Latest Post

4/recent/ticker-posts

Power Point Slide में Audio और Vedio को कैसे insert करते है ?

 आज की इस पोस्ट मे आप पढेंगे की Power Point में बनाई गई Slides में Movies तथा Sounds को कैसे Add किया जाता है ताकि हमारी प्रेजेंटेशन और बढ़िया बन सके, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे एवं पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।

How to Insert Audio and Vedio in Power Point  

Power Point में Slide बनाने तथा उस स्लाइड पर दिए गए एनीमेशन इफेक्ट्स लगाने के बाद अब बारी आती है की हम अपने प्रेजेंटेशन को और अधिक बेहतर बनाने के लिए उसमे Movies तथा Sounds को भी Add करे ताकि श्रोता को हमारी प्रेजेंटेशन Vedio तथा Audio की मदद से और अच्छे से समझ में आए.

Add Vedio and Audio in Presentation

इसे हम कुछ स्टेप्स की सहायता से समझेंगे जो इस प्रकार है :-

1- सबसे पहले उस Slide को open करे जिसमे Vedio तथा Audio को add करना है.

२- इसके बाद Power Point में Insert Tab के अंतर्गत दिए गए Movies/Sound option पर क्लिक करते ही हमारे पास दो option दिखाई देते है Movie from File तथा Movie from Clip Organization इसी प्रकार से दो option Sound में दिखाई देते है Sound from File तथा Sound from Clip Organization.    

Power Point Slide में Audio और Vedio को कैसे insert करते है ?


3-
  इसमें दिए हुए इन option के द्वारा हम अपनी आवश्यकतानुसार स्लाइड पर अपने computer में स्टोर vedio तथा Sound को स्लाइड पर Add कर सकते है.

Power Point Slide में Audio और Vedio को कैसे insert करते है ?
 

अन्त में 

आशा है की आपको पूरी पोस्ट पढने के बाद Power Point में बनाई गई Slides में Movies तथा Sounds को कैसे Add किया जाता है, आदि जानकारी मिल गई होगी. अगर इससे सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालों का जवाब देगी. 

यह भी पढ़े

Custom Show option and its uses in Power Point in hindi - New!

POWER POINT SIMPLE NOTES WITH SHORTCUT KEYS

Difference Between Save and Save as in Hindi - New!

Difference Between Softcopy and Hardcopy [Soft copy और Hard copy मे क्या अंतर है]

Find, Replace and Go To option use in Ms Word

Full details of Ms Word Menu Bar Functions

How To Create Mail Merge Using Word and Excel in Hind

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ