Latest Post

4/recent/ticker-posts

What is wrap text in excel in hindi

आज की पोस्ट मे हम पढ़ेंगे की MS Excel मे Wrap Text Option क्या होता है तथा उसका क्या Use  हैतो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे तथा पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे। 

What is Wrap Text

किसी लम्बे डाटा को एक ही सेल में फिट करने की प्रक्रिया व्रैप टेक्स्ट कहलाती है

अक्सर आपने देखा होगा की Excel में कोई लम्बा Data Type करने पर वो डाटा दूसरी Cell में चला जाता है जबकि हमें Data को उसी एक Cell में सेट करना होता है जिसमे हम काम कर रहे होते है इसके लिए MS Excel प्रोग्राम में एक Option होता है जिसे हम Wrap Text  के नाम से जानते है यह option Ms Excel में Home Tab के अंतर्गत आता है.

 Use of Wrap Text


Wrap Text को हम कुछ Steps के माध्यम से प्रैक्टिकल जानेंगे :- 

१-  हमें जितने एरिया में व्रैप टेक्स्ट का use करना है सबसे पहले या बाद में हम Excel में Home Tab के अंतर्गत दिए गए Wrap Text Option पर क्लिक कर इसे सेट कर लेंगे.

What is wrap text in excel in hindi



२-  इसके बाद इमेज में दिखाए अनुसार डाटा type करेंगे अथवा आपका कोई डाटा पहले से है उस Sheet को ले लेंगे.

What is wrap text in excel in hindi


3-  अब Sheet में जो भी डाटा दूसरी cells में जा रहा है उसे सेलेक्ट कर Wrap Text option पर क्लिक करते ही सेलेक्ट किया हुआ डाटा अपने आप व्रैप होकर उस cell में ही cell को चौड़ा कर फिट हो जाएगा जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है.

What is wrap text in excel in hindi


इस प्रकार से हम Excel में बड़ी आसानी से किसी भी लम्बे डाटा को एक ही Cell में फिल कर सकते है.   


 अंत में - 

आशा है की पूरी पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Ms Excel मे Wrap Text का Use समझ मे आ गया होगा । अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो Comments कर अवश्य बताए। 

How to use Array Formula in Hindi with Example

                                         What is File Extension and its use in hindi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ