Latest Post

4/recent/ticker-posts

What is formatting in ms word and its types in hindi

आज की इस पोस्ट मे आप पढेंगे की Formatting क्या होती है तथा यह कितने प्रकार की होती है, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे एवं पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे। 


 

Formatting Toolbar किसे कहते है

What is formatting in ms word

Formatting Toolbar Menubar के तुरंत नीचे होते है इस बार में वो बटन होते हैं जिनके द्वारा आप सलेक्टे किये गए पैराग्राफ का फॉन्ट, फॉन्ट साइज़, फॉन्ट कलर, फॉन्ट स्टाइल इत्यादि को मनपसन्द बनावट दे सकते हैं। 

 

What is formatting [Formatting क्या होती है] 

किसी Simple type किये गए पैराग्राफ को सेलेक्ट कर उसके साइज़, कलर, फोंट्स आदि को बदल देना Formatting कहलाता है. 

 

Types of Formatting [Formatting के प्रकार]

वैसे तो MS Word में Formatting को हम कई प्रकार से कर सकते है लेकिन इसमें 3 प्रकार की Formatting अत्यधिक की जाती है जो इस प्रकार से है :- 

1    Character या Font Formatting

2    Paragraph Formatting

3    Page Formatting 

 

 Character Formatting

Simple type किये गए पैराग्राफ को सेलेक्ट कर उसके साइज़, कलर, फोंट्स आदि में बदलाव को Character Formatting कहते है इस Formatting के Character की निम्न option का प्रयोग किया जाता है :- 

Font typeface (such as Arial, Times New Roman) 

Size 

Style 

Color 

 

Paragraph Formatting

इस Formatting के अंतर्गत हम पैराग्राफ को सेलेक्ट कर उसके Alignment जैसे (Left, Center, Right और Justify), Line के बीच की Spacing, Tabs, Indents, Paragraph में Bullets तथा Number और Paragraph पर Border तथा Shading आदि Set करने का कार्य करते है. 

 

Page Formatting 

इस Formatting के अंतर्गत हम Page से सम्बंधित कार्य जैसे :- Page Margin, Page size and orientation, Headers and footers, Page numbering तथा Columns की setting करने का कार्य करते है. 

 

What is the default name of ms word document

The default name of MS Word is Microsoft Word and the Extension of this Software is .DOC

 

अन्त में 

आशा है की आपको पूरी पोस्ट पढने के बाद Formatting क्या होती है तथा यह कितने प्रकार की होती है आदि, इससे समबन्धित बहुत सारी जानकारिया मिल गई होगी. अगर इससे सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालों का जवाब देगी. 

यह भी पढ़े

Difference Between Softcopy and Hardcopy [Soft copy और Hard copy मे क्या अंतर है]

Difference between Mangal Typing and kruti Dev Typing in Hindi

Download Ms Office Notes in English

Find, Replace and Go To option use in Ms Word

Full details of Ms Word Menu Bar Functions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Please Submit Own Valuable Comments For This Post