Latest Post

4/recent/ticker-posts

UP Anganwadi Vacancy 2021 Apply Online Full Process and Last Date in Hindi

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे उत्तर प्रदेश जनपद के अंतर्गत होने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि पदों के लिए भर्ती की पूरी प्रक्रिया के बारे में, तो इसके लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ियेगा तथा पोस्ट पसंद आने पर हमें कमेंट्स कर अवश्य बताए की यह पोस्ट आपको कैसी लगी.   


 UP Anganwadi Vacancy 2021 Apply Online Full Process and Last Date


UP Anganwadi Vacancy 2021 Apply Online Full Process and Last Date in Hindi


यूपी आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया लगभग 10 वर्षों के बाद राज्य में की जा रही है। यूपी सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर्स की भर्ती के लिए जिलेवार विज्ञापन जारी कर दिया है। यह पूरी भर्ती की प्रक्रिया 45 दिनों के अन्दर करने के निर्देश दिए गए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट -balvikasup.gov.in पर 16 अप्रैल 2021 को या उससे पहले यूपी आंगनवाड़ी 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं   आगरा, अंबेडकरनगर, अमेठी, फैजाबाद, फिरोजाबाद, हाथरस, मऊ और सहारनपुर जिलों के तहत तीन श्रेणियों में राज्य के विभिन्न जिलों को मिलकर कुल 50000 रिक्त पद भरे जाने निश्चित किये गए है । जिनका विवरण इस प्रकार से है :-


पदों की संख्या

उपरोक्त सभी पद महिला अभियार्थियो की लिए है.

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि को मिलकर पदों की संख्या – 50,000 है.


पद हेतु एजुकेशनल पात्रता

1. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उम्मीदवारों को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।

2. आंगनवाड़ी हेल्पर उम्मीदवारों को  भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 5 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।


ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथिया

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 27 मार्च 2021 से प्रारंभ होगी तथा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2021 तक है


आवेदन शुल्क

इसके लिए अभ्यर्थी को कोई शुल्क नहीं देना होगा.


आयु सीमा

इन सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु: 45 वर्ष रखी गई है.


चयन प्रक्रिया

चयन की प्रक्रिया मेरिट के अनुसार होगी।


ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

आवेदन की विधि: ऑनलाइन माध्यम से । आवेदिका द्वारा विभागीय वेबसाइट http://balvikasup.gov.in पर आन लाईन आवेदन किया जायेगा, इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नही किये जायेगें। विस्तृत दिशा निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध है।


UP Anganwadi Vacancy 2021 Apply Online Full Process and Last Date in Hindi


नौकरी का स्थान

उत्तर प्रदेश (यूपी)


How to Apply Abhyudaya Yojna Online Registration Form - 2021

UPPSC-2021 ARO POST O LEVEL EQUIVALENT DEGREE AND HINDI TYPING FONT 


अन्त में

आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको समझ में आ गया होगा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि पदों के लिए भर्ती की पूरी प्रक्रिया क्या है? अगर आप इसके लिए पात्रता रखते है तो जल्दी से इसे अप्लाई कर दे.


Online Test Series for All Govt Jobs in 2021

4 Differences between Krutidev and Mangal Remington Gail Typing in Hindi

5 Tips for increasing English Computer Typing Speed | टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के 5 बेहतरीन टिप्स

Shorthand (Steno) क्या होती है तथा Steno Hindi Typing Exam किस Font में लिया जाता है 

UPPSC-2021 ARO POST O LEVEL EQUIVALENT DEGREE AND HINDI TYPING FONT 

Why Mangal Font is Compulsory for Hindi Typing Test | हिंदी टाइपिंग टेस्ट के लिए मंगल फॉण्ट क्यों अनिवार्य है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ