Latest Post

4/recent/ticker-posts

Facebook Account को Permanent Delete कैसे करते है?

 आज की इस पोस्ट मे आप जानेंगे की Facebook Account को Permanent Delete कैसे करते है, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे एवं पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।

Facebook Account को Delete कैसे करे ?


आज के समय में सभी Social Media का प्रयोग करते है जिसमे से एक है Facebook जो की आज सबसे ज्यादा Use होने वाला Social Media है. कई बार हम Facebook में एक से अधिक Account बना लेते हैलेकिन इनमे से हम केवल एक ही Facebook Account को Use करते है और हम चाहते है की बाकि के Facebook Account को हम Parmanent Delete कर दे तो इसके लिए मै आपको कुछ Steps बताऊंगा जिससे आप Facebook Account को आसानी से Delete कर सके .

Steps to Delete Permanent Facebook Account

1. सबसे पहले आप अपने Facebook Account को Log in करे .

Facebook Account को Permanent Delete कैसे करते है?


2. दाईं ओर  स्थित तीर के निशान पर क्लिक करे ।

3. इसके बाद सेटिंग्स और गोपनीयता option पर क्लिक करे. 

4. सेटिंग्स चुनें।

5. अपनी फेसबुक जानकारी का चयन करें  

6. Deactivation और Deletion option  पर क्लिक करें 

Facebook Account को Permanent Delete कैसे करते है?


7. स्थायी रूप (Permanent Account)  से खाता हटाएं का सिलेक्शन करें , फिर खाता हटाएं जारी रखें 

8. Delete Account Option पर क्लिक करें और अपना पासवर्ड डालें , फिर जारी रखें पर क्लिक करें.

Facebook Account को Permanent Delete कैसे करते है?


इस प्रकार से आप Facebook Account को Permanent रूप से Delete कर सकते है. ध्यान रखें कि आपकी जानकारी को फ़ेसबुक के सर्वर से डिलीट होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है.

Google Meet क्या है, यह कैसे काम करता है तथा इसे कैसे Download करे? - New!

अन्त में 

आशा है की आपको पूरी पोस्ट पढने के बाद Facebook Account को Permanent Delete कैसे करते है, समझ में आ गया होगा अगर इससे समबन्धित कोई सवाल हो तो Comment कर पूछ सकते है जल्दी ही हमारी टीम आपके सवाल का जवाब आपको देगी.  

यह भी पढ़े 

Website किसे कहते है तथा Static और Dynamic Webpage में क्या अंतर है ? - New!

Interesting Facts About Google?

Introduction of Internet, Types of Connection,Services and Communication on Internet

Proper use of Email and its Features

Search Engine क्या है तथा यह कैसे काम करता है ? - New!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ