Latest Post

4/recent/ticker-posts

How to Create an Excel Data Entry Form Step by Step

 जाने Excel में Data Entry Form कैसे बनाते है

आज किस इस पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे हम Excel में एक Data Entry Form अपनी आवश्यकतानुसार बनाकर डाटा एंट्री का कार्य कर सकते है, इसके लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े तथा साथ ही साथ प्रैक्टिकल भी करते चले, अगर फॉर्म बनाते समय किसी भी प्रकार की समस्या हो तो कमेंट्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते है.


How to Create an Excel Data Entry Form Step by Step


Excel में Data Entry Form कैसे बनाते है

Excel में Data Entry Form बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को फॉलो करना है जो इस प्रकार है :-

1. Excel में Data Entry Form बनाने के लिये सबसे पहले आपको Office Button पर जाना होगा जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.

 

How to Create an Excel Data Entry Form Step by Step

2. यहां आपको Excel options दिखाई देगा इस पर Click कीजिये. 

3. यहां से Customize आप्शन पर जाईये जब आप Customize पर Click करेंगें तो आपको एक Drop Down Menu दिखाई देगा, इस Drop Down Menu में Command not in the ribbon नामक आप्शन को सलेक्‍ट कीजिये . 


How to Create an Excel Data Entry Form Step by Step


4. अब नीचे आपको एक List दिखाई देगी उसे scroll करते हुए Form को खोजिये

5. जब Form का option मिल जाये तो उसे माउस से सलेक्‍ट कर Add कर लीजिये और Ok बटन को प्रेस करे .

6. ऐसा करने से Excel के Quick Access Toolbar में Form का Options अपने आप जुड़ जायेगा 

7. अब Excel में आप जो भी Data Entry करना चाहते हैं उसका Data Header तैयार कीजिये यानि आपको उस फॉर्म में कौन-कौन से कालम रखने है जैसे नाम, पता, जन्मतिथि इत्यादि.  

8. अब केवल Data Header को सेलेक्ट कीजिये और Quick Access Toolbar में Form के Options पर Click कीजिये आपके सामने एक Dialogue Box आयेगा, इसे Ok कर दीजिये .


How to Create an Excel Data Entry Form Step by Step


9. Ok करते ही आपके सामने Data Entry Form तैयार हो जायेगा, आप बडी ही आसानी से इस Data Entry Form का प्रयोग कर Excel में Data Entry कर सकते हैं.

15 Most Important Excel Shortcut Key and its Proper use in Worksheet

अंत में

आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Excel में Data Entry Form बनाना आ गया होगा.


Best 8 Uses of MS Excel in Our Daily and Business life

Calculate Present Value of Investment and EMI in Excel Using PV Function

Difference Between Basic Excel and Advance Excel with Formulas and Functions

How To Remove Comma after Text In Excel in Hindi

How To Subtract In Excel with Example | जाने एक्सेल में माइनस कैसे करते है? - New!

How to Add Borders Automatically to Cells in Excel using Conditional Formatting - New!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ