Latest Post

4/recent/ticker-posts

How to Import and Edit PDF File in Corel Draw in Hindi

 CorelDRAW में PDF File कैसे Edit करें


क्या आप जानते हैं कि आप PDF फाइल को CorelDRAW में इम्पोर्ट और  एडिट आसानी से कर सकते हैंआज की इस पोस्ट में हम आपको दिखाएंगे कि कैसे एक पीडीएफ फाइल को पूरी तरह से एडिट करने योग्य डॉक्यूमेंट के रूप में इम्पोर्ट किया जा सकता है, और टेक्स्ट तथा डिज़ाइन के साथ कैसे काम किया जाए। 


 How to Import and Edit PDF File in Corel Draw 


How to Import and Edit PDF File in Corel Draw in Hindi


कोरल ड्रा में पीडीएफ फाइल को एडिट करने के चरण निम्न प्रकार है :-


चरण-1 सबसे पहले CorelDraw में फ़ाइल मेनू के अंतर्गत दिए गए इम्पोर्ट आप्शन पर क्लिक करे.

चरण-2 इसके बाद खुलने वाले इम्पोर्ट बॉक्स से PDF फाइल को ब्राउज़ करें और चुनें, फिर इम्पोर्ट पर क्लिक करें । 


How to Import and Edit PDF File in Corel Draw in Hindi


चरण-3 अब आपके पास पीडीऍफ़ फाइल को टेक्स्ट या कर्व्स के रूप में इम्पोर्ट करने का विकल्प दिया जाता है 


How to Import and Edit PDF File in Corel Draw in Hindi


चरण-4 टेक्स्ट को टेक्स्ट के रूप में इम्पोर्ट करें : टेक्स्ट पूरी तरह से एडिट करने योग्य है, लेकिन कुछ इफ़ेक्ट और फॉर्मेट को हम इसमें खो सकते हैं। 

चरण-5 इसलिए पीडीऍफ़ को वक्र के रूप में इम्पोर्ट करें :  जिससे पीडीऍफ़ फाइल में उपस्थित इफ़ेक्ट और फॉर्मेट पूरी तरह से संरक्षित हैं, और प्रत्येक अक्षर एक वक्र में परिवर्तित हो जाता है, लेकिन अब इसमें आप पीडीऍफ़ फाइल में किसी प्रकार का कोई एडिट नहीं कर पाएंगे,  यदि आपको फाइल को एडिट करने की आवश्यकता नहीं है या आपके पास फ़ॉन्ट नहीं है तो इस विकल्प का उपयोग करें।

चरण-6 परन्तु इस उदाहरण में, हम टेक्स्ट का संपादन करेंगे, इसलिए हम टेक्स्ट को टेक्स्ट के रूप में इम्पोर्ट करें चुनते हैं जिसेस हम पीडीऍफ़ फाइल में आसानी से एडिट कर सकते है.


Before Editing Pdf File 




                   Aftre Editing Pdf File 

How to Import and Edit PDF File in Corel Draw in Hindi



How to Create Barcode in Corel Draw in Hindi
Use Fit Text to Path option in Corel Draw in Hindi

How to Import and Export Image File in Corel Draw in Hindi


अंत में,

आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको कोरल में पीडीऍफ़ फाइल को एडिट करना आ गया होगा. 

Also Read 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ