hyperlink के प्रयोग को हम कुछ Steps के माध्यम से समझते है:-

  • सबसे पहले आप कोई भी टेक्स्ट या इमेज को चुने जिससे आप हाइपरलिंक बनाना चाहते हैं। ये टेक्स्ट कोई एक शब्द भी हो सकता है या एक से ज्यादा भी।
  • Insert Tab को Select करें।
  • Links Group में जाएं और वहां पर दिख रहे ऑप्शन Hyperlink पर Click करें। या इसकी Shortcut Key Ctrl + K को press करे। 
Hyperlink in Ms Word

  • यहा से जिस भी File को Link करना है उसे select करे।
  • अब Ok Button पर Click जिसके बाद आपने जो भी टेक्स्ट को चुना है वो एक Hyperlink में तब्दील हो जाएगा। इस पर click करते ही आप दिए गए एड्रेस पर सीधा जम्प कर सकते हैं।

Remove Hyperlink

जिस भी Text या Image पर Hyperlink लगा हुआ है उस Text और Image पर Mouse को ले जाकर Right hand click करने पर कुछ option दिखाई देते है जिसमे से एक option Remove Hyperlink होता है जिस पर click करते ही Text या Image पर लगा हुआ Hyperlink हट जाता है।

इस प्रकार से हम MS Word मे किसी भी Text या Image पर Hyperlink को लगा तथा हटा सकते है।  


How to Use Watermarks in a Microsoft Word Document - New!

IMPORTANT MS WORD SHORTCUT

अंत मे

आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको MS Word मे Hyperlink option का क्या use है तथा इसकी Shortcut Key क्या है समझ मे आ गया होगा। अगर इस पोस्ट से संबन्धित कोई प्रशन हो तो Comments कर पूछ सकते है। आपके सवालो का जवाब हमारी टीम जल्द ही देगी।    

यह भी पढे 

Increase Typing Speed in minimum time [कम समय में टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़े]

Steps to Insert Header and Footer in Ms Word - New!

Steps to Print a Document in Ms Word, Print Settings in hindi - New!

What is Macros in Ms Word with Example and Shortcut Keys - New!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ