Latest Post

4/recent/ticker-posts

How to Flip or Mirror an Image in Microsoft Word in Hindi

आपने हमारी पिछली पोस्ट में पढ़ा की माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इमेज को कैसे इन्सर्ट और एडिट करे और आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे हम वर्ड में किसी भी टेक्स्ट तथा इमेज को फ्लिप और रोटेट कर सकते है.

 How to Flip or Mirror an Image in Microsoft Word


How to Flip or Mirror an Image in Microsoft Word in Hindi


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इमेज फ्लिप करने के लिए निम्न चरणों का पालन करे:-


1. सबसे पहले एक वर्ड डॉक्यूमेंट खोलें।

2. इसके बाद इन्सर्ट टैब से टेक्स्ट बॉक्स चुनें ।

3. जब पॉप-आउट विंडो दिखाई दे, तो ड्रा टेक्स्ट बॉक्स चुनें ।

4. पिक्चर, टेक्स्ट या वर्ड आर्ट को मिरर करने के लिए, इनको पहले टेक्स्ट बॉक्स में रखा जाना चाहिए। 

5. डॉक्यूमेंट के मुख्य भाग में टेक्स्ट बॉक्स बनाने के लिए चुनें और खींचें। जरूरत पड़ने पर बाद में इसका आकार बदला जा सकता है।

6. नए बनाए गए टेक्स्ट बॉक्स में, यदि लागू हो, तो अपना टेक्स्ट टाइप करें।

7. एक बार जब आपके टेक्स्ट बॉक्स की सामग्री तैयार हो जाए, तो बॉक्स पर राइट-क्लिक करें ताकि उसका रिफरेन्स मेनू दिखाई दे, फिर फ़ॉर्मेट शेप चुनें।

8. Format Shape Option डॉक्यूमेंट सामग्री के दाईं ओर प्रदर्शित होता है। Size आप्शन को चुनें 

9. अब Effect चुनें , जो मध्य विकल्प है और एक पेंटागन जैसा दिखता है।


How to Flip or Mirror an Image in Microsoft Word in Hindi


10. 3-डी रोटेशन का चयन करें ताकि इसके संबंधित विकल्प दिखाई दे सकें।


How to Flip or Mirror an Image in Microsoft Word in Hindi


11. एक्स रोटेशन को 180 पर सेट करें 

12. अब आपको टेक्स्ट बॉक्स में कॉन्टेंट की मिरर इमेज दिखनी चाहिए।


How to Flip or Mirror an Image in Microsoft Word in Hindi

3 Different Method to Rotate Text in Word in Hindi

3 Way to insert tick mark and cross symbol in Ms Word in Hindi

How to Create and Update a Table of Figures in Microsoft Word in Hindi

How to Enable Insert Object Option in Excel with Example in Hindi


अंत में,

आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इमेज को मिरर की तरह प्रदर्शित करना आ गया होगा. 

Also Read 

How to Insert Photo in Word for Resume in Mobile in Hindi

How to Insert, Use Symbols and Special Characters in MS Word in Hindi

How to Turn On Auto Correct in Word and Excel in Hindi

How to Use Formula in MS Word Table in Hindi

How to import data from Ms Word to Ms Excel in Hindi

How to remove all hyperlinks in word document at once in Hindi

Ms Word-Insert, Edit and Compress Picture in Hindi - New!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ