Latest Post

4/recent/ticker-posts

UPI क्या है UPI रजिस्ट्रेशन कैसे करे तथा UPI PIN को कैसे Generate करे?

आज की इस पोस्ट मे आप पढेंगे की UPI क्या है, UPI रजिस्ट्रेशन कैसे करे तथा UPI PIN कैसे Generate करे, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे एवं पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे। 

What is UPI [UPI क्या है] 

UPI का पूरा नाम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस है

यह ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करने का एक बहुत बड़ा माध्यम है. इसके द्वारा हम अपने smartphone की सहायता से अपने बैंक अकाउंट से किसी अन्य व्यक्ति के अकाउंट में आसानी से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है तथा UPI की सहायता से बिल या रिचार्ज भी करा सकते है.

UPI को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payment Corporation of India (NPCI)) द्वारा विकसित किया गया है. NPCI भारत में Banks के मध्य होने वाले Transactions को नियंत्रित करता है. UPI System Mobile App पर आधारित है. इसे प्रयोग करने के लिए इन्टरनेट होना आवश्यक है.

UPI की विशेष बात यह है कि इसके द्वारा कही भी और किसी भी समय पेमेंट ट्रान्सफर किया जा सकता है. इसके लिए बैंक का खुला होना आवश्यक नहीं है. इसके द्वारा Transaction करने के लिए बैंक का विवरण जैसे – Account No, IFSC Code या बैंक की अन्य Details Enter करने की आवश्यकता नहीं होती है. UPI Service के द्वारा payment करने के लिए Vertual Payment Address (VPA) की आवश्यकता होती है इसके बिना पैसे ट्रान्सफर नहीं किये जा सकते है. इसे UPI PIN या UPI ID कहते है. जैसे मान लीजिये की आपका SBI बैंक में अकाउंट है और आपका मोबाइल number 9825678590 है तब आपका Vertual ID 9825678590@SBI होगी.

UPI के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे

इसके लिए कुछ Steps है जो इस प्रकार है :-

  1. भीम एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करे.
  2. एप्प डाउनलोड करने के बाद इसे खोलकर अपनी प्रोफाइल को क्रिएट करे.
  3. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए VPA के बैंक अकाउंट को link करे.

UPI Pin कैसे Generate करे

UPI क्या होती है UPI रजिस्ट्रेशन कैसे करे तथा UPI PIN को कैसे Generate करे?


UPI Pin को generate करने के लिए निम्न स्टेप्स का प्रयोग करे.:-

  1. डाउनलोड एप्प में अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करे जहा से आप transaction करना चाहते है.
  2. एक बार बैंक अकाउंट सेलेक्ट करने पर, आप अपने UPI Pin generate करने के बारे में पूछ सकते है.
  3. OTP आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा, जो बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड है.
  4. अपने UPI Pin को generate करने के लिए इस OTP को इंटर करे.
  5. अपने 6 डिजिट के UPI Pin को क्रिएट करे, जो सभी Transaction के लिए आवश्यक है.      

UPI की विशेषताए

  1. UPI यूजर के नाम, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड या बैंक ब्रांच को शेयर करने की आवश्यकता को समाप्त करता है.
  2. यह Debit Card के उपयोग को भी समाप्त करता है.
  3. यह पूरी तरह से डिजिटल है इसलिए यूजर इसे 24 घंटे कभी भी कही भी उपयोग कर सकता है.
  4. यह पूरी तरह से सुरक्षित है.
  5. UPI का प्रयोग ऑनलाइन बिल, स्कूल फीस आदि के लिए कर सकते है.
  6. इसमें किसी भी बैंक खाते को एक्सेस किया जा सकता है.

 

Benifits of UPI [UPI से लाभ] 

  1. सुरक्षित Transaction सिस्टम.
  2. Two factor authentication के साथ single क्लिक में Transaction
  3. इसके लिए बैंक कोई भी अतरिक्त सेवा शुल्क नहीं लेता.

Benifits of UPI for Merchants

  1. फण्ड की तत्काल रसीद प्राप्त होती है.
  2. बैंक विवरण को साझा करने की आवश्यकता नहीं होती है.
  3. यह इ-कॉमर्स प्लेटफार्म के लिए उपयुक्त है.

UPI से Transaction कैसे करे

UPI का प्रयोग करके पैसे ट्रान्सफर करने के लिए निम्न स्टेप्स का प्रयोग करे

  1. अपने samrtphone पर UPI आधारित एप्प को खोले.
  2. ट्रान्सफर/ send money विकल्प को सेलेक्ट करे.
  3. अकाउंट विवरण / मोबाइल नंबर को इंटर करे.
  4. ट्रान्सफर की जाने वाली राशी इंटर करे और पेमेंट की पुष्टि करने के लिए UPI Pin इंटर करे
  5. पैसे तत्काल ही ट्रान्सफर कर दिए जायेगे और पुष्टि सन्देश यूजर के मोबाइल number पर भेज दिया गया जायेगा.

UPI का प्रयोग करके बिल पेमेंट करने के लिए निम्न स्टेप्स का प्रयोग करे .

  1. अपने UPI आधारित एप्प को लाग इन करे.
  2. सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको एक biller जोड़ना होगा.
  3. बिल के लिए पेमेंट की जाने वाली राशि इंटर करे.
  4. Transaction करने के लिए UPI Pin Enter करे.
  5. आपकी पेमेंट तत्काल ही कर दी जायगी.      

अन्त में 

आशा है की आपको पूरी पोस्ट पढने के बाद UPI क्या है, UPI रजिस्ट्रेशन कैसे करे तथा UPI PIN कैसे Generate करे, इससे समबन्धित बहुत सारी जानकारिया मिल गई होगी. अगर इससे सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालों का जवाब देगी. 

यह भी पढ़े

CCC DEMO TEST SERIES FEBRUARY-MARCH 2020

CCC MARCH 2020 SUCCESS ONLINE TEST

CCC ONLINE EXAM PASSING SERIES - 2020

CCC online mock test 2020

IMPORTATION LIBRE OFFICE ONLINE TEST -2020 [SET-5]C

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ