Latest Post

4/recent/ticker-posts

How to Use and Change Line Spacing in Word [वर्ड में लाइन स्पेसिंग को कैसे सेट करे]

वर्ड में लाइन स्पेसिंग को कैसे सेट करे 


कई बार हमें वर्ड में लैटर को टाइप करते समय लाइन के बीच में स्पेस देने की आवश्यकता होती है वह भी कुछ इस तरह जैसे - सिंगल स्पेसिंग, डेढ़ स्पेसिंग, और डबल स्पेसिंग तो यह काम आप किस प्रकार से कर सकते है और इनकी शॉर्टकट की क्या होती है वह सब हम आज की इस पोस्ट में जानेंगे तो इसके लिए पूरी पोस्ट को अंत तक पढ़े.  


What is Line Spacing  


जैसा की इसके नाम से प्रतीत हो रहा Line Spacing, स्पेसिंग टाइप किये गए पैराग्राफ की लाइन के बीच में स्पेस की मात्रा को बढ़ाता है. Word के नए संस्करणों में डिज़ाइन टैब के अंतर्गत पैराग्राफ स्पेसिंग में भी सिंगल स्पेसिंग, डेढ़ स्पेसिंग, और डबल स्पेसिंग को सेट करने की सुविधा दी गई है. जबकि Word के पुराने संस्करणों में, Word 2007-2010 सहित, आपको होम टैब के पैराग्राफ अनुभाग में जाना होगा।


How to Set Line Spacing in Microsoft Word


How to Use and Change Line Spacing in Word


वर्ड में लाइन स्पेसिंग को सेट करने के लिए निम्न चरणों का पालन करे :-


चरण -1 वर्ड में लाइन स्पेसिंग सेट करने के लिए सबसे पहले पूरे पैराग्राफ को सेलेक्ट करे.

चरण -2  इसके बाद होम टैब (Line Spacing) अथवा डिजाईन टैब के अंतर्गत (Paragraph Spacing) पर क्लिक कर अपनी आवश्यकतानुसार लाइन स्पेसिंग को सेट कर सकते है.


How to Use and Change Line Spacing in Hindi


Shortcut Key of Line Spacing


Single Spacing   -    Ctrl+1

1.5  Spacing     -    Ctrl+5

Double Spacing  -    Ctrl+2


How to remove all hyperlinks in word document at once in Hindi

What is Bookmark in Ms Word and its use in Hindi

What is Compatibility Mode in Word and Excel in Hindi


अंत में,

आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको वर्ड में लाइन स्पेसिंग को सेट करना आ गया होगा.


यह भी देखे 

How to Insert Photo in Word for Resume in Mobile in Hindi

How to Insert, Use Symbols and Special Characters in MS Word in Hindi

How to Turn On Auto Correct in Word and Excel in Hindi - New!

How to Use Formula in MS Word Table in Hindi

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Please Submit Own Valuable Comments For This Post