Latest Post

4/recent/ticker-posts

Find, Replace and Go To option use in Ms Word

आज की इस पोस्ट मे आप जानेंगे की MS Word मे Find, Replace and Go To option का क्या Use है, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे तथा पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे। 

What is Find, Replace and Go To Option

Find Shortcut key is “Ctrl+F” 

Replace Shortcut key is “Ctrl+H” 

 Go To Shortcut key is “Ctrl+G”

 Find का मतलब ढूँढना अथवा पाना तथा Replace का मतलब पहले से उपस्थित किसी word अथवा character के स्थान पर किसी अन्य word अथवा character को बदलना तथा Go To का मतलब जाना इस option के द्वारा हम File मे बने किसी भी Page, Line, Bookmark इत्यादि पर उसका नंबर डालकर आसानी से जा सकते है। 

Download Ms Office Notes in English

Find, Replace and Go To option Ms Word मे Home Tab के अंतर्गत Sub Option Editing मे होते है इन तीनों options का प्रयोग हम लंबे Data मे किसी Special Word को Find करने तथा Find किए हुए Word को किसी अन्य Word से Replace करने तथा Go To option किसी Page अथवा Line पर जाने के लिए करते है। तीनों के Example नीचे चित्र मे दिखाए गए है। 

Find Example 

 

Find, Replace and Go To option use in Ms Word


ऊपर आप चित्र मे देख सकते है की दिये गए Paragraph मे हमे device word को Find करना है इसलिए हमने Find box मे device word को type किया तथा Find Next option पर क्लिक करते ही पैराग्राफ मे जहा भी device word आया है वो Highlight हो गया। इस प्रकार से हम Paragraph मे type किसी भी Word को आसानी से Find कर सकते है।

                                         Replace Example 

 

Find, Replace and Go To option use in Ms Word


आप चित्र मे देख सकते है की दिये गए Paragraph मे हमे device word को Replace करना है components word से इसलिए हमने Find box मे device word को type किया तथा Replace with box मे components word को तथा Replace अथवा Replace All option पर क्लिक करते ही पैराग्राफ मे जहा भी device word आया है वो components word से Replace  हो गया। इस प्रकार से हम Paragraph मे type किसी भी Word को आसानी से किसी  भी अन्य word से Replace कर सकते है।

                                             Go To Example 

 

Find, Replace and Go To option use in Ms Word

ऊपर आप चित्र मे देख सकते है की दिये गए Paragraph मे हमे 3 Line पर जाना है  इसलिए हमने Go To box मे Enter Line number box मे  3 type किया तथा Go To option पर क्लिक करते ही Page मे जहा भी 3 Line आई है cursor वह जाकर रुक गया है इस प्रकार से हम File मे बने किसी भी Page, Line इत्यादि पर आसानी से जा सकते है।


How to Check Spelling and Grammar Mistake in Ms Word - New!

How to Password Protect Excel File-2019 [Excel File में Password कैसे लगाए]


अंत मे 

आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको Ms Word मे Find, Replace and Go To option का पूरा Use समझ मे आ गया होगा। अगर इस पोस्ट से संबन्धित कोई प्रशन हो तो Comments कर पूछ सकते है। आपके सवालो का जवाब हमारी टीम जल्द ही देगी।

यह भी पढे 

 How to Set Page Setup in Ms Word - New!

IMPORTANT MS WORD SHORTCUT

Steps to Print a Document in Ms Word, Print Settings in hindi - New!

 Example and Shortcut Keys - New!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ