Latest Post

4/recent/ticker-posts

CCC Libre Office 50 Important Question and Answer in Hindi

 CCC Exam, Libre Office – 2 Chapter Important Question 

आज की इस पोस्ट मे आप जानेंगे CCC Exam में Libre Office से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल तथा उनका सीधा जवाब, और मुझे आशा है की अगर आप मेरे द्वार बनाये गए CCC Exam Question को Chapter Wise पढेंगे तो Exam में सफलता अवश्य पाएंगे तो मेरे CCC Exam से समबन्धित सभी पोस्ट को अवश्य पढ़े. तथा पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।

CCC Exam Computer Fundamental Questions and Answers in Hindi

CCC Libre Office 50 Important Question and Answer in Hindi



प्र०1 लिब्रे ऑफिस राइटर में लाइन को शुरू से सेलेक्ट करने के लिए किस की का इस्तेमाल होता है ?

उ० Home + Shift


प्र०2 Auto Spell चेक करने के लिए किस फंक्शन की का इस्तेमाल होता है?

उ० Shift + Ctrl + S


प्र०3 लिब्रे ऑफिस राइटर में लाइन की सुरुवात में जाने की लिए किस की का इस्तेमाल होता है ?

उ० Home Key


प्र०4 Minimum font साइज़ लिब्रे ऑफिस में क्या है?

उ० 2


प्र०5 Libre Office Writer में Print Previwe की Shortcut Key क्या है?

उ० Ctrl + Shift + O


प्र०6  लिब्रे ऑफिस राइटर में एक्टिवेट फाइंड टूलबार के लिए किस की का इस्तेमाल होता है ?

उ० Ctrl + F

प्र०7 लिब्रे ऑफिस राइटर में Application से Exit करने के लिए किस की का इस्तेमाल होता है ?

उ० Ctrl + Q


प्र०8 लिब्रे ऑफिस राइटर में Page Break करने के लिए किस की का इस्तेमाल होता है

उ० Ctrl + Enter


प्र०9 लिब्रे ऑफिस राइटर में Maximum Font Size होता है?

उ० 96


प्र०10 लिब्रे ऑफिस राइटर में Document को Start करने के लिए किस की का इस्तेमाल होता है ?

उ० Ctrl + Home


प्र०11 लिब्रे ऑफिस Calc में Row, Column तथा Cells की संख्या कितनी होती है?  

उ० Row - 1048576, Column – 1024, Cells – 1073741824


प्र०12 लिब्रे ऑफिस Calc में Sheets की Maximum संख्या है?

उ० 10000


प्र०13 लिब्रे ऑफिस Calc में Sheet को Minimum तथा Maximum कितना Zoom कर सकते है?

उ० Minimum – 20%,     Maximum – 400%


प्र०14 लिब्रे ऑफिस Calc का Extension होता है?

उ० .ods


प्र०15 लिब्रे ऑफिस Calc में Default रूप से कितनी Sheet होती है?

उ० 1


प्र०16 लिब्रे ऑफिस Calc में Date और Time को Insert करने की Shorctcut Key क्या होती है? 

उ० Ctrl + ;


प्र०17 लिब्रे ऑफिस Calc में Formula किस Symbol से start होता है ?

उ०    =


प्र०18 लिब्रे ऑफिस Calc Worksheet में Maximum कितने Character होते है?

उ० 32767


प्र०19 लिब्रे ऑफिस Calc में Manage Template के लिए किस Key का इस्तेमाल होता है?

उ० Ctrl  + Shift + N


प्र०20 लिब्रे ऑफिस Calc में Function Wizard की Shortcut Key होती है?

उ० Ctrl + F2


प्र०21 लिब्रे ऑफिस Calc में Current Cell की Width कम करने की Shortcut Key है? 

उ० Alt + Up Arrow


प्र०22 लिब्रे ऑफिस Calc में अंतिम एडिट सेल तक पहुचने की Shortcut Key है?

उ० Ctrl + End


प्र०23 लिब्रे ऑफिस राइटर में लाइन को शुरू से सेलेक्ट करने के लिए किस की का इस्तेमाल होता है ?

उ० Home + Shift


प्र०24 लिब्रे ऑफिस Calc में Full Screen Mode की Shortcut Key है? 

उ० Ctrl + Shift + J


प्र०25 लिब्रे ऑफिस Calc में Function Insert करने की Shortcut Key है? 

उ० Ctrl + F2


प्र०26 लिब्रे ऑफिस Calc में Comments Insert करने की Shortcut Key है? 

उ० Ctrl + Alt + C


प्र०27 लिब्रे ऑफिस Calc में Menus की संख्या होती है? 

उ० 9


प्र०28 लिब्रे ऑफिस Calc में Minimum Font Size होता है? 

उ० 6


प्र०29 लिब्रे ऑफिस Calc में Current Cell की Width कम करने की Shortcut के है? 

उ० Alt + Up Arrow


प्र०30 लिब्रे ऑफिस Impress में Maximum Zoom कितना होता है? 

उ० 3000%


प्र०31 लिब्रे ऑफिस Impress में Master Slide Function किस Menu में है?

उ० Slide Menu


 प्र०32 लिब्रे ऑफिस Impress का Extenstion होता है? 

उ० .rtf


प्र०33 लिब्रे ऑफिस में Presentation क्या है?

उ० Impress


 प्र०34 लिब्रे ऑफिस Impress में Menus की संख्या है?  

उ० 10


प्र०35 लिब्रे ऑफिस Impress में Minimum Zoom Size है?

उ० 5%


प्र०36 लिब्रे ऑफिस Impress में Slide ट्रांजीशन Command किस Menu में है?  

उ० Slide Menu


प्र०37 लिब्रे ऑफिस Impress में Template को Open करने की Shortcut Key है?

उ० Ctrl + Shift + N


प्र०38 लिब्रे ऑफिस Impress में किस key का प्रयोग प्रेजेंटेशन को समाप्त करने के लिए होता है ?

उ० Esc Key


प्र०39 लिब्रे ऑफिस Impress में प्रेजेंटेशन का Default नाम होता है?

उ० Untitled1 – Libre Office Impress


प्र०40 लिब्रे ऑफिस Impress में एक Page पर maximum कितनी Slides Print की जा सकती है ? 

उ० 9


प्र०41 लिब्रे ऑफिस Impress में New Slide Insert करने की Shortcut Key है ?

उ० Ctrl + M


प्र०42  लिब्रे ऑफिस Impress में Current Slide Show की Shortcut key है?

उ० Shift + F5


प्र०43 Mobile की तुलना में Desktop पर कौन सा Social Media अधिक Use होता है? 

उ० Instagram


प्र०44  BIT का Full Form होता है?

उ० Binery Digit


प्र०45  Internet है?

उ० Public Network


प्र०46  लिब्रे ऑफिस Impress में Superscript की Shortcut Key है?

उ० Shift + Ctrl + P


प्र०47  कौन सा Divice Input और Output दोनों की तरह कार्य करता है?

उ० Modem


प्र०48  Computer के Clock की Speed को मापा जाता है?

उ० गीगाहर्ट्ज़ में


प्र०49  Fiber Optical Cable का ब्यास मापा जाता है?

उ० Microns में


प्र०50 Libre Office में Line Spacing Command किस Menu में होता है?

उ० Format Menu


अंत मे 

आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको पोस्ट पूरी तरह से समझ मे आ गया होगा और आप इसको पढने के बाद CCC Exam में सफलता अवश्य पाएंगे. अगर इस पोस्ट से संबन्धित कोई प्रशन हो तो Comments कर पूछ सकते है। आपके सवालो का जवाब हमारी टीम जल्द ही देगी।

यह भी पढ़े 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ