Latest Post

4/recent/ticker-posts

5 Tips for increasing English Computer Typing Speed | टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के 5 बेहतरीन टिप्स

 टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के 5 बेहतरीन टिप्स 

आजकल हर सरकारी या प्राइवेट ऑफिस में लगभग सभी कार्य कंप्यूटर द्वारा किये जाते है इसलिए कंप्यूटर से सम्बंधित जॉब करने के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड हिंदी और इंग्लिश दोनों में होनी अनिवार्य है इसके लिए हम  टाइपिंग की प्रैक्टिस शुरू करते हैलेकिन कुछ लोग गलत ढंग से प्रैक्टिस करते है जिसकी वजह से उनकी स्पीड कभी भी नहीं बढती| तो आज की इस पोस्ट में मै आपको टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के ऐसे 5 टिप्स बताऊंगा जिससे आपकी स्पीड अवश्य बढ़ेगी|

5 Tips for increasing English Computer Typing Speed | टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के 5 बेहतरीन टिप्स


Tips -1

टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको की बोर्ड की पूरी जानकारी होनी चाहिए जिसके लिए आपकी उंगलिया keyboard में सेट होनी चाहिए इसके लिए आपकी सभी फिंगर keyboard के बीच वाली रो जिसे होम रो कहा जाता है पर इस प्रकार से होनी चाहिए की आपके लेफ्ट हैंड वाली लिटिल फिंगर – “A” पे रहेगी उसके बाद रिंग फिंगर “S” पे मिडिल फिंगर “D” पेऔर फर्स्ट फिंगर “F” पे रहेगी – और ठीक उसी तरह राइट हैंड के भी फिंगर्स आपको “J” , “K”, “L”, और “;”  पे रखनी होगीइस तरह आपको शुरू के कुछ दिन लगभग 2 से 4 दिन  होम रो की प्रैक्टिस करनी होगीइसके बाद दोनों हाथों की फर्स्ट फिंगर से ही आपको “G” और “H” को बारी-बारी स्पीड के साथ प्रेस करते हुए प्रैक्टिस करना है.

5 Tips for increasing English Computer Typing Speed | टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के 5 बेहतरीन टिप्स


Difference between Mangal Typing and kruti Dev Typing in Hindi

Tips - 2

2 से 4 दिनों के बाद जब आपकी होम रो की प्रैक्टिस ठीक से हो जाए तो इसके बाद आपको टॉप रो और बॉटम रो की भी प्रैक्टिस करनी होगी उसके लिए इस तरह से फिंगर को सेट करना होगा टॉप रो के लिए  लेफ्ट हैंड से सुरुआत करते है लिटिल फिंगर – “Q” पे रहेगी उसके बाद रिंग फिंगर “W” पे मिडिल फिंगर “E” पेऔर फर्स्ट फिंगर “R” पे रहेगी – और ठीक उसी तरह राइट हैंड के भी फिंगर्स आपको “U” , “I”, “O”, और “P”  पे रहेगी


इसी प्रकार से बॉटम रो के लिए लेफ्ट हैंड से शुरवात करते है लिटिल फिंगर – “Z” पे रहेगी उसके बाद रिंग फिंगर “X” पे मिडिल फिंगर “C” पेऔर फर्स्ट फिंगर “V” पे रहेगी –इसकी भी प्रैक्टिस लगभग 2 से 4 दिन ठीक से करनी है |

Difference Between Save and Save as in Hindi

Difference Between Softcopy and Hardcopy [Soft copy और Hard copy मे क्या अंतर है] 

Tips - 3

टाइपिंग करते समय आपको की-बोर्ड पे नहीं देखना है फिंगर सेट करने के बाद आप उसे स्लो में टाइप करेंगे तो भी चलेगा इस प्रकार से आप जो भी कीज़ टाइप कर रहे हो वो आपको अपने मन में भी बोलना है जिससे आपका मन केवल टाइपिंग की ही केन्द्रित रहे |

जाने Gmail Account को हमेशा के लिए Delete कैसे करे?

Tips - 4

टॉप रोहोम रो और बॉटम रो की प्रैक्टिस हो जाने के बाद आपको इस Sentence की प्रैक्टिस लगभग 2 पेज करनी चाहिए THE QUICK BROWN FOX JUMPS OVER THE LAZY DOG”  इस सेंटेंस की खास बात ये है की इसमें अंग्रेजी के से Z  तक के सारे अल्फाबेट आ जाते है.

5 Tips for increasing English Computer Typing Speed | टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के 5 बेहतरीन टिप्स

Hindi Typing Kruti Dev and Inscript (Mangal) Character Code Chart


Tips -5  

अंग्रेजी में हर सेंटेंस का पहला अल्फाबेट कैपिटल लैटर में होता है तो आपको इसे ध्यान में रखकर शिफ्ट के साथ हर एक अल्फाबेट को टाइप करके प्रैक्टिस करना चाहिए ध्यान रहे की जब आप लेफ्ट साइड के अल्फाबेट टाइप कर रहे हो तो राइट का शिफ्ट बटन लिटिल फिंगर से प्रेस कीजिये और राइट साइड के अल्फाबेट के लिए लेफ्ट का शिफ्ट बटन लिटिल फिंगर से प्रेस कीजिये |

कीबोर्ड में फिंगर सेट हो जाने के बाद आप अपनी टाइपिंग स्पीड को चेक करने के लिए TypingMaster Software को Download जरूर करे और नियमित उस पर अभ्यास करे. इस प्रकार से आपकी प्रतिदिन मेहनत से आपकी टाइपिंग स्पीड अवश्य ही बढ़ेगी और आप सफलता को प्राप्त करेंगे. 

Download TypingMaster Software 

 

अंत में

आशा है की पूरी पोस्ट को पढने के बाद समझ में आ गया होगा की Computer Typing Speed को जल्द से जल्द कैसे Increase करे अगर इससे सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट्स कर पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालो का जवाब आप को देगी.   


Also Read 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ