Latest Post

4/recent/ticker-posts

How to Check Spelling and Grammar Mistake in Ms Word

आज की इस पोस्ट मे आप जानेंगे की MS Word मे Spelling and Grammar Option का क्या Use है, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे तथा पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।

 
Ms Word Spelling and Grammar Option

What is Spelling and Grammar 

Spelling and Grammar Shortcut Key is F7 
आपने अक्सर देखा होगा की MS Word मे कोई भी Paragraph अथवा Letter Type करते समय Type किए जाने Word के नीचे Red अथवा Green Lines Show करती है। जैसा की नीचे Paragraph मे दिखाया गया है :- 

Spelling and Grammar Option
 
क्या आप जानते है की यह Lines क्या Show करती है। अगर नहीं तो जानते है। Paragraph Type करते समय Red Lines तब आती है जब हमसे Spelling Mistake होती है या हमारे द्वारा Type किया गया Word Microsoft की Dictionary मे नहीं होता है तो उस Word के नीचे Red Lines Indicate करती है इसी प्रकार से Word के नीचे आने वाली Green Lines Grammar Mistake को show करती है। 

Spelling and Grammar option Ms Word मे Review Tab मे होता है।
 
Ms Word Spelling and Grammar Option

How to Solve Spelling and Grammar Mistake 

ऊपर अपने पढ़ा Red Lines और Green Lines का क्या मतलब है और अब समझते है की इन Lines को कैसे हटाए अथवा Spelling and Grammar Mistakes को कैसे सही करे। इसके लिए हम इसे दो तरीको से सही कर सकते है :- 

1- Mouse को उस Word पर ले जाए जहा पर Red अथवा Green Lines Indicate हो रही हो तथा Mouse का right hand button click करने पर उस Word से related suggest word show करेंगे और जो भी word आपको सही लगता है उस पर क्लिक करने पर Word से Red अथवा Green Lines हट जाएगी। 

2- Type किए गए पूरे Paragraph को Select कर Review Tab के Spelling and Grammar Option पर क्लिक कर अथवा F7 Shortcut key के द्वारा हम Paragraph मे indicates Red अथवा Green Lines (Spelling and Grammar) Mistakes को सही कर सकते है। जैसा की नीचे Paragraph मे दिखाया गया है :- 

Ms Word Spelling and Grammar Option

इस प्रकार से हम Paragraph मे Indicate Red अथवा Green Lines को हटा सकते है। 


अंत में -
आशा है की पूरी पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Ms Word मे Spelling and Grammar Option का Use समझ मे आ गया होगा । अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो Comments कर अवश्य बताए।

यह भी पढे

How To Create Mail Merge Using Word and Excel in Hindi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ