Latest Post

4/recent/ticker-posts

How to Calculate Future Value of Monthly and Yearly Investment in Excel

Excel FV Function in Hindi


यदि आप अपना पैसा किसी लम्बी अवधि के लिए किसी बीमा योजना या म्यूच्यूअल फण्ड अथवा बैंक में FD या RD करा रहे है और आप यह जानना चाहते है की एक निश्चित समय के पश्चात आपको जमा की गई राशी का मय ब्याज कितना Return प्राप्त होगा तो यह कार्य आप आसानी से Excel के फाइनेंसियल फंक्शन FV (Future Value) की सहायता से आसानी से निकल सकते है, तो आज की इस पोस्ट में हम Excel के फाइनेंसियल फंक्शन FV का उपयोग जानेंगे तो इसके लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ियेगा तथा पोस्ट पसंद आने पर हमें कमेंट्स कर अवश्य बताए की यह पोस्ट आपको कैसी लगी.    


Use of Excel FV Function 


How to Calculate Future Value of Monthly and Yearly Investment in Excel


Excel के FV Function के द्वारा हम किसी निवेश के भविष्य के मूल्य की गणना आसानी से कर सकते है।

Syntax

= FV (rate, Nper, Pmt, [PV], [type])

 यह फ़ंक्शन निम्न तर्कों का उपयोग करता है:

Rate - यह अवधि के लिए ब्याज दर है।

Nper - भुगतान अवधि की कुल संख्या।

Pmt (वैकल्पिक) – यह एक ऑप्शनल तर्क है,यह प्रति अवधि भुगतान को निर्दिष्ट करता है। यदि हम इस तर्क को छोड़ देते हैं, तो हमें पीवी तर्क प्रदान करने की आवश्यकता है।

PV (वैकल्पिक) – इसके अंतर्गत हम वह वैल्यू/राशी लिखते है जो हम इन्वेस्टमेंट कर रहे है.

Type (वैकल्पिक) - यह परिभाषित करता है कि प्राप्त भुगतान की कैलकुलेशन उस तारीख से करना है जिस तारीख से आप इन्वेस्टमेंट कर रहे है या माह के अंत में. अगर आप चाहते है की इंटरेस्ट की कैलकुलेशन उस तारीख से की जाए जिस तारीख से आप पैसे को जमा कर रहे है तो type में आप 0 को लिखेंगे और अगर आप माह के अंत में ब्याज की कैलकुलेशन कर इन्वेस्टमेंट amount जानना चाहते है तो  1 type करेंगे.

आए अब FV Function का उपयोग हम कुछ उदाहरण की सहायता से जानते है:-


Calculate Future Value of Monthly and Yearly Investment in Excel

उदाहरण-1

मान लीजिये राम ने बैंक में एक 1000 रूपए की RD 24 माह के लिए 5% वार्षिक ब्याज की दर से कराई है और वह जानना चाहता है की 24 माह के पश्चात उसको कितना रुपया return प्राप्त होगा तो हम इसे आसानी से कैसे कैलकुलेट करेंगे सीखते है?

चूकी कैलकुलेशन मंथली होनी है इसलिए जो भी वार्षिक ब्याज है उसे हम 12 से भाग देंगे जैसे की नीचे देख सकते है.

=FV(5%/12,24,1000,1)


How to Calculate Future Value of Monthly and Yearly Investment in Excel

 

इस तरह से आप देख सकते है कि राम को 24 माह के बाद 1000 रुपये Monthly Deposit पर 5% Yearly जमा पर रुपया 18,650.81 मिलेगा.


उदाहरण-2

अब मान लेते है की राम ने एक LIC 15 वर्षो के लिए 8% वार्षिक ब्याज की दर से कराई है और उसकी वार्षिक प्रीमियम 12000 रुपया होती है और वह जानना चाहता है की 15 सालों के पश्चात उसको कितना रुपया return प्राप्त होगा तो हम इसे आसानी से कैसे कैलकुलेट करेंगे सीखते है?

चूकी कैलकुलेशन वार्षिक होनी है इसलिए जो भी वार्षिक ब्याज है उसे हम 12 से भाग न देकर सीधे ही कैलकुलेट करेंगे जैसे की नीचे देख सकते है.

=FV(8%,15,12000,1)

 

How to Calculate Future Value of Monthly and Yearly Investment in Excel

इस तरह से आप देख सकते है कि राम को 15 वर्षो के बाद 12000 रुपये Yearly Premium 8% Yearly जमा पर रुपया 3,25,822.19 मिलेगा.


 Calculate Bank Loan EMI Yearly, Quaterly, Monthly and Weekly Using Excel Formula PMT

Use of Paste Special and Go to Special in Excel

10 Differences and Similarities between Ms Word and Ms Excel in Hindi


अंत में

आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Excel में FV Function की सहायता से Monthly तथा Yearly Investment पर होने वाले Return को निकालना आ गया होगा अगर Excel से सम्बंधित कोई और सवाल हो तो कमेंट्स के माध्यम से पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम उसका जवाब आपको अपनी पोस्ट के माध्यम से अथवा Email के द्वारा देगी.  


15 Most Important Excel Shortcut Key and its Proper use in Worksheet

3 Simple Ways to Insert Degree (०) Symbol in Excel in Hindi - New!

6 Common Types of Excel Errors with Example in Hindi

How to Enter Large Number in Excel Cell in Hindi

How to Hide and Remove Zeros (0) Values in Excel

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ