Latest Post

4/recent/ticker-posts

PPF Account क्या होता है इसका पूरा नाम, इसके फायदे और इसके लिए पात्रता क्या है?

आज की इस पोस्ट मे आप पढेंगे की PPF Account क्या होता है तथा इसका पूरा नाम, इसके फायदे और पात्रता क्या है, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे एवं पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे। 


PPF Account क्या होता हैं

PPF का पूरा नाम Public Provident Fund होता है। 

    यह एक Investment Account होता है जो पूरी तरह से Income Tax Free होता है। इसे हम सेविंग स्कीम या सेविंग अकाउंट भी कह सकते है। 

PPF Account क्या होता है
    

    इस अकाउंट में हम एक निश्चित समय जैसे - 10 वर्ष, 15 वर्ष, 20 वर्ष के लिए पैसों का निवेश कर सकते है तथा अवधि पूरी होने पर जमाकर्ता को पैसे के साथ-साथ कुछ ब्याज भी मिल जाता है। जिस ब्याज पर टैक्स लागू नहीं होता है।

    Public Provident Fund को हिंदी में सार्वजनिक भविष्य निधि भी कहा जाता है। इसे वित्त मंत्रालय द्वारा 1968 में शुरू किया गया था। इसे शुरू करने का मुख्य उद्देश्य लोगों में बचत की भावना को बढ़ाना था और इसलिए इसके अंतर्गत टैक्स से बचत करने  का भी लाभ दिया गया है। यह एक तरह की भविष्य के लिए जमा पूंजी है इसलिए इसका नाम सार्वजनिक भविष्य निधि रखा गया।
    भारत के सभी नागरिक, PPF के तहत अपने पैसों को एक निश्चित समय के लिए जमा कर सकते  है और उस जमा पर ब्याज भी पा सकते है। इस योजना में किसी भी प्रकार का कोई जोखिम या पैसा डूबने का खतरा नहीं रहता है। यह एक लंबी अवधि का निवेश है। इसमें हर प्रकार के लोग अपनी राशि को जमा कर सकते हैं।
    Public Provident Fund Account को भारत के सभी डाकघर तथा सभी राष्ट्रीयकृत बैंक जैसे - बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, इत्यादि में खोला जा सकता है। 

PPF Account के क्या फायदे है 

1) यह एक प्रकार की बचत निवेश योजना है। इसकी मदद से हम लंबी अवधि के लिए बचत में निवेश कर सकते हैं।

2) इसमें Maturity की अवधि 15 साल की होती है और इसे पांच वर्ष की ब्लॉक में आगे बढ़ाया जा सकता है।
3) इसके द्वारा किये जाने वाले सभी भुगतान धारा 10 (11) के तहत कर से मुक्त है।
4) इस बचत योजना में लोन लेने की सुविधा भी खाताधारक को प्रदान की जाती है।

5) पीपीएफ अकाउंट में योगदान प्रति माह के 5 तारीख तक अवश्य कर दे। क्योंकि पीपीएफ खाते में ब्याज हर महीने के पांचवी तारीख को जोड़ा जाता है। इसलिए अगर आप महीने के 5 तारीख के बाद पैसे अकाउंट में जमा करते हैं तो आपको ब्याज का लाभ नहीं मिलेगा।

6) पीपीएफ अकाउंट की अवधि 15 साल की होती है लेकिन खाताधारक चाहे तो 5 साल या उससे अधिक साल के लिए अपने पीपीएफ खाते की अवधि बढ़ा सकता है। 


PPF Account के नियम

    यह एक बेहतर बचत निवेश की योजना है इस योजना का लाभ सभी व्यक्तियो को उठाना चाहिए। लेकिन इसके कुछ नियम बनाए गए हैं जो इस प्रकार है   :-
1) 
इसमें निवेश की न्यूनतम सीमा 500 और अधिकतम 1,50,000 है।
2) 
इसमें निवेश की अवधि 15 साल की होती है। खाताधारक चाहे तो बाद में उसे अपने अनुसार 5 साल या उससे अधिक समय के लिए बढ़ा सकता है।
3) 
एक व्यक्ति केवल एक ही पीपीएफ अकाउंट खोल सकता है।
4) 
पीपीएफ अकाउंट में योगदान वर्ष में न्यूनतम एक बार और अधिकतम 12 बार किया जा सकता है।

5) खाताधारक को यह छुट है की वह अपने पीपीएफ अकाउंट को एक बैंक से दूसरे बैंक Transfer कर सकता है।
6) पीपीएफ खाते में मच्योरिटी के बाद मिलने वाली धनराशि पूरी तरह से कर मुक्त होती है।
7) इसमें लोन लेने की सुविधा भी दी गई है। खाताधारक चाहे तो अपने पीपीएफ खाते से लोन भी ले सकता है।
8) पीपीएफ अकाउंट से 3 साल बाद लोन लिया जा सकता है।
9) इसमें खाताधारक का जो भी धनराशि जमा है उसका केवल 25% ही लोन के रूप में दिया जाता है.
10) इसमें 6 साल के बाद खाताधारक को आंशिक निकासी की सुविधा प्रदान की गई है। इसमें 6 साल तक लोन की सुविधा दी गई है और उसके बाद ७वे साल से खाताधारक चाहे तो आंशिक निकासी कर सकता है।


PPF Account के लिए पात्रता क्या है 

पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया तो बहुत ही आसान है पर इसे खुलवाने के लिए कुछ पात्रता होनी जरूरी है जो निम्नलिखित हैं :-

1) 
व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
2) 
व्यक्ति बालिग हो, यानी 18 वर्ष या इससे अधिक का होना चाहिए।
3) 
इसमें नाबालिक यानी 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों का भी अकाउंट खोला जा सकता है, परंतु उसके अभिभावक के रूप में बच्चे के माता-पिता का होना अनिवार्य है।
4) 
एक व्यक्ति केवल एक ही पीपीएफ अकाउंट रख सकता है।

5) NRI पीपीएफ अकाउंट की सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते। लेकिन पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के बाद अगर देश से बाहर रहता है तो वह अपने पीपीएफ अकाउंट को निश्चित समय सीमा तक पूरा कर सकता है। आर मैच्योरिटी के समय पूरा पैसा प्राप्त कर सकता है।
6) इस बचत योजना में न्यूनतम वार्षिक धनराशि 500 और अधिकतम वार्षिक धनराशि 1,50,000 तक जमा किया जा सकता हैं।

PPF Account खोलने हेतु जरूरी दस्तावेज क्या है  

1) पहचान प्रमाण पत्र हेतु 

आधार कार्ड 

वोटर id कार्ड 

राशन कार्ड 

ड्राइविंग लाइसेंस 

पासपोर्ट

बैंक पासबुक आदि  

2) पता प्रमाण पत्र हेतु 

आधार कार्ड 

वोटर id कार्ड 

राशन कार्ड 

ड्राइविंग लाइसेंस 

पासपोर्ट

बैंक पासबुक आदि  

बिजली /पानी /गैस का बिल        

 3) जन्म तिथि प्रमाण पत्र के प्रमाण हेतु  
      ● Aadhar Card.
      ● Voter ID Card.
      ●
Highschool Mark sheet.
      ● Driving License.
      ● Passport.
     

PPF Account कैसे खुलवाए 

PPF Account को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से खुलवाया जा सकता है।

ऑफलाइन PPF Account कैसे खोले

1) इसे ऑफलाइन माध्यम से खुलवाने के लिए आपको अपने नजदीकी किसी भी बैंक की शाखा या पोस्ट ऑफिस में जाना है।
2) उसके बाद वहां से पीपीएफ अकाउंट आवेदन फॉर्म प्राप्त कर उसे भरकर जमा करना है।
3)  फॉर्म के साथ अपने सभी सम्बंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी को संलग्न करना है।
4) उसके बाद उसे बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करा देना है.
5) जिसके बाद बैंक अधिकारियों द्वारा सभी दस्तावेज और फॉर्म की जांच करने के बाद आवेदक की पीपीएफ अकाउंट खोल दिया जाता है.


ऑनलाइन PPF Account कैसे खोलें

1) बैंक और पोस्ट ऑफिस द्वारा PPF Account को Online भी खोलने की सुविधा प्रदान की गई है। अगर आप अपने नजदीकी शाखा में नहीं जा सकते तो आप ऑनलाइन भी इस अकाउंट को आसानी से खुलवा सकते हैं।
2) 
ऑनलाइन PPF Account को खोलने के लिए आपको किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
3) 
अगर आपके बैंक अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा एक्टिवेट है तो आप आसानी से पीपीएफ अकाउंट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

तो इस तरह से आप Offline और Online दोनों माध्यम के जरिए अपना PPF Account  खुलवा सकते हैं।

 अन्त में 

आशा है की आपको पूरी पोस्ट पढने के बाद PPF Account क्या है तथा इसका पूरा नाम, इसके फायदे और पात्रता क्या है, इससे समबन्धित बहुत सारी जानकारिया मिल गई होगी. अगर इससे सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालों का जवाब देगी. 

यह भी पढ़े

Whatsapp Payment App क्या है तथा इससे पैसे कैसे भेजे और Whatsapp Payment Account कैसे बनाए. - New!

AEPS क्या है इसकी विशेषता एवं इसका उपयोग क्या है ? - New!

DigiLocker क्या है? इसे कब लांच किया गया तथा इसके क्या उपयोग है?

IP Address क्या होता है तथा यह कैसे काम करता है? - New!

NEFT और RTGS में क्या अंतर है तथा इनके द्वारा फण्ड ट्रान्सफर करने की न्यूनतम तथा अधिकतम सीमा क्या है - New!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ