Latest Post

4/recent/ticker-posts

TDS क्या है तथा Tally में इसकी Entry कैसे करे?

आज की इस पोस्ट मे आप पढ़ेंगे की TDS क्या है तथा Tally मे इसकी Entry कैसे करे, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे तथा पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।

What is TDS [टी.डी.एस क्या है]   


TDS एक प्रकार का Indirect Tax है तथा हम इसे Advance Income Tax Collection भी कह सकते है। TDS मे Company द्वारा किए जाने वाले Payment मे से कुछ प्रतिशत (Payer) काट लिया जाता है। इस काटे जाने वाले Payment को काटने वाली Company, Income Tax विभाग मे जमा कराती है तथा इस काटे जाने वाली राशि के against Form-16 जारी करती है जिसमे काटे जाने वाली राशि की पूरी details दी रहती है। TDS काटने वाली Company को Deductor कहा जाता है और आपको Deductee के नाम से जाना जाता है।


TDS Refund किसे कहते है  


अगर आपकी Income Taxable Income से कम है तो समबन्धित Assessment Year मे ITR File कर TDS Refund Claim कर सकते है। 


जैसे- F.Y. 2019-20 में आपकी सैलरी से इनकम है Rs. 2,50,000 से कम है तो आप A.Y. 2020-21 की ITR File करते समय काटे गए TDS का Refund Claim कर सकते है।

TDS Entry in Tally 


Tally मे TDS की Entry को हम इस Example की help से जानेंगे :- 

मान लीजिये आपकी एक Company है XYZ और आपके यहा Ram नाम का Agent Commission पर कार्य करता है तथा उसने Company की 25000 की Lottery Ticket Sale की है और हमे उसका Payment 10% TDS काट कर करना है तो हम इस Entry को इस प्रकार से करेंगे :- 


1 सबसे पहले F11 Press कर Statutory & Taxation Features मे TDS को Enable करेंगे ।


TDS क्या है तथा Tally में इसकी Entry कैसे करे?

2 TDS Deductor Details को Fill करेंगे।

TDS क्या है तथा Tally में इसकी Entry कैसे करे?

Tax Assessment Number – Enter the Tax Assessment Number (TAN) in this field. TAN Number is a Ten digit Alphanumeric number, issued by Income Tax Department to the Deductors.

Income Tax Circle/Ward – Fill Income Tax Department issues Income Tax Circle/Ward in this field.

Deductor Type – This is depending on your organization like- Government or others


TDS क्या है तथा Tally में इसकी Entry कैसे करे?

Name of Person responsible – In this field enter authorized person responsible to file TDS return of your company.

Designation – In this field enter the designation of the Authorised person.

PAN No. - In this field enter PAN Number of Authorised person and fill all details given in box.

 TDS Entry Ledger Creation 

Party Ledger Creation 

1. Party Name - Ram 

2. Under - Sundry Creditors

3. Is TDS Deductable - Yes 


TDS क्या है तथा Tally में इसकी Entry कैसे करे?


Expense Ledger Creation 

1. Name - Commission on Sale of Lottery Ticket 

2. Under - Indirect Expenses 

3. Is TDS Applicable - Yes 

TDS क्या है तथा Tally में इसकी Entry कैसे करे?

TDS Ledger Creation 

1. Name - TDS Commission on Sale of Lottery Ticket 

2. Under - Duties and Taxes 

3. Type of Duty Tax - TDS

4. Nature of Payment - TDS Commission on Sale of Lottery Ticket 

TDS क्या है तथा Tally में इसकी Entry कैसे करे?

TDS Journal Voucher Entry 

1. Dr.  - Commission on Sale of Lottery Ticket  - 25000

2. Cr - Sundry Creditors (Ram) - 22500

3. Cr-  TDS Commission on Sale of Lottery Ticket  - 2500 

TDS क्या है तथा Tally में इसकी Entry कैसे करे?

TDS Payment Voucher Entry 

TDS Payment entry in Single Mode voucher - Press F12 and Enable Single mode entry for payment

1. Account  - Bank A/c 

3. Dr-  TDS Commission on Sale of Lottery Ticket  - 2500 

TDS क्या है तथा Tally में इसकी Entry कैसे करे?

इस प्रकार से आप कोई भी टीडीएस की एंट्री को Tally में कर सकते है।  



अंत में - 

आशा है की पूरी पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको TDS क्या है तथा Tally मे इसकी Entry कैसे करे के बारे में जानकारी मिल गई होगी। अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो Comments कर अवश्य बताए।
यह भी जाने 


एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

Please Submit Own Valuable Comments For This Post