Latest Post

4/recent/ticker-posts

O Level Computer Course Full Details in Hindi | जाने O Level Course की पूरी जानकारी हिंदी में.

 

आज की इस पोस्ट मे हम जानेंगे की O Level Computer Course क्या है? O Level Computer Course एक Diploma Course होता है, इस कंप्यूटर कोर्स में आपको कंप्यूटर की सभी बेसिक जानकारी दी जाती है | जिससे आपको कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान हो जाता है | यह डिप्लोमा कोर्स 1 वर्ष की अवधि का होता है| इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी पास होना अथवा कोई भी आईटीआई डिप्लोमा कोर्स होना अनिवार्य है|

O Level Computer Course में रजिस्ट्रेशन साल मे 2 बार होता है | यानि कि किसी वजह से आप एक बार रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाते, तो आप 6 महीने के बाद दुबारा रजिस्ट्रेशन करा सकते हो | यह कंप्यूटर कोर्स NIELIT – National Institute of Electronics & Information Technology ( राष्टीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सुचना प्रोधोगिकी संस्थान ) द्वारा कराया जाता है

आज हम आपको O Level Computer Course क्या है? और इस कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में बतायेंगे


What is O Level Computer (ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है?)


O Level Computer Course Full Details in Hindi


O Level Computer Course एक Diploma Course होता है, इस कंप्यूटर कोर्स में आपको कंप्यूटर की सभी बेसिक जानकारी दी जाती है | यह डिप्लोमा कोर्स 1 वर्ष की अवधि का होता है | इस कोर्स का रजिस्ट्रेशन साल मे 2 बार होता है  पहला जनवरी के महीने में और दूसरा जुलाई के महीने में यानि कि किसी वजह से आप एक बार रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाते है, तो आप 6 महीने के बाद दुबारा रजिस्ट्रेशन करा सकते हो |

इस कंप्यूटर कोर्स को NIELIT- National Institute of Electronics & Information Technology (राष्टीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सुचना प्रोधोगिकी संस्थान) द्वारा कराया जाता है | अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हो, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी पास करनी होगा या कोई आईटीआई डिप्लोमा कोर्स | इस कोर्स को करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है | जिसे O Level Computer Course सर्टिफिकेट कहाँ जाता है


Full Form of O Level Computer Course  


कई छात्रो का सवाल होता है, कि O Level Computer Course का पूरा नाम क्या है ? तो मै आपको बता दू O Level Computer Course का पूरा नाम Ordinary Level Computer Course होता है | इस कोर्स की मान्यता किसी यूनिवर्सिटी से किये गए Computer Science  डिप्लोमा के बराबर होती है | यह कोर्स 2 सेमेस्टर में होता है, और एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है, यानि कि आपके दोनों सेमेस्टर करने के लिए 1 वर्ष का समय लगता  है | इन दोनों सेमेस्टर के बाद उमीदवार को एक प्रोजेक्ट और एक प्रैक्टिकल भी देना होता है


O Level Computer Course के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? 


O Level Computer Course के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के चरण निम्नलिखित है:-


  • सबसे पहले आपको अपने Search Engine पर Student NIELIT की वेबसाइट को सर्च करना है | और वेबसाइट पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने इस वेबसाइट का होमपेज खुल जायेंगा, आपको वही साइड में थोड़ा-सा नीचे जाके Apply Online का ऑप्शन मिल जायेंगा | उस पर आपको क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएंगे, जिस पर सभी कोर्स की लिस्ट होंगी | आपको वहां O Level Computer Cource को चुनना है और उस पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने कुछ निर्देश आयेंगे, आप उन सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पद ले | फिर आपको I Agree to Proceed पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेंगा, जिस पर आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म होंगा
  • अब आपको अपने फॉर्म में पूछी जाने वाली सभी जानकारी को बिलकुल सहीं-सहीं भरना है, और मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना है
  • अब आपको अपने फॉर्म को पूरा दुबारा से चेक करके सबमिट करना है

 

O Level Computer Cource Registration Form में पूछी जाने वाली कुछ मुख्य जानकारी

अब आपको पता चल ही गया है, कि O Level Computer Course रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरा जाता है, अब में आपको बताता हूँ | कि आपसे इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में क्या-क्या जानकारी मांगी जाती है

  • आपका नाम क्या है 
  • आपके माता-पिता का नाम क्या है 
  • आपकी जन्मतिथि क्या है 
  • आपका लिंग क्या है
  • आपका वर्ग क्या है
  • आपका विवाह हो चूका है या नहीं
  • आपका कौन सा धर्म है
  • आपकी शैक्षिक योग्यता विवरण क्या है 
  • आपके कुछ जरूरी मुख्य दस्तावेज (Documents) 
  • आपका स्थाई पता 
  • आपका मोबाइल नंबर 

आदि कई सारी जानकारी आपसे इस फॉर्म को भरते समय मांगी जाती है


O Level Computer Course Fees


O Level Computer Course वैसे आप किसी भी संस्थान से भी कर सकते हो, और आप ऑनलाइन भी इस कोर्स को कर सकते हो | अगर आप इस कोर्स को किसी संस्थान से करते हो, तो आपको संस्थान में इस कोर्स की फीस कम से कम 15-20 हज़ार रुपये देनी होंगी | इसके अलावा आप हमारे संस्थान Excellent Computer Education से करते है तो इस कोर्स की पूरी फी 20,000/- रुपया देनी होगी।  

लेकिन अगर आप इस कोर्स को (Direct Candidate) के रूप मे करते है,  तो आपको इस कोर्स की कम से कम आधी फीस देनी होंगी | यानि की 7-10 हज़ार रुपये |


O Level Computer Course Syllabus   


O Level Computer Course Full Details in Hindi


First Semester ( प्रथम सेमेस्टर ) –

  • M1-R4- IT Tools and Business Systems
  • M2-R4- Internet Technology and Web Design 

Second Semester ( द्वितीय सेमेस्टर ) –

  • M3-R4- Programming and Problem Solving Through Python Language
  • M4.1-R4- Internet of Things and its Applications

Practical and Project –

  • PR-1- Practical Based on The Theory Papers of The Syllabus 
  • PJ- Project Work


Exam Pattern of O Level Computer Course


O Level Computer Course की परीक्षा मे इस वर्ष 2023 मे कुछ बदलाव किए गए है जिसे समझने के लिए आप हमारी पुरानी पोस्ट – “O” Level Exam Pattern – 2023 को पढे।   


Benefits of O Level Computer Course 


अब तक की पोस्ट पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे की O Level Computer Course कितना अच्छा और बढ़िया है  और इस कोर्स से आप कितनी आसानी से अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो | क्योकि जब आप जब भी कही नौकरी के लिए जाते हो, तो वहां आपसे पूछा जाता है, कि आपको कंप्यूटर का ज्ञान है अथवा नहीं

अगर आपके पास वहां O Level Computer Course का सर्टिफिकेट होंगा | तो आपको आसानी से अच्छी जॉब मिल जायेंगी | यह कोर्स को करने के आपको बहुत फायदे है, आइये जानते है की इस कोर्स को करने के कुछ मुख्य फायदे क्या है

  • अगर आप किसी सरकारी जॉब की तैयारी कर रहे हो, तो वहां आपसे कंप्यूटर डिप्लोमा माँगा जा सकता है | क्योकि आजकल कंप्यूटर सभी क्षेत्र में है | और सभी व्यक्तियों को कप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है | वहां आपके काम आपका O Level Computer Course का सर्टिफिकेट आयेंगा
  • अगर आप किसी भी ऐसे क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हो, जहाँ कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है | तो आपको वहां जॉब के लिए अप्लाई करते समय O Level Computer Course के सर्टिफिकेट की आवश्यकता होंगी
  • अगर कोई डिप्लोमा या एडवांस्ड डिप्लोमा की वैकेन्सी निकलती है, तो वहां पर भी O Level Computer Course  डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकता है |
  • समीक्षा अधिकारी आदि अधिकारी रैंक की जॉब मे कम्प्युटर मे O Level का सर्टिफिकेट मांगा जाता है।  

 

O Level Computer Course के बाद आप कौन-कौन सी जॉब के लिए आवेदन कर सकते है?

O Level Computer Course करने के बाद आप कंप्यूटर फील्ड में आसानी से अपने करियर का निर्माण कर सकते हो | आप उन नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हो, जिनके लिए कोई कंप्यूटर डिप्लोमा होना आवश्यक है | आइये में आपको कुछ जॉब के नाम बताता हूँ, जिन्हे आप O Level Computer Course करने के बाद कर सकते हो

  • कंप्यूटर ऑपरेटर 
  • प्रोग्रामर असिस्टेंट 
  • वेब डिज़ाइनर 
  • जूनियर प्रोग्रामर 
  • आईटी लैब असिस्टेंट 
  • शिक्षण सहायक 
  • कार्यक्रम सहायक 

 

यह कुछ जॉब है, जिन्हे आप O Level Computer Course करने के बाद कर सकते हो, और भी कई सारी ऐसी जॉब है, जो आप O Level Computer Course को करके आसानी से कर सकते हो


 NIELIT O Level New Exam Pattern 2023 |जाने क्या है O Level New Exam Syllabus?


CCC कोर्स क्यों अनिवार्य है ?


अंत मे,

आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको O Level Computer Course से संबन्धित सभी बातों का ज्ञान हो गया होगा।  

इसे भी पढे

 

 UPPSC-2021 ARO POST O LEVEL EQUIVALENT DEGREE AND HINDI TYPING FONT

How to Verify CCC Certificate Digital Signature Online in Hindi

Learn Graphics Designing Course in Lucknow-Excellent Computer Education

PGDCA COURSE IN HINDI SYLLABUS | जाने PGDCA Course करने के फ़ायदे क्या है? 

Best Computer Courses List after 12th | जाने 12वी के बाद कौन से कम्प्युटर कोर्स हो सकते है आपके लिए फायदेमंद

TOP 10 HIGHEST PAYING JOBS IN INDIA | जाने भारत की सबसे अधिक सैलरी वाली 10 नौकरिया कौन सी है?

जाने 10 सबसे कठिन सरकारी परीक्षा अगर इसमे सफल तो लाइफ हो गई सेटल |Top 10 Toughest Government Exams in India


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ