What is UPSSSC PET, Eligibility, Syllabus and how to apply Online Registration-2021

UPSSSC PET-2021 क्या है | PET Eligibility (योग्यता) | PET Syllabus | PET Registration-2021 


आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की हाल ही में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निकाली गई UPSSSC PET Exam –2021 क्या है? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और इसका ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरा जाए, इस परीक्षा से भविष्य में क्या फायदा होगा आदि बहुत से सवाल, तो सब कुछ जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े.



UPSSSC PET क्या है?


What is UPSSSC PET, Eligibility, Syllabus and how to apply Online Registration-2021


UPSSSC PET - की परीक्षा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यूपीएसएसएससी (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाएगी। क्योकि यूपीएसएसएससी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी संस्थानों में समूह के पदो पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन किया जाता है| यह परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है,  इस परीक्षा को वर्ष में 2 बार लिखित माध्यम से आयोजित कराये जाने का नियम प्रस्तावित किया गया है इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश की लाखों छात्र /छात्राए भाग लेते है, इसलिए इस परीक्षा में कम्पटीशन भी बहुत अधिक होता है |


Also read -  PET Eaxm-2021 Notification 


Full Form of UPSSSC and PET


UPSSSC का Full form “Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission" है तथा PET का Full form "Preliminary Eligibility Test” होता है | इसका हिंदी में उच्चारण उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन" तथा (PET) "प्रिलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्टहोता है | हिंदी में UPSSCPET का अर्थ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारंभिक पात्रता परीक्षा होता है|

इसके पहले उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की किसी भी परीक्षा में छात्र के असफल हो जाने पर उसे आयोग की अन्य परीक्षा में आवेदन हेतु अपनी पूरी जानकारी और उसका ब्योरा देना होता था। 

लेकिन अब नये नियम के तहत  एक बार रजिस्ट्रेशन के बाद छात्र को अब किसी भी ब्यौरा की जानकारी अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी

आयोग द्वारा प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (Preliminary Eligibility Test) अब वर्ष में दो बार कराने का प्रावधान बनाया गया है | हालांकि, कि इस नियम में अभ्यर्थी को सिर्फ एक बार ही परीक्षा देनी होगी, लेकिन अगर वह अपने मार्क्स (Score) को सुधारना चाहता है तो इस हेतु दोबारा परीक्षा में बैठ सकता है। 

इसके लिए किसी भी अधिकतम सीमा का नियम नहीं है तथा परीक्षा होने के पश्चात प्राप्त स्कोर कार्ड (Score Card) केवल की मान्यता केवल तीन वर्षों तक रहेगी, उसके बाद अभ्यार्थी को दोबारा PET की परीक्षा देनी होगी|


PET परीक्षा योजना


PET परीक्षा का आयोजन दो बार किया जायेगा जिसे प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में बाटा जाएगा| प्रथम चरण में 100 सवालो का क्वेश्चन पेपर आएगा जिसके लिए अभ्यार्थी को 120 मिनट का समय मिलेगा

साथ ही इस परीक्षा में आपको नेगेटिव मार्किंग का भी सामना करना पड़ेगा| 1 गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटा जाएगा|

 

PET Exam-2021 Syllabus


PET परीक्षा पूर्ण रूप से इंटर के स्तर पर होगी और इसमें पूछे जाने वाले लगभग सारे सवाल 12वी कक्षा के स्तर के होंगे. 

साथ ही इस परीक्षा के सिलेबस के रूप में, सामान्य हिंदी एवं अपठित गद्यांश आधारित प्रश्न, प्रारंभिक गणित, तार्किक योग्यता, आंकड़े और ग्राफ के विश्लेषण से सम्बंधित सवाल पूछे जायेगे.


 Also read - PET Eaxm-2021 Notification 


 PET से सम्बंधित विषय

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) में अभ्यर्थी का सामान्य ज्ञान (General Knowledge), हिंदी (Hindi), तार्किक क्षमता (Reasoning Ability) और हाईस्कूल स्तर के सामान्य गणित (Math) के विषयों को रखा गया है

इसके बाद अगले स्तर की मुख्य परीक्षा (Mains Exam), कौशल परीक्षा (Skill Test), शारीरिक परीक्षा (Physical Test) हेतु शार्टलिस्ट किया जाता है

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा (Mains Exam) भी देना होगा।


UPSSSC PET Online Registration-2021


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ ने उत्तर प्रदेश प्रीलिम्स परीक्षा- 2021 के तहत ग्रुप C के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 


UPSSSC PET -2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 25 मई 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 21 मई 2021

नोट -  PET परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जाएगी


PET परीक्षा हेतु उम्र और योग्यता 


प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिए और एक जुलाई, 2021 को उनकी अधिकतम उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

अधिसूचना के अनुसार, आरक्षित वर्गों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 

 

PET परीक्षा आवेदन शुल्क 


इस परीक्षा हेतु सामान्य / ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को 185 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी / एसटी के उम्मीदवारों को 95 रुपये का शुल्क देना होगा। 25 रुपये पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए लागू है। 

  

PET 2021 के लिए ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन 


What is UPSSSC PET, Eligibility, Syllabus and how to apply Online Registration-2021


1. यूपीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

2. नोटिस बोर्ड सेक्शन में विज्ञापन संख्या-01-परीक्षा-2021, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पर क्लिक करें।

3. आवेदन के लिए News & Alerts सेक्शन में 

4. UPSSSC Online Application PET 2021 पर क्लिक करें।  

5. यूजर इंस्ट्रक्शन को पढ़ने के बाद अप्लाई पर क्लिक करें।

6. अपना विवरण भरें, दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और जमा करें।

7. आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

8. आवेदन के लिए सीधा लिंक UPSSSC PET 2021 Apply online  


Also Read 

How to Register for Covid Vaccine 18 plus and Download Certificate, Find Nearest Vaccination Center

New Notification UP Police SI and ASI Recruitment 2021 - Application Date is Change

New Notification UP Police SI, ASI Vacancy-2021 Date is Extended


अंत में

आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको यह ज्ञात हो गया होगा की आखिर यह PET क्या है? इसके लिए योग्यता, Syllabus तथा ऑनलाइन इसका आवेदन कैसे किया जायेगा आदि सभी ज्ञात हो गया होगा, तो अब देर न करते हुए इस परीक्षा के लिए अवेदन जल्द से जल्द कर दे. 


Also Read 

UP Anganwadi Vacancy 2021 Apply Online Full Process and Last Date in Hindi

UPPSC-2021 ARO POST O LEVEL EQUIVALENT DEGREE AND HINDI TYPING FONT

Online Test Series for All Govt Jobs in 2021

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ