Latest Post

4/recent/ticker-posts

Tally मे Godown कैसे Create करे? जाने पूरा Process

आज की इस पोस्ट मे आप पढ़ेंगे की Tally मे Godown कैसे Create करे, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे तथा पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।

 What is Godown [Godown क्या है]  


Godown उस स्थान को कहते है जहा पर एक व्यापारी अपने व्यापार किए जाने वाले सामान को रखता है। Tally मे Godown बनाने का सबसे बड़ा फायदा Stock रखने के साथ-साथ यह भी आसानी से जान सकते है कि किस Godown मे कितना Stock रखा है तथा Goods Sale होने के बाद भी कितना Stock बचा है।

How to Create Godown in Tally 

Tally मे Godown कैसे Create करे? जाने पूरा Process

Tally मे Godown कैसे बनाए इसे हम एक Example की Help से समझते है। 

मान लीजिये आपकी एक Company है XYZ Pvt. Ltd. जिसका Address Lucknow है और आपने 50 Air conditioner Purchase किया तथा आपके पास Lucknow में 2 Godown, Hazratganj  and Indiranagar  में है और आप चाहते है की 25 पीस Hazratganj में तथा 25 पीस Indiranagar Godown में रखे तो इसके लिए हम Tally में Godown कैसे बनायेंगे जान लेते है।    

1. सबसे पहले Company Create करेंगे।  



2. F11 press कर Inventory Features में Maintain Multiple Godown Features को Enable करेंगे, जैसा की चित्र में दिखाया गया है।       

Tally मे Godown कैसे Create करे? जाने पूरा Process

3. Inventory Info. में आकर Godown Create करेंगे, जिसमे main location Lucknow रहेगी।   
   
Tally मे Godown कैसे Create करे? जाने पूरा Process

4. Main Location create करने के बाद हम 2 और Hazrtaganj, Indiranagar under Lucknow Godown को क्रिएट करेंगे। 

Tally मे Godown कैसे Create करे? जाने पूरा Process

Tally मे Godown कैसे Create करे? जाने पूरा Process

5. Stock Group Electronic Items Create करेंगे।  

Tally मे Godown कैसे Create करे? जाने पूरा Process

6. Unit of Measure create करे। 
  
Tally मे Godown कैसे Create करे? जाने पूरा Process

7. Stock Items Air Conditioner Create करे जिसकी Qty 50 Pcs Fill करे,  जैसा की चित्र में दिखाया गया है।
  
Tally मे Godown कैसे Create करे? जाने पूरा Process

8. जैसे ही हम Stock Items Creation Screen में 50 Pcs Fill करेंगे। अपने आप Second Screen display होगी जिसमे हमें यह निर्धारित करना है की कितने Pcs किस Godown में रखना है।  जैसा की चित्र में दिखाया गया है।
  
Tally मे Godown कैसे Create करे? जाने पूरा Process

9. अब हम अगर यह देखना चाहे की किस Godown में कितना Stock है तो इसे देखने की लिए निम्न Steps Follow करे :- 

Gateway of Tally -- Display --Statement of Inventory --Godown--Lucknow-See all details press Alt +F1
  
Tally मे Godown कैसे Create करे? जाने पूरा Process

इस प्रकार से हम Tally में अलग-अलग नामो से तथा location से Godown create कर सकते है।



Alteration of Godown

Alter option की सहायता से हम बनाए गए Godown की Location तथा names को बदलने तथा Delete करने का कार्य कर सकते है।


अंत में - 
आशा है की पूरी पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Tally मे Godown कैसे Create करे के बारे में जानकारी मिल गई होगी। अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो Comments कर अवश्य बताए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ