Latest Post

4/recent/ticker-posts

Nested If Function use in Excel with Example in Hindi

 

Excel Nested If Function


आप सभी लोगो ने एक्सेल में If Function का use हमारी पिछली पोस्ट में पढ़ चुके है की if Function एक कंडीशनल फार्मूला है यह तब कार्य करता है जब हमें डाटा में रिजल्ट किसी एक कंडीशन के आधार पर निकलना होता है, लेकिन जब हमें डाटा में एक साथ कई कंडीशन के आधार पर रिजल्ट निकालना होता है तो हम If Function का प्रयोग उस एक फ़ॉर्मूले में कई बार करते है इसी को प्रक्रिया को Nested If कहा जाता है, तो आज की इस पोस्ट में हम Nested if का प्रयोग एक उदाहरण की सहायता से समझेंगे, तो इसे समझने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े.  

 

Excel If Statement use of Multiple Conditions Range

 

आइए इसे एक उदाहरण द्वारा समझते हैं नीचे एक Students की Mark sheet दी गई है जिसमे कंडीशन यह है की जिन छात्रों ने उपरोक्त टेबल में Total Number 80 से अधिक पाए है उन छात्रों को "A" Grade, जिन्होंने 70 से अधिक नंबर और 50 से कम पाए है उनको क्रमश: "B", "C" दिया गया है और जिन्होंने 50 से भी कम नंबर पाए है उनको "D" Grade दिया गया है. इसमें 3 कंडीशन रिजल्ट को निकालने के लिए दी गई चलिए  अब देखते है की इसे कैसे हम आसानी से एक्सेल में If फंक्शन का प्रयोग करते हुए निकाल सकते है.         


Nested If Function use in Excel with Example in Hindi


1. इसके लिए हम उस सेल में कर्सर को रखेंगे जिसमे हमें रिजल्ट निकलना है. जैसा उपरोक्त टेबल में हमें रिजल्ट को "I" सेल में निकालना है इसलिए हमने कर्सर को "I" सेल में रखा है. 

2. इसके बाद सूत्र इस प्रकार से लिखेंगे

=IF(H2>80,"A",IF(H2>70,"B",IF(H2>50,"C","D"))) चूकी उपरोक्त टेबल में रिजल्ट को निकालने के लिए 3 कंडीशन दी गई है इसलिए यहाँ हमने if स्टेटमेंट का प्रयोग तीन बार किया है और प्रत्येक if इस लिए सूत्र की समाप्ति पर 3 ब्रकेट्स लगाए है और एक सेल में रिजल्ट निकलने के बाद इस फार्मूला को नीचे दी गई बाकी सेल में ड्रैग कर दिया जिससे सभी सेल में रिजल्ट आ गए जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.  

     

Nested If Function use in Excel with Example in Hindi

इस प्रकार से आप Excel में Multiple if का प्रयोग कर multiple  कंडीशन को निकाल सकते है.   

 How to Autofill Dates in Excel Cells (एक्सेल सेल में तिथियों को ऑटोफिल कैसे करें)

Excel Formula Count, Counta, Countblank, Countif & Countifs use in Hindi - New!

Excel Index and Match Function use with Example in Hindi - New!

Excel Logical function if, and, or, not use in hindi

Excel Weekend Formula (Weekday) in Hindi - New!

Fill Blank Cells in Excel with Zero (0), Dash(-) and Value from Above List

अंत में

आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Excel में Nested If Function का use करना आ गया होगा, अगर एक्सेल से सम्बंधित कोई और सवाल हो तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है.


2 Simple Ways to Highlight Blank Cells in Excel

3 Simple Ways To Insert Bullet Points In Excel | 3 आसान तरीके एक्सेल में बुलेट पॉइंट लगाने के

3 Simple Ways to Apply Strikethrough in Excel in Hindi

3 Simple Ways to Insert Degree (०) Symbol in Excel in Hindi

3 Simple Ways to Remove First Character in Excel Cell | जाने Excel में सेल से पहला कैरेक्टर कैसे निकालते है?

5 Simple Steps to Get Automatic Serial Number in Excel

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ