Latest Post

4/recent/ticker-posts

How to use of AutoSum Function in Excel in Hindi (एक्सेल में संख्याओ का जोड़ कैसे करे)

एक्सेल में ऑटोसम फंक्शन स्वचालित रूप से आपके वर्कशीट में संख्याओं के योग के लिए एक सूत्र में प्रवेश करता है और संख्या का कुल योग निकाल कर आपको बिना कोई फार्मूला लगाए दे देता है.

 

बिना AutoSum का प्रयोग करे आपको एक्सेल में दी गई संख्याओ का जोड़ (Sum) अर्थात टोटल निकालने के लिए Sum Function का प्रयोग करना पड़ता है, जिसके लिए हमें Sum Function को लिखकर डाटा रेंज को सेलेक्ट करना होता है जो एक काफी लम्बा प्रोसेस है और यह अधिक कठिन तब हो जाता है जब डाटा काफी बड़ा हो. 

तो आज की इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की कैसे आप एक्सेल में ऑटोसम आप्शन का प्रयोग कर किसी भी बड़े डाटा का Sum (जोड़) आसानी से कर सकते है.       


एक्सेल में ऑटोसम बटन कहाँ होता है


ऑटोसम बटन एक्सेल रिबन पर 2 स्थानों पर उपलब्ध है।

1. होम टैब में एडिटिंग समूह के अंतर्गत AutoSum दिया होता है जो एक सिग्मा (£) सिंबल के रूप में दिखाई देता है.

How to use AutoSum Function in Excel  in Hindi

2. फार्मूला  टैब के अंतर्गत फ़ंक्शन लाइब्रेरी  समूह में AutoSum दिया होता है.

एक्सेल में ऑटोसम कैसे करें


एक्सेल में ऑटोसम का उपयोग करने के लिए निम्न आसान चरणों का पालन करें:- 


1. आप जिन संख्याओं का योग करना चाहते हैं, उनके आगे एक सेल चुनें.

2. जैसे - किसी कॉलम का योग करने के लिए , कॉलम में अंतिम मान के ठीक नीचे वाले सेल का चयन करें। जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है. 

 

How to use AutoSum Function in Excel  in Hindi

 

3. इसी प्रकार से एक पंक्ति (Row) का योग करने के लिए , पंक्ति में अंतिम संख्या के दाईं ओर के सेल का चयन करें। जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है. 

 

How to use AutoSum Function in Excel  in Hindi


इसके बाद होम या फॉर्मूला टैब पर ऑटोसम बटन पर क्लिक करें 

चयनित सेल में एक योग सूत्र दिखाई देता है, और आपके द्वारा जोड़े जा रहे कक्षों की श्रेणी हाइलाइट हो जाती है. 

फॉर्मूला को पूरा करने के लिए एंटर को दबाएं और आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा जैसा की नीचे देख सकते है. 


How to use AutoSum Function in Excel  in Hindi


 
How to use AutoSum Function in Excel  in Hindi


एक्सेल में Sum करने की शॉर्टकट की


यदि आप माउस के बजाय कीबोर्ड के साथ ऑटोसम का प्रयोग करना चाहते है तो आप Alt + = का प्रयोग कर सकते है.

इस प्रकार से आप एक्सेल में Autosum Function की सहायता से Excel के Basic Function जैसे – Max, Min, Average तथा Count आदि का भी प्रयोग सीधे ही कर सकते है.    


USE OF EXCEL FORMULAS SUM, SUMIF & SUMIFS WITH EXAMPLE
Subtotal Formula use in Excel with Example in Hindi
How to use Array Formula in Hindi with Example
How to Count Character in Excel in Hindi

अंत में

आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको एक्सेल में ऑटोसम फंक्शन का प्रयोग करना आ गया होगा.  

Also Learn 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ