Latest Post

4/recent/ticker-posts

How to remove formula in excel without deleting data in Hindi


कई बार एक्सेल में हमें कार्य करते समय वर्कशीट से फ़ार्मुलों को हटाने की आवश्यकता हो सकती है लेकिन जैसे ही हम फार्मूला को हटाते है उसके साथ ही हमारे द्वारा फार्मूला के साथ निकाली गई वैल्यू भी हट जाती है लेकिन हम केवल डाटा से फार्मूला को हटाना चाहते है वैल्यू को नहीं तो इसके लिए आप क्या करे वह हम आज की इस पोस्ट के द्वारा जानेंगे की कैसे हम किसी डाटा से वैल्यू को मिटाए बिना फार्मूला को हटा सकते है।


एक्सेल में डाटा को हटाए बिना कैसे फॉर्मूला को निकालें


मान लीजिए कि आपके पास एक डेटासेट है जैसा कि नीचे दिखाया गया है (जहां आपके पास कॉलम E में सूत्र हैं) और आप सूत्रों को हटाना चाहते हैं लेकिन वैल्यू को रखना चाहते हैं।


How to remove formula in excel without deleting data in Hindi


डेटा रखते हुए सूत्र को हटाने के चरण नीचे दिए गए हैं:


1. कॉलम E में उन सेल्स का चयन करें जिनमें सूत्र है

2. अब किसी भी चयनित सेल पर राइट-क्लिक करें और कॉपी पर क्लिक करें (या Ctrl+ C का उपयोग करें)

3. चयन में किसी भी सेल पर फिर से राइट-क्लिक करें।

4. अब पेस्ट स्पेशल ऑप्शन पर क्लिक करें। इससे पेस्ट स्पेशल डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा तथा इसमें दिए गए 'Paste Special'  बॉक्स में, 'Values' को  चुनें

How to remove formula in excel without deleting data in Hindi


5. अब ओके पर क्लिक करें. 

उपरोक्त चरण चयनित सेल से फार्मूला को हटा देंगे केवल मान को रखेंगे।


How to remove formula in excel without deleting data in Hindi


Shortcut key of remove formula and keep values in excel


यदि आप कीबोर्ड का उपयोग करना पसंद करते हैं, तो आप निम्न शॉर्टकट का भी उपयोग कर सकते हैं:-

Copy of Selected Data Cells – Ctrl+C

Paste as a Value Shortcut Key is - ALT + E + S + V + Enter


अंत में,

आशा है की पूरी पढने के बाद आपको एक्सेल डाटा से फार्मूला को हटाना आ गया होगा. 

Also Read

Use of Paste Special and Go to Special in Excel

15 Most Important Excel Shortcut Key and its Proper use in WorksheetAdvance Filter का Excel में क्या Use है?

3 Simple Ways to Insert Degree (०) Symbol in Excel in Hindi

Microsoft Excel Notes in Hindi for Beginner to Advance Level

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ