Latest Post

4/recent/ticker-posts

How to Use Watermarks in a Microsoft Word Document

आज की इस पोस्ट मे आप जानेंगे की MS Word मे Watermark option का क्या Use है,  तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे तथा पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे। 

What is Watermark

आपने अक्सर Notes, Certificates तथा Letter Pad के Background मे एक Transparent Logo अथवा Company Name देखा होगा इसी को हम Watermark कहते है। 

Watermark option in Ms word


अब जानते है की Ms Word मे हम Letter के Background मे इसे कैसे apply करे।

1.  Watermark Option Ms Word मे Page Layout Tab के अंतर्गत होता है। Letter type करने के पश्चात हम Watermark option पर क्लिक करते है। जैसा की नीचे चित्र मे दिखाया गया है।


Watermark Option in Ms Word

2. यहा से Custom Watermark option पर क्लिक कर

3इस box मे अगर Letter के background मे Image लगानी हो तो Picture  Watermark पर क्लिक कर Picture को Select करे जिसे Background मे लगाना हो।

Watermark option in Ms Word

4. अगर Letter के background मे Text लगाना हो तो Text Watermark को Select करे तथा Text मे वो text लिखे जिसे Page के Background मे लगाना हो और Text के Size तथा Color को भी यही से choose करे। 

5.  इस प्रकार से हम Page के background मे Logo तथा Text लगा सकते है ।



How to Remove Watermark 

   लगे हुए Watermark को  हटाने के लिए Watermark Box मे नीचे की ओर दिये Remove Watermark option पर click करने से Watermark हट जाता है।  



How to Protect Excel File with Password in 2007

How to Set Page Setup in Ms Word - New!


   अंत मे

आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको Ms Word मे Watermark option का पूरा Use समझ मे आ गया होगा। अगर इस पोस्ट से संबन्धित कोई प्रशन हो तो Comments कर पूछ सकते है। आपके सवालो का जवाब हमारी टीम जल्द ही देगी। 


यह भी पढे 

Find, Replace and Go To option use in Ms Word - New!

How To Create Mail Merge Using Word and Excel in Hindi

How to Check Spelling and Grammar Mistake in Ms Word 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ