Latest Post

4/recent/ticker-posts

जाने भारत के 5 Google Boy कौन है, जिनका दिमाग कंप्यूटर से भी तेज है?

 

कई बच्चे समान्य बच्चों से भी तेज दिमाग वाले होते हैं और अपने भारत में भी ऐसी प्रतिभा वाले कई बच्चे सुर्खियों में आते रहते हैं जिनका दिमाग सुपर कंप्यूटर से भी ज्यादा तेज चलता है. जिसमे ले कोई पलक झपकते ही क्यूबिक अरेंज कर देता है तो कोई गणित के सवाल हल कर देता है. जानिए आज ऐसे ही पांच बच्चों के बारे में जिन्हें गूगल बॉयज के नाम से जाना जाता है.


Top 5 Indian Google Boys


Top 5 Indian Google Boys in Hindi


1. अंकुश राज : 

झारखंड के गिरीडीह जिले के रहने वाले करीब 2 साल के अंकुश राज को उनके आसपास के जिलों के लोग गूगल बॉय के नाम से पुकारते हैं. वह अपनी जनरल नॉलेज और अंग्रेजी के लिए फेमस हैं. अंकुश किसी भी सवाल का जवाब फटाफट दे देता है. 


2. कौटिल्य पंडित : 

हरियाणा के करनाल जिले के कोहंड गांव में जन्में कौटिल्य पंडित ने महज 6 साल की उम्र में अपनी नॉलेज से सबको हैरान कर दिया था. फोटोग्राफिक मेमोरी के मालिक कौटिल्य की नजर के सामने से अगर एक बार कुछ गुजर जाए तो उन्हें याद हो जाती है. एक रिपोर्ट्स के अनुसार उनका आईक्यू लेवल 130 के करीब है.


3. अंकित : 

महज सात साल के अंकित बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं. वह गणित इतिहास और विज्ञान जैसे विषयों के सवालों के जवाब पलक झपकते ही देते हैं.                                        


4.  दीपांशू : 

हिमाचल प्रदेश के रहने वाले दीपांशू भी फोटोग्राफिक मेमोरी के धनी हैं. इनके बारे में भी कहा जाता है कि इनका दिमाग इतना तेज है एक बार कुछ देख लें तो वह इनकी मेमोरी में हमेशा के लिए दर्ज हो जाती है.                                          


5. रिक्की : 

बिहार के खगड़िया सदर प्रखंड के माड़र उत्तरी गांव में जन्मा रिक्की कई कठिन सवालों के जवाब फटाफट दे देता है. उसे सभी देशों की राजधानी, भारत के सभी राज्यों की राजधानी तक के नाम याद हैं. इसके साथ ही प्रदेश में जिलों की संख्या और मुख्यमंत्रियों तक के नाम कंठस्त हैं.


Cheque को हिंदी में क्या कहा जाता हैं? अच्छे-अच्छे जवाब देने में हो गए फेल लेकिन आप जान ले?

क्या आप जानते है की मोबाइल (Mobile) को हिंदी में क्या बोलते है? अगर नहीं तो आज जान जाएँ?


अंत मे,

आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको भी अपने देश भारत पर गर्व महसूस हो रहा होगा जहा की माताओ ने ऐसे बच्चो को जना जिनहे देश ने ही नहीं पूरी दुनिया ने जाना और जो आज की तारीख मे गूगल बॉय्ज़ के नाम से पूरी दुनिया मे जाने जाते है।

इसे भी पढे

जाने फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के जीवन, और सफलता की पूरी कहानी।

Best Computer Courses List after 12th | जाने 12वी के बाद कौन से कम्प्युटर कोर्स हो सकते है आपके लिए फायदेमंद

जाने 10 सबसे कठिन सरकारी परीक्षा अगर इसमे सफल तो लाइफ हो गई सेटल |Top 10 Toughest Government Exams in India

क्या आपको पता है अपने भारत में कौन सी टॉप 10 आईटी कंपनियां है?

क्या आपको पता है? दुनिया में सबसे ज्यादा कौन से देश डिजिटल भुगतान का उपयोग करते हैं?

जाने की चेक पर रकम के बाद क्यों लिखा जाता है Only| Why written Only after the amount on the Cheque?

जाने क्या वजह है कीबोर्ड के बटन एक सीरीज में नहीं होते |Why keys on the keyboard are not in order


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ