Latest Post

4/recent/ticker-posts

3 Simple Ways to Insert Degree (०) Symbol in Excel in Hindi

कई बार Excel में कार्य करते समय हमें Degree (0) Symbol को नंबर में Add करने की आवश्यकता होती है जैसे 450, 900, 1800 आदि जिसे हम MS Word में तो आसानी से लगा सकते है परन्तु Excel में इसे आसानी से नहीं लगाया जा सकता है इसके लिए हमें कुछ Code की जरूरत होती है यह Code क्या है तथा वह कौन से  3 Simple Way है जिनके द्वारा हम Degree Symbol को Excel में किसी नंबर में Add कर सकते है, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े और साथ ही साथ कंप्यूटर में Excel को खोल कर प्रैक्टिकल भी करते चले ताकि आप अच्छे से जान सके, और समझ आने पर वेबसाइट में अपना ईमेल दर्ज कर हमारी सदस्यता को ग्रहण जरूर करे ताकि हमारी सभी पोस्ट की जानकारी आपको मिलती रहे.

 

3 Simple Ways to Insert Degree (०) Symbol in Excel in Hindi

Keyborad Shortcut का प्रयोग कर Degree Symbol Add करना  


Keyborad के द्वारा हम Degree Symbol को निम्न प्रकार से Add कर सकते है:-  


1. उस सेल को सेलेक्ट करें जिसमें आप डिग्री सिंबल को add करना चाहते हैं।


2. Excel में एडिटिंग मोड में आने के लिए F2 बटन को दबाएं।


3. इसके बाद कीबोर्ड शॉर्टकट - ALT + 0176  (आपको ALT कुंजी पकड़नी होगी और फिर अपने कीबोर्ड के संख्यात्मक कीपैड से 0176 दबाएं)। का उपयोग करें ।


3 Simple Ways to Insert Degree (०) Symbol in Excel in Hindi

आप देखेंगे की Degree Symbol अपने आप सिलेक्टेड सेल में बन गया.

 

CHAR Function के द्वारा


आप Excel में डिग्री सिंबल लगाने के लिए = CHAR (176) का उपयोग भी कर सकते हैं 

बस ऐसा करने के लिएआपको एक सेल में = CHAR (176) दर्ज कर एंटर बटन को प्रेस करना होगा और यह परिणाम के रूप में डिग्री सिंबल को वापस कर देगा।


3 Simple Ways to Insert Degree (०) Symbol in Excel in Hindi


आप इस फॉर्मूले का उपयोग अन्य टेक्स्ट स्ट्रिंग्स या फॉर्मूले के साथ डिग्री सिंबल को जोड़ने के लिए भी कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए, यदि आप किसी सेल में 45° लिखना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए सूत्र के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं

= 45 & CHAR(176)

इसी तरह, आप इसे एक सेल संदर्भ के साथ जोड़ सकते हैं।

उदाहरण के लिए, यदि सेल A1 का मान 45 है, तो आप Formula = A1 & CHAR(176) का उपयोग कर सकते हैं, और यह आपको परिणाम के रूप में 45 ° देगा।


3 Simple Ways to Insert Degree (०) Symbol in Excel in Hindi


 VBA के प्रयोग द्वारा 

यदि आपको एक सीमा में संख्याओं के लिए डिग्री सिंबल को जोड़ने की आवश्यकता होती है, तो इसके लिए आप एक साधारण VBA कोड का उपयोग कर सकते हैं।

जैसा कि नीचे दिखाया गया है:


Sub AddDegreeSymbol()
Dim MyCell As Range
For Each MyCell In Selection
MyCell.Value = MyCell.Value & "°"
Next MyCell
End Sub


उपरोक्त कोड को Copy करके Visual Basic Editor Window में Paste कर save कर दे इसके बाद आप उन सभी सेल्स को सेलेक्ट कर ले जिनमे डिग्री सिंबल को add करना है इसके बाद आपके Macro को Run करते ही  सिलेक्टेड सभी सेल में यह कोड Apply हो जाता है और सेल में संख्या के अंत में एक डिग्री का सिंबल जोड़ता है।


3 Simple Ways to Insert Degree (०) Symbol in Excel in Hindi


इस तरह से आप Excel में 3 Simple तरीको से Degree (0) Symbol को Add कर सकते है.  

 

How to Add Bullets in Excel

अब हम जान लेते है की Excel Cell में किसी Albhabet के आगे Bullets को कैसे Add करते है.

Add Bullets Using Keyboard Shortcut

अभी आपने उपर जाना की हम Excel में किसी नंबर पर Degree का Symbol कैसे Add करेंगे चलिए अब जान लेते है की किसी नंबर या Albhabet के आगे Bullets को कैसे Add करेंगे.

1. सबसे पहले उस सेल को सेलेक्ट करे जिसमे आपको बुलेट्स लगानी है.इसके बाद अपने कीबोर्ड में ALT key press को प्रेस करते हुए नंबर पैड से 7 or 9 नंबर को प्रेस करे. (7 और 9 दोनों में ही अलग-अलग Bullets) दी गई है अतः आप को जैसी Bullets लगानी हो वह नंबर प्रेस करे, और इसके बाद कीबोर्ड को छोड़ दे.


3 Simple Ways to Insert Degree (०) Symbol in Excel in Hindi


इस प्रकार से आप देखेंगे की उस सिलेक्टेड सेल में
Bullets लग गई. यह कार्य आप Excel में पहले से लिखे हुए      

 

CHAR फ़ंक्शन का प्रयोग कर Bullets Add करना

आप Excel में बुलेट लगाने के लिए CHAR फ़ंक्शन का उपयोग भी कर सकते हैं।

यदि आप Excel में = CHAR (149) दर्ज करते हैं, तो यह स्वचालित रूप से बुलेट में परिवर्तित हो जाता है।


3 Simple Ways to Insert Degree (०) Symbol in Excel in Hindi

 
यह Function तब उपयोगी हो सकता है जब आपके पास वस्तुओं की एक सूची हो और आप एक बार में सभी वस्तुओं में बुलेट जोड़ना चाहते हों। जैसा कि नीचे दिखाया गया है:

 

3 Simple Ways to Insert Degree (०) Symbol in Excel in Hindi

उपरोक्त उदाहरण में, A1: A4 में फलों की सूची में बुलेट पॉइंट जोड़े गए थे। यहाँ सेल B1 में प्रयुक्त सूत्र है:

= CHAR (149) & "" & A1

CHAR (149) बुलेट को सम्मिलित करता है & एक स्पेस कैरेक्टर सुनिश्चित करता है कि बुलेट के बाद और आइटम के नाम से पहले जगह होनी है।


Use of Paste Special and Go to Special in Excel

अन्त में

आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Excel में 3 तरीको से Degree Symbol को Add करना आ गया होगा, अगर Excel से सम्बंधित कोई और सवाल हो तो कमेंट्स के माध्यम से पूछ सकते है.


15 Most Important Excel Shortcut Key and its Proper use in Worksheet

Excel Array Formula Use with Transpose, Max, Min तथा If Function के साथ हिंदी में

Excel Flash Fill, Fill Handle और Series का Use

Excel Logical function if, and, or, not use in hindi

Who is the Father of MS Excel and its Components in Hindi

जाने Advance Filter का Excel में क्या Use है?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ