Latest Post

4/recent/ticker-posts

2 Way Create Two Separate Columns in a Word File in Hindi

 वर्ड में एक ही पेज को दो या दो से अधिक कॉलम में कैसे डिवाइड करे  

Columns का प्रयोग हम वर्ड में न्यूज़ पेपर कंपोज़ करते समय या एग्जाम पेपर बनाते समय करते है वर्ड में कॉलम आप्शन पेज लेआउट टैब के अंतर्गत पेज सेटअप में दिया होता है इसकी सहायता से हम एक ही पेज पर दो या दो से अधिक कॉलम में टेक्स्ट को टाइप कर सकते है.

तो आज की इस पोस्ट में हम 2 ऐसे तरीके जानेंगे जिनकी सहायता से हम पेज को 2 Separate Columns में divide कर सकते है तो इसे समझने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े:-


तरीका -1

Create Two Separate Columns in a Word file Using Columns


2 Way Create Two Separate Columns in a Word File in Hindi


हम Columns आप्शन के द्वारा पेज को दो  separate columns में divide कर सकते है इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :-


1. सबसे पहले, "पेज सेटअप" टैब पर क्लिक करें और फिर इसके अंतर्गत दिए गए "कॉलम" आप्शन पर क्लिक करें।


2 Way Create Two Separate Columns in a Word File in Hindi


2. दस्तावेज़ को 2 कॉलम में सेट करने के लिए "Two" को चुनें।


2 Way Create Two Separate Columns in a Word File in Hindi


3. अब पहले पेज पर पहले कॉलम के अंत में कर्सर रखें और "Page Layout" टैब पर क्लिक करें।


2 Way Create Two Separate Columns in a Word File in Hindi


4. इसमें दिए गए "Breaks" आप्शन पर क्लिक करें तथा इसमें दिए गए Column आप्शन पर क्लिक करे. ऐसा करते ही कर्सर अपने स्थान से ब्रेक होकर अगले Column में चला जाता है और अब हम दूसरे Column में अपना पैराग्राफ टाइप कर लेते है जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.


2 Way Create Two Separate Columns in a Word File in Hindi



तरीका -2


Create Two Separate Columns in a Word File Using Table

हम टेबल आप्शन के द्वारा पेज को दो separate columns में divide कर सकते है इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :-

1. सबसे पहले "इन्सर्ट" टैब पर क्लिक करें।

2. फिर "टेबल" पर क्लिक करें।

3. ड्रॉप-डाउन मेनू पर, एक Row और दो Column के आकार की तालिका (Table) चुनें।

2 Way Create Two Separate Columns in a Word File in Hindi

ऐसा करते हो 1 रो और 2 columns की एक टेबल बन जाती है जैसा की नीचे दिखाया गया है अब हम इसमें अपना टेक्स्ट दोनों columns में टाइप कर लेते है. 

 On the Insert tab, the galleries include items that are designed to coordinate with the overall look of your document. You can use these galleries to insert tables, headers, footers, lists, cover pages, and other document building blocks. When you create pictures, charts, or diagrams, they also coordinate with your current document look. 

You can easily change the formatting of selected text in the document text by choosing a look for the selected text from the Quick Styles gallery on the Home tab. You can also format text directly by using the other controls on the Home tab. Most controls offer a choice of using the look from the current theme or using a format that you specify directly.


 

3. अब राइट क्लिक करें और इसमें दिए गए "Border and Shading" आप्शन को चुनें तथा Setting से None का चुनाव करे और ओके बटन पर क्लिक करे.

2 Way Create Two Separate Columns in a Word File in Hindi


4. अब आप देखेंगे की Table में दिए गए बॉर्डर हटा दिए गए तथा पैराग्राफ दो separate columns में डिवाइड हो गया है जैसा की स्क्रीन शॉट में नीचे दिखाया गया है.

 

2 Way Create Two Separate Columns in a Word File in Hindi

3 Different Method to Rotate Text in Word in Hindi

3 Way to insert tick mark and cross symbol in Ms Word in Hindi

How to Compare Two Ms Word File in Hindi

How to Create Table of Contents (Index) in Ms Word in Hindi

How to Enable Insert Object Option in Excel with Example in Hindi

अंत में

आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको वर्ड में एक ही पेज को दो या दो से अधिक कॉलम में डिवाइड करने के ज्ञान हो गया होगा.  

Also Read 

How to Write Math Equation in Ms Word in Hindi

How to change the Orientation of One Page in Word in Hindi - New!

How to remove all hyperlinks in word document at once in Hindi

What is Bookmark in Ms Word and its use in Hindi

What is Cover Page in MS Word and its use in Hindi

What is Cross Reference and its use in Ms Word in Hindi  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ