Latest Post

4/recent/ticker-posts

What is Keyboard in Hindi


What is Keyboard [की बोर्ड क्या है ? ]

Keyboard एक Input Device है, Keyboard का मुख्य कार्य Text टाइप करने के लिए किया जाता है। Keyboard के माध्यम से ही Computer में कोई word या Number Type किया जा सकता है|

Computer में बहुत सारी Input Devices होती है पर सबसे अधिक प्रयोग की जाने वाली Input Device के रूप मे Keyboard होती है, Keyboard की सह्यता से जब Computer में Data Enter किया जाता है तो इसे Typing कहते है|

Keyboard के बिना Computer का प्रयोग नहीं किया जा सकता Computer में हम जिस Keyboard का प्रयोग करते है उसको Qwerty Keyboard कहते हैं|

की बोर्ड क्या है ?


कीबोर्ड का Full Form

K – Keys

E – Electronic

Y – Yet

B – Board

O – Operating

A – A To Z

R – Response

D – Directly


कीबोर्ड के प्रकार 

वायर कंप्यूटर कीबोर्ड  

इसे साधारण Keyboard भी कहा जाता है, इसे USB Cable के द्वारा Computer से जोड़ा जाता है, इस तरह के Keyboard को Wired Computer Keyboard कहा जाता है| 

इस कीबोर्ड को Computer से जोड़ने के लिए एक Cable होती है जिसे CPU से जोड़ा जाता है, Wired Computer Keyboard अन्य कीबोर्ड की तुलना मे सस्ते होते है इसलिए इनका प्रयोग अधिक किया जाता है| 

की बोर्ड क्या है ?

वायरलेस  कंप्यूटर कीबोर्ड 


Wireless Keyboard में Wire का प्रयोग नहीं होता है यह Bluetooth की तरह ही काम करते है, Wireless Keyboard Wired Keyboard की तुलना मे महंगे होते है, CPU से जोड़ने के लिए इनके साथ USB Receiver मिलता है। 

एर्गोनॉमिक कीबोर्ड 

यह Keyboard User को अन्य Keyboard की तुलना में इस्तेमाल करने में, Typing करने में आराम देता है, यह Keyboard ज्यादातर User की काम करने की गति को बढ़ा देता है, तथा Typing के दौरान होने वाले हाथ के दर्द को भी कम कर देता है। 

सॉफ्ट कीबोर्ड 

यह Keyboard रबर की एक पतली Sheet के साथ बनाया गया है और यह Soft And Flexible Keyboard किसी भी वस्तु पर Cover किया जा सकता है, Soft And Flexible Keyboard के गिरने पर इसके टूटने का भय नहीं होता है|

Hard Keyboard की तुलना में यह Keyboard ज्यादा आरामदायक होता है।

कीबोर्ड में कितनी कीस होती है? 

Normal कीबोर्ड में १०२ से १०४ तक कीस होती है तथा Multimedia कीबोर्ड में १०७ से १०९ तक कीस होती है. 

कीबोर्ड  में कितने प्रकार की कीस होती है ? 

कीबोर्ड में ४ प्रकार की कीस होती है :- 

Alphanumeric Keys - 

A -Z  तक अल्फान्यूमेरिक कीस कहलाती है. 

Punctuation Keys - 

comma , semicolon , brackets तथा parenthesis कीस पंक्चुएशन कीस कहलाती है. 

Special Keys 

जैसे - Control Keys , Arrow Keys,  Caps Lock Keys, Delete Keys, Alt Keys, Shift Keys etc 

Function Keys 

F1 to F12 फंक्शन कीस कहलाती है.


Keyboard के अविष्कारक का नाम ? 

Keyboard का अविष्कार, क्रिस्टोफर लैथम शोलेज (Christopher Latham Sholes) एक अमेरिकी scientist ने 1868 मे किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ