Latest Post

4/recent/ticker-posts

Google Meet क्या है, यह कैसे काम करता है तथा इसे कैसे Download करे?

आज की इस पोस्ट मे आप जानेंगे की Google Meet क्या है, यह कैसे काम करता है तथा इसे कैसे Download करे, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे एवं पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।


Google Meet क्या है?

Google Meet क्या है, यह कैसे काम करता है तथा इसे कैसे Download करे?

Google Meet, Google की एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मुफ्त सेवा है। जिसमे Google पर खाता रखने वाला कोई भी व्यक्ति अधिकतम 100 लोगो के साथ ऑनलाइन बैठक कर सकता है जिसकी अधिकतम अवधि 1 घंटे तक हो सकती है.

Google Meet को मुख्य रूप से वीडियो मीटिंग करने के उद्देश्य से बनाया गया है।  Google Meet की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि इसमें आपको कोई सॉफ़्टवेयर स्थापित करने की आवश्यकता नहीं है। 

Google Meet को कैसे Download करे?

Google Meet को आप इसकी ऑफिसियल Website https://meet.google.com/ से Download कर सकते है?

Desktop पर Google Meet Call कैसे शुरू करे?

Desktop पर Google Meet Call शुरू करने के लिएगूगल मीट वेबसाइट पर जाएं  नई बैठक प्रारंभ करें पर क्लिक करें  यदि आप पहले से साइन इन नहीं हैं, तो आपको अपने Google खाते में लॉग इन करना पड़ेगा.

यदि आप अपने माइक्रोफ़ोन और वेब कैमरा दोनों को एक्सेस करना चाहते हैं, तो आपका ब्राउज़र यह पूछेगा कि आप इन दोनों को अनुमति दें   फिर शुरू करने के लिए अब सम्मिलित हों पर क्लिक करें 

एक विंडो दूसरों के साथ साझा करने के लिए एक लिंक के साथ पॉप-अप करेगी ताकि वे कॉल में शामिल हो सकें। आप नीचे-बाएँ में मीटिंग विवरण पर क्लिक करके किसी भी समय इसे फिर से ला सकते हैं 

मोबाइल या टैबलेट पर Google मीटिंग कॉल शुरू करने के लिए, Google Meet ऐप खोलें और नई मीटिंग टैप करें  एक पॉप-अप आपको मीटिंग आमंत्रण विवरण दिखाएगा इसे सीधे किसी अन्य को भेजने के लिए साझा करें ।

Google Meet क्या है, यह कैसे काम करता है तथा इसे कैसे Download करे?

Google Meet कॉल में कैसे शामिल हों?

Google Meet कॉल में शामिल होने के दो तरीके हैं:

1. Google Meet Invitation Link का उपयोग करें

सबसे पहले मीटिंग होस्ट से आपको आमंत्रण लिंक भेजने के लिए कहना है।यह Meet.google.com/ xxx-xxxx-xxx की तरह फ़ॉर्मेट किया जाएगा  डेस्कटॉप पर, लिंक पर क्लिक करें और आप स्वचालित रूप से बैठक में शामिल हो जाएंगे। यदि आपको पहले से साइन इन नहीं किया गया है, तो आपको अपने Google खाते में लॉग इन करना होगा ।

मोबाइल या टैबलेट पर, आपके पास Google Meet App Install होना चाहिए।

2. Google Meeting Code का उपयोग करें

दूसरा तरीका मीटिंग होस्ट से आपको मीटिंग कोड देने के लिए कहना है। आप मीटिंग में शामिल होने के लिए इसे दर्ज कर सकते हैं।

डेस्कटॉप परGoogle Meet वेबसाइट पर जाएं और Enter मीटिंग कोड फ़ील्ड में कोड इनपुट करें , फिर Join पर क्लिक करें 

अन्त में 

आशा है की आपको पूरी पोस्ट पढने के बाद Google Meet क्या है, यह कैसे काम करता है तथा इसे कैसे डाउनलोड करे, से समबन्धित बहुत सारी जानकारिया  मिल गई होगी.

यह भी पढ़े 

Interesting Facts About Google?

Introduction of Internet, Types of Connection,Services and Communication on Internet

Proper use of Email and its Features

Search Engine क्या है तथा यह कैसे काम करता है ? - New!

Website किसे कहते है तथा Static और Dynamic Webpage में क्या अंतर है ? - New!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ