Latest Post

4/recent/ticker-posts

What is Drawing in Accounting with Example in Hindi

 आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की एकाउंटिंग में Drawings शब्द का क्या मतलब होता है, तो इसे समझने के लिए पूरी पोस्ट को अंत तक पढ़े.  


What is Drawings in Accounting 


Account में Drawings को हिंदी में आहरण कहा जाता है जिसका मतलब है कि - 

What is Drawing in Accounting with Example in Hindi


जब किसी व्यापार मे उस व्यापार के स्वामी द्वारा अपने निजी खर्च के लिए समय - समय पर व्यापार मे से जो रोकड (Cash) या माल (Goods) निकाला जाता है। तो इस प्रकार निकाले गए रोकड़ या माल को आहरण या निजी व्यय या Drawings कहा जाता हैं।   

और यदि कोई व्यापारी अपने व्यापार मे से कोई सम्पत्ति अपने निजी प्रयोग के लिए लेता है। तो उसे भी आहरण माना जाता है।

जैसे :- व्यवसाय की बाइक का उपयोग निजी कार्य के लिए करना।

इसे हम एक उदाहरण से समझेंगे।

राम जो कि एक कपड़े का व्यापारी है। यदि वह अपने परिवार के सदस्यों के लिए अपने व्यापार से 10000 रू का कपडा निकाल लेता है। तो यह उसका आहरण माना जायेगा।

ऐसी दशा में इसकी प्रविष्टि स्वामी के पूँजी खाते (Capital Account) मे ना करके आहरण खाते में करते हैं। और फिर इस आहरण खाते को वर्ष के अंत में स्वामी के पूँजी खाते मे से घटा दिया जाता है। आहरण खाता भी एक व्यक्तिगत खाता होता है। 


यदि व्यवसाय का स्वामी अपने निजी उपयोग हेतु माल (Goods) निकालता है। तो क्रय खाता (Purchase Account) क्रेडिट होगा। और यदि रोकड (Cash) निकालता है। रोकड खाता (Cash Account) क्रेडिट होगा। 


जिसके लिए निम्न प्रविष्टि की जाएगी । 

1. यदि व्यवसाय का स्वामी अपने निजी उपयोग हेतु माल (Goods) निकालता है। तब...

Drawings A/c           Dr. 

     To Purchase A/c                Cr. 

(Being Goods withdrawn by Proprietor for his personal use) 

2. यदि व्यवसाय का स्वामी अपने निजी उपयोग हेतु रोकड (Cash) निकालता है। तब...

Drawings A/c           Dr. 

      To Cash A/c                     Cr. 

(Being Cash withdrawn by Proprietor for his personal use) 


यदि आप मैनुअल Accounting नहीं करते हैं। और Accounting के लिए Tally का प्रयोग करते हैं। तो आप Drawings को सीधे Capital Account मे डाल सकते हैं। 

What is Financial Statement in Tally in Hindi

Statement of Account in Tally in Hindi

अंत में

आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको एकाउंटिंग में Drawing शब्द का अर्थ समझ में आ गया होगा.


Also Read 

Tally Shortcut Keys in Hindi (टैली शार्टकट की)

What is the Full form of Tally Erp 9 in Hindi

How to Migrate Tally Data 7.2 to ERP 9 in Hindi

Golden Rules of Accounting with Example in Hindi 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ