Latest Post

4/recent/ticker-posts

How to Import and Export Image File in Corel Draw in Hindi

 आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे हम Corel Draw Software में JPEG, PNG तथा PDF फाइल्स को Import कर सकते है और Corel Draw में बनाई गई डिजाईन को JPEG, PNG या किसी अन्य format में Export कर सकते है, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े.


How to Import  Graphics File in Corel Draw


Corel Draw में कंप्यूटर में पहले से स्टोर किसी इमेज या फाइल को इम्पोर्ट करने के तरीके निम्नलिखित है :-

1. सबसे पहले उस फाइल को खोले जिसमे हमें JPEG या PNG Image को Import कराना है.

2. इसके बाद File Menu पर क्लिक कर इसके अन्दर दिए गए Import आप्शन पर क्लिक करे अथवा इसकी शॉर्टकट की Ctrl+I को प्रेस कर Import बॉक्स को खोले जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.


How to Import and Export Image File in Corel Draw in Hindi


3. अब यहाँ से आप उस फाइल या इमेज को सेलेक्ट करे जिसको आपको Corel Draw में ले चलना है.

4. इमेज को सेलेक्ट करने के बाद ओके बटन को प्रेस करे और आपकी सेलेक्ट की गई इमेज Corel पर इम्पोर्ट हो जाएगी.

How to Import and Export Image File in Corel Draw in Hindi

Also Read - How to Convert Corel Draw File Jpg to Png Format


How to Export Graphics File in Corel Draw


अभी आपने ऊपर पढ़ा की कैसे हम कोरल में फाइल को इम्पोर्ट करा सकते है और अब आप को बताते है की कैसे हम Corel Draw में बनाई गई इमेज को JPEG, PNG या किसी अन्य format में बनाकर Share और Export कर सकते है:-

1. डिजाईन बना लेने के पश्चात फाइल मेनू में ही इम्पोर्ट के नीचे एक्सपोर्ट का आप्शन भी दिया है आप इस पर क्लिक करे अथवा इसकी शॉर्टकट की CTRL+E को प्रेस करे.


How to Import and Export Image File in Corel Draw in Hindi



2. अब Export नाम के एक बॉक्स खुलकर स्क्रीन पर दिखाई देता है इस बॉक्स से उस लोकेशन को चुने जहा आपको इमेज को एक्सपोर्ट करना है तथा फाइल नाम में फाइल का नाम लिखे और Save as Type में Format का चुनाव करे जिस format में आप फाइल को send करना चाहते है.

3. अब ओके बटन पर प्रेस करे और आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए स्थान पर Corel Draw फाइल एक्सपोर्ट हो चुकी है.


Difference Between Group and Combine Option in Corel Draw | Group और Combine option में क्या अंतर है ?

Difference between Corel Draw Artistic Text Tool and Paragraph Text Tool in Hindi


अंत में

आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Corel Draw में Image को Import और Export करने का प्रोसेस समझ में आ गया होगा.


Also Read 

Download 100 Most Important CCC Questions with Answer in Hindi 2021 Pdf

Download 50 MS Excel Practical Assignment Pdf Questions Free for Practice

Free Download 50 Excel Sheet Practical Assignment Questions for Practice

Introduction of Computer in Hindi Pdf

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ