Latest Post

4/recent/ticker-posts

How to Insert, Use Symbols and Special Characters in MS Word in Hindi

 Symbols और Special Characters- उन शब्दों को कहा जाता है जिन्हें हम कीबोर्ड के माध्यम से बना नहीं सकते उसके लिए हमें Word, Excel तथा Power Point में Symbol option का प्रयोग करना होता है, तो आज की इस पोस्ट में जानेंगे कि MS Word में Symbol और Special Character को कैसे Use करते हैं। जिस प्रकार से हम Word में Symbol को इन्सर्ट कर सकते है उसी प्रकार से हम Excel तथा Power Point में भी Symbol इन्सर्ट कर पाएंगे, तो चलिए जानते हैं कि How to insert Symbols and Special Characters in Word Document.


Insert Symbols / Special Characters in MS Word


कई बार हमें MS Word में कार्य करते समय डॉक्यूमेंट में Currency, Copyright, Star, टेलीफोन, ½ इत्यादि जैसे symbol को insert करने की  जरूरत पड़ती है और हम यह समझ नही पाते कि इन symbols को हम कैसे इन्सर्ट करे, तो डॉक्यूमेंट में सिंबल को इन्सर्ट करने के आसान स्टेप्स नीचे बताए गए है जिन्हें पढ़कर आप आसानी से इनका प्रयोग कर सकते है.

 

1. सबसे पहले आप उस फाइल को खोले जिसमे आपको सिंबल को इन्सर्ट करना है।

2. इसके बाद फाइल में कर्सर को उस स्थान पर रखें जहां पर आप Symbol को Insert करना चाहते हैं।

3. इतना करने के बाद आप Insert Tab के अंतर्गत सबसे आखिरी में दिए गए सिंबल आप्शन पर क्लिक करें तथा अधिक सिंबल देखने के लिए More Symbol आप्शन पर क्लिक करे।


How to Insert, Use Symbols and Special Characters in MS Word in Hindi


4. अब इस आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने सिंबल नामक एक बॉक्स खुलकर स्क्रीन पर दिखाई देने लगता है अधिक सिंबल देखने के लिए आप इस बॉक्स में Font के सामने दिए गए ड्राप डाउन बॉक्स पर क्लिक करे और अपनी आवश्यकतानुसार सिंबल के चुनाव करे जैसे टेलीफोन, कैची आदि सिंबल का प्रयोग करने के लिए Windigns Font का चुनाव करे.


How to Insert, Use Symbols and Special Characters in MS Word in Hindi

 6. अब जो भी symbol आप अपने Word file में insert करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और insert Button को प्रेस करें।

7. ऐसा करते ही आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया सिंबल फाइल में जहा भी कर्सर होगा उस स्थान पर इन्सर्ट हो जायेगा, Symbol insert करने के बाद आप Close बटन पर click कर सिंबल बॉक्स को बंद करे।


How to Insert Special Characters in MS Word File


आधी पोस्ट पढने के बाद आप समझ गए होंगे की Symbol और Special Character किसे कहते है साथ ही आप सिंबल को फाइल में इन्सर्ट करना भी जान गए होंगे, चलिए अब आगे समझते है की स्पेशल करैक्टर को वर्ड की फाइल में कैसे इन्सर्ट किया जाता है.   

1.  जिस प्रकार आपने फाइल में सिंबल को इन्सर्ट करने के लिए कर्सर को उस स्थान पर रखा था जहा symbol insert करना चाहते थे उसी प्रकार से कर्सर को फिर से उसी स्थान पर रखेंगे जहा स्पेशल करैक्टर इन्सर्ट करना हैं।

2. एक बार फिर Insert Tab पर क्लिक करने के बाद Symbol option को चुनें ।

3. अब आपके सामने Symbol Dialogue box खुल जायेगा इसमें से आप Symbols के right side वाला ऑप्शन Special Character Tab को चुनें।

 

How to Insert, Use Symbols and Special Characters in MS Word in Hindi

4.  अब आप जिस भी स्पेशल करैक्टर को अपने WORD फाइल में use करना चाहते हैं उस पर एक बार क्लिक करने के बाद insert बटन पर क्लिक करें।

How to Create Shortcut Key for Symbol


1. किसी भी सिंबल के शॉर्टकट की बनाने के लिए आप पहले उस सिंबल को सेलेक्ट करे.

2. इसके बाद सिंबल बॉक्स में नीचे की ओर दिए गए शॉर्टकट की आप्शन बटन पर क्लिक करे.


How to Insert, Use Symbols and Special Characters in MS Word in Hindi


3. अब आप सेलेक्ट किये गए सिंबल के लिए अपनी सुविधानुसार कोई भी शॉर्टकट बना कर उसे Assign कर सकते है. 

नोट बस आपको ध्यान रखना है की जो भी आप शॉर्टकट की बना रहे है वह पहले से किसी अन्य आप्शन के लिए बनी नहीं होनी चाहिए.


What is Signature Line and its Use in Ms Word and Excel in Hindi - New!

3 Simple Ways to Delete Blank Pages in a Word document in Hindi

Difference Between Cut and Delete | कट और डिलीट के बीच में क्या अंतर है

How to Enable Insert Object Option in Excel with Example in Hindi - New!


अंत में

आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Ms Word में Symbol और Special Character का Use करना आ गया होगा.  


Also Read 

 How to Print Word Document with Background Color

How to Set Different Headers on Different Pages in MS Word

How to Set Page Measurements in MS Word

How to Use Theme and Style option in Microsoft Word in Hindi - New! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ