Latest Post

4/recent/ticker-posts

Difference Between Wordpad and Microsoft Word in Hindi

 

Wordpad और Microsoft Word मे क्या अंतर है? 


आप जब कम्प्युटर सीखने जाते हो तो आपको सबसे पहले बेसिक Wordpad पर सिखाया जाता है उसके बाद जब आप Wordpad को समझ जाते हो तो आपको MS Word सिखाया जाता है तो कई बार आपके मन मे यह सवाल आता है की दोनों का काम तो समान है दोनों मे ही हम Letter को टाइप कर सकते है उसका प्रिंट निकाल सकते है फिर Wordpad और Microsoft Word को  अलग-अलग क्यो सिखाया जाता है या यू कहे की आपके मन मे यह सवाल होता है की Wordpad और Microsoft Word मे क्या अंतर है? 

तो आज की पोस्ट मे मै इसी अंतर को बताने वाला हू जिसे ध्यान से समझिएगा क्योकि कई बार यह प्रश्न इंटरव्यू मे भी पूछा जाता है?


What is Difference Between Wordpad and Microsoft Word


Difference Between Wordpad and Microsoft Word


वर्डपैड एक वर्ड प्रोसेसर के लिए एक संक्षिप्त शब्द है, यह सबसे सरल वर्ड प्रोसेसर में से एक है जो विंडोज़ के सभी संस्करणों के साथ आता है। यह उपयोग के लिए निःशुल्क है और इसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा बनाया गया है।

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने वर्ड प्रोसेसिंग के उद्देश्य से ही बनाया है। यह विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे- विंडोज, मैक, एंड्रॉइड आदि को सपोर्ट करता है। यह एक पेड सॉफ्टवेयर है लेकिन इसका ट्रायल एक निश्चित समय अवधि के लिए उपयोग करने के लिए मुफ्त में भी उपलब्ध है।


Difference Between Wordpad and Microsoft Word


Microsoft Word

Wordpad


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एक वर्ड-प्रोसेसिंग कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है जिसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा निर्मित किया गया है।

वर्डपैड भी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा ही निर्मित किया गया एक साधारण वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर/टेक्स्ट एडिटर है। 

यह एक Paid सॉफ़्टवेयर है।

यह एक Free सॉफ्टवेयर है जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही आता है।

यह एमएस ऑफिस पैकेज के साथ आता है।

यह एमएस ऑफिस का हिस्सा नहीं है।

इसमें स्पेलिंग और ग्रामर जाँच करने जैसी सुविधाएँ हैं।

इसमें स्पेलिंग जाँच और ग्रामर जाँच करने की सुविधाओं का अभाव है।

यह फाइलों को .docx फॉर्मेट में सेव कर सकता है।                        

इसमें .docx फाइल सेविंग ऑप्शन नहीं है।

इसमें टेक्स्ट के लिए कई फॉर्मेटिंग विकल्प हैं।

इसमें टेक्स्ट के लिए फॉर्मेटिंग करने की सुविधाएँ ज्यादा उपलब्ध नहीं हैं।

इसमे फ़ाइल डिफ़ॉल्ट रूप से .doc Extension के साथ Save होती है

इसमे फ़ाइल डिफ़ॉल्ट रूप से .rtf Extension के साथ Save होती है


Word-How to Merge Two or More Word Documents in a Single File in Hindi

अंत मे,

आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको Wordpad और Microsoft Word के बीच अंतर समझ मे आ गया होगा।  

इसे भी पढे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ