Latest Post

4/recent/ticker-posts

How to Display Number in Asterisk Format in Excel in Hindi

आज की इस पोस्ट में आप पढेंगे How to Display Number in Asterisk format in Excel (Excel में नंबर को एस्टरिस्क फॉर्मेट में कैसे प्रदर्शित करे) के बारे में तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े तथा पोस्ट पसंद आने पर शेयर और कमेंट्स अवश्य करे.


How to Display Number in Asterisk Format in Excel in Hindi


Excel में नंबर को एस्टरिस्क फॉर्मेट में कैसे प्रदर्शित करे

इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करे जो इस प्रकार है :-

 

1. उन सभी सेल्स को सेलेक्ट करे जिनमे आप एस्टरिस्क फॉर्मेट में नंबर को इंटर करना चाहते हैं।

 

2. इसके बाद सिलेक्टेड एरिये पर राइट-क्लिक करें या फ़ॉर्मेट सेल चुनें अथवा Ctrl+1 button को press कर फॉर्मेट सेल बॉक्स को open करे.

How to Display Number in Asterisk Format in Excel in Hindi

3. इस बॉक्स में नंबर फॉर्मेट टैब में दिए गए कस्टम आप्शन को चुने तथा इस बॉक्स में टाइप आप्शन के तहत टेक्स्ट बॉक्स में 2 एस्टरिस्क सिंबल को इंटर कर Ok बटन पर क्लिक करें 

 

4. इसके बाद अगर आप सिलेक्टेड सेल में कोई भी नंबर इंटर करेंगे तो उस सेल में इंटर नंबर एस्टरिस्क के रूप में दिखाई देगा।

How to Display Number in Asterisk Format in Excel in Hindi

 

6. इस तरह आपके द्वारा टाइप किया जाने वाला नुमेरिक डेटा एस्टरिस्क के रूप में अच्छी तरह से संरक्षित किया जाएगा। परन्तु आप इनमे से किसी सेल पर डबल क्लिक करेंगे, तो उसमें इंटर किया गया नंबर फिर से दिखाई देने लगेगा।

 

How to Display Number in Asterisk Format in Excel in Hindi

इस प्रकार से हम किसी भी नुमेरिक डाटा को एस्टरिस्क में प्रदर्शित कर सकते है.

15 Most Important Excel Shortcut Key and its Proper use in Worksheet

How To Add 0 Before a Number in Excel in Hindi [ किसी भी number के आगे zero को कैसे लागाए]

How To Remove Comma after Text In Excel in Hindi

How to Enter Large Number in Excel Cell in Hindi

 

अंत में

आशा है की पूरी पोस्ट को पढने के बाद Excel में नंबर को एस्टरिस्क फॉर्मेट में कैसे प्रदर्शित करे के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी. अगर Excel से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट्स कर पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालो का जवाब आप को देगी.  

Who is the Father of MS Excel and its Components in Hindi - New!

जाने Advance Filter का Excel में क्या Use है?

जाने Excel मे Data Entry करते समय Freeze Panes का क्या Use होता है

Jobs Required Excel Static Formulas, Average, Averageif, Averageifs

Microsoft Excel Easy Notes for Beginners

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ