Latest Post

4/recent/ticker-posts

CCC कोर्स क्यों अनिवार्य है ?

CCC कोर्स की अनिवार्यता  

वर्तमान समय कम्प्युटर का है तथा सभी सरकारी नौकरियों मे कम्प्युटर का ज्ञान होना अति आवश्यक है इसी को देखते हुआ सरकारी नौकरी मे Official कार्य के लिए कम्प्युटर का बेसिक ज्ञान होना अति आवश्यक है तथा सीसीसी कोर्स Government की स्वायत संस्था NIELIT द्वारा संचालित किया जाता है। जिसमे Govt द्वारा candidates की Basic Computer ज्ञान की Online Exam लिया जाता है तथा सफल हुए Candidates को NIELIT संस्था द्वारा Online Certificate प्रदान किया जाता है ? इसे और ठीक से समझने के लिए इस पोस्ट को पूरी पढे।


CCC कोर्स क्यों अनिवार्य है ?


NIELIT संस्था क्या है ? 

इसका Full Form National Institute of Electronics and Information Technology है। इस संस्था का गठन 1994 मे किया गया था पहले इसका नाम DOEACC सोसाइटी था। 

CCC Course क्या है? 

Course On Computer Concept (CCC)  एक basic कंप्यूटर Certificate कोर्स है इस कोर्स का उददेश कम्प्युटर साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत आम आदमी को Computer  का Basic ज्ञान करना है. 

Duration of Course [CCC] 

सीसीसी कोर्स 80 घंटे का है जिसमें थ्योरी के 25 घंटे, ट्यूटोरियल के 5 घंटे और प्रैक्टिकल के 50 घंटे शामिल हैं। 

CCC Exam पैटर्न क्या है ?

CCC की परीक्षा NIELIT द्वारा हर माह ऑनलाइन संचालित की जाती है। 
CCC Exam मे 100 Objective Type Questions आते है। जिसमे किसी भी प्रकार की कोई माइनस मर्किंग नहीं होती है। 
CCC परीक्षा की अवधि- 90 मिनट। (1-30 घंटा) होती है। 
CCC परीक्षा पास होने के लिए 100 मे से 50 नंबर होना आवश्यक है। 

CCC कोर्स का सिलेबस क्या है ? 

CCC Course Syllabus मे कुल 9 अध्याय शामिल हैं। जिसमे कंप्यूटर का परिचय, GUI आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय, लिब्रे ऑफिस, वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट, इंटरनेट का परिचय, WWW और वेब ब्राउज़र, संचार और सहयोग, प्रस्तुति के अनुप्रयोग और डिजिटल वित्तीय सेवाओं के अनुप्रयोग। 

CCC कोर्स की योग्यता क्या है ?

CCC कोर्स आवेदन फॉर्म भरने के लिए कोई न्यूनतम या अधिकतम आवश्यकताएं नहीं हैं। CCC कोर्स दो तरीको से किया जा सकता है। 
  1. Computer Institute 
  2. Direct Candidate 
दोनों तरीको के लिए पात्रता निम्नानुसार हैं- 
CCC Course NIELIT द्वारा मान्यता प्राप्त Computer Institute द्वारा रेगुलर क्लास के माध्यम से किया जा सकता है - ऐसे उम्मीदवारों को CCC Form Fill करने तथा CCC Exam कराने की सारी ज़िम्मेदारी स्वयं Computer Institute की होती है। 

CCC Direct Candidate को CCC Exam Form Fill करने के लिए स्वयं NIELIT की Official Site पर जाकर Exam Form Fill करना होता है। इसमे Form Fill करने की समस्त ज़िम्मेदारी स्वयं आवेदक की होती है। 

NIELIT CCC  Exam Form कैसे भरे ? 

CCC ऑनलाइन परीक्षा Form (OEAF) NIELIT के पोर्टल पर उपलब्ध कराए जाते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवारों को सभी आवश्यक चीजों के साथ तैयार होना चाहिए। 

CCC आवेदन की पूर्व-आवश्यकताओं पर एक नज़र डालें- 
  1. आवेदक के पास एक निजी मोबाइल नंबर होना चाहिए ताकि वह / वह आवेदन पत्र को मान्य कर सके और भविष्य में NIELIT से सभी सूचनाएं प्राप्त कर सके। 
  2. सत्यापन और भविष्य के पत्राचार के लिए आवेदकों के पास एक व्यक्तिगत ईमेल आईडी होना चाहिए। पूरे प्रमाणपत्र कार्यक्रम के दौरान ईमेल आईडी सक्रिय होना आवश्यक है। 
  3. निर्धारित प्रारूप में एक स्कैन किया हुआ पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और लेफ्ट थम्ब इम्प्रेशन होना चाहिए। 

CCC Exam Form भरने के लिए आवेदक नीचे दी गई प्रक्रिया से मदद ले सकते हैं। 

1. आधिकारिक NIELIT Website https://student.nielit.gov.in/ पर जाएं। 

2. पोर्टल https://student.nielit.gov.in/ के होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें 
CCC कोर्स क्यों अनिवार्य है ?

CCC Exam का आवेदन शुल्क क्या है ?

सभी उम्मीदवारों के लिए CCC परीक्षा और प्रमाणन शुल्क 590 रुपये है। 
CCC Exam शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (क्रेडिट / डेबिट / नेट बैंकिंग) मोड या सीएससी एसपीवी या एनईएफटी के माध्यम से किया जा सकता है। 

CCC परीक्षा के एडमिट कार्ड कैसे Download करे ?

उम्मीदवारों को CCC परीक्षा शुरू होने से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से और केवल उन उम्मीदवारों को जारी करेगा जिन्होंने सफलतापूर्वक पंजीकरण किया है। 

एडमिट कार्ड उम्मीदवारों को डाउनलोड करने के लिए- 
  1. NIELIT की Website https://student.nielit.gov.in/ “डाउनलोड एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें। 
  2. पाठ्यक्रम का चयन करें अर्थात CCC । 
  3. आवेदन संख्या, Date of Birth और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें। 
  4. एडमिट कार्ड दिखाई देता है, वे उसका प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं और ले सकते हैं। 

एडमिट कार्ड के साथ, उम्मीदवारों को निम्नलिखित फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक को परीक्षा केंद्र पर ले जाना आवश्यक है- आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर आईडी / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / सरकार से आई कार्ड आईडी कार्ड जारी / बैंक पासबुक। / आईडी कार्ड राजपत्रित अधिकारी / तहसील या क्रेडिट कार्ड जारी किया गया। 
CCC कोर्स क्यों अनिवार्य है ?


सीसीसी Result  कैसे चेक करे ?

CCC का Result परीक्षा परीक्षा होने के लगभग 30 दिनों के भीतर घोषित किया जाता है। उम्मीदवार अपना परिणाम NIELIT के पोर्टल https://student.nielit.gov.in/पर देख सकते हैं। CCC प्रमाणपत्र के परिणाम को ग्रेड के रूप में प्रेषित किया जाता है। 

CCC सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें? 

CCC Certificate Exam पास होने के लगभग 3 माह के बाद NIELIT की Official Website Http://nielit.gov.in/certificate/ पर Digital Signature के साथ अपलोड कर दी जाती है जिसे Candidate कुछ Steps को Follow कर Download कर सकता है जो इस प्रकार है - 
  1. Http://nielit.gov.in/certificate/ पर जाएं । 
  2. पहले प्रमाणपत्र विवरण सत्यापित करें। 
  3. उम्मीदवारों को सभी आवश्यक विवरणों को भरना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा। 
  4. अब उन्हें उनके फोन पर एक एसएमएस या ईमेल के जरिए NIELIT द्वारा Verification Code भेजा जाता है जिस कोड को Certificate Download करते समय सत्यापित करना होता है। 
  5. CCC Certificate Adobe Reader या Internet Explorer ब्राउज़र का उपयोग करके ही डाउनलोड किए जाते है। 
  6. भविष्य के लिए CCC ई-प्रमाण पत्र की पीडीएफ अपने Email मे सुरक्षित अवश्य रखें। क्योकि CCC Certificate NIELIT की वैबसाइट से आधिकारिक तरीके से 3 बार ही Download की जा सकती है। 

सीसीसी से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

CCC का Full Form ? 

Course On Computer Concept 

क्या CCC Course के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा है? 

नहीं, इस Course के लिए कोई न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा नहीं है। 

CCC Exam Application के लिए कौन- कौन से दस्तावेज जमा करने होंगे? 

CCC Exam Application के साथ कोई भी दस्तावेज़ जमा नहीं किया जाता है । 

क्या CCC Exam Application Form की हार्ड कॉपी जमा करने की कोई आवश्यकता है? 

नहीं, NIELIT केंद्रों या किसी अन्य स्थान पर आवेदन पत्र या किसी अन्य दस्तावेज को जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं है। 

मुझे इस बात की पुष्टि कैसे हो कि मेरा आवेदन फॉर्म प्रसंस्करण के अधीन है या संसाधित किया गया है? 

आवेदक NEILIT छात्र पोर्टल पर अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं 

क्या मैं एक परीक्षा चक्र में एक से अधिक परीक्षा फॉर्म जमा कर सकता हूं? 

नहीं । 

यदि एडमिट कार्ड के विवरण में कोई गलती है तो क्या होगा? 

एडमिट कार्ड का विवरण आवेदन पत्र में उम्मीदवारों द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। इसलिए, सुधार के संबंध में किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। 

यदि मैं CCC परीक्षा पास नहीं कर पाता, तो मैं फिर से CCC Exam Form भर सकता हूं? क्या आवेदन भरने की कोई सीमा है? 

हां, आप दूसरे परीक्षा चक्र में फिर से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की कोई सीमा नहीं है। 

यदि मैं CCC परीक्षा उत्तीर्ण करता हूं, तो CCC प्रमाणपत्र कौन जारी करेगा? 

सफल अभ्यर्थियों को CCC प्रमाणपत्र NIELIT द्वारा जारी किया जाएगा। 

क्या विलंब शुल्क के साथ सीसीसी परीक्षा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का कोई प्रावधान है? 

नहीं इस प्रकार का कोई प्रावधान नहीं है। 

आशा है कि आपको NIELIT CCC Course तथा Exam के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल गई होगी। यदि आपके पास CCC पाठ्यक्रमों के संबंध में कोई और प्रश्न हैं, तो आप हमे Comment कर सकते है ।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Please Submit Own Valuable Comments For This Post