Latest Post

4/recent/ticker-posts

Difference between ms office and libreoffice in hindi

 आज की इस पोस्ट मे आप पढेंगे की MS Office और Libre Office के बीच में क्या अंतर हैतो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे एवं पोस्ट पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।

 MS Office और Libre Office के बीच अंतर 

Difference between ms office and libreoffice in hindi


लिब्रे ऑफिस और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के बीच में सबसे महत्वपूर्ण अंतर यह है कि लिब्रे ऑफिस एक ओपन-सोर्स सॉफ्टवेर है जो इन्टरनेट से इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.libreoffice.org से मुफ्त में अर्थात बिना कोई शुल्क अथवा लाइसेंस के आप डाउनलोड कर सकते हैजबकि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक प्रोफेशनल ऑफिस प्रोग्राम हैजिसके लिए आपको लाइसेंस खरीदना पड़ता है। दोनों ही सॉफ्टवेर कार्यक्षमता में एक सामान हैं।

लिब्रे ऑफिस विंडोजमैक और लिनक्स पर चलेगा। जबकि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस केवल विंडोज और मैक ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही चलेगा। लिब्रे ऑफिस को The Document Foundation द्वारा विकसित किया गया है इसका पहला संस्करण 25 जनवरी 2011 को लांच किया गया था जबकि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को Microsoft Corporation द्वारा विकसित किया गया है इसे 1990 में पेश किया गया था। लिब्रे ऑफिस को Microsoft Office 2010 के soure कोड पर विकसित किया गया है

अब समझते है की माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और लिब्रे ऑफिस में विशेष रूप से क्या अंतर है

  1. लिब्रे ऑफिस एक फ्री और ओपन सोर्स एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है
  2. जबकि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को खरीदना पड़ता है.
  3. लिब्रे ऑफिस सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम्स में काम करता है
  4. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सिर्फ विंडोज और एप्पल ऑपरेटिंग सिस्टम में ही काम करता है
  5. दोनों सॉफ्टवेयर को प्रयोग लगभग एक समान ही है
  6. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में Ms Word, Excel, PPT को खोलने के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन दिए गए है. 
  7. जबकि लिब्रे ऑफिस का में एक ही प्रोग्राम से सभी एप्लीकेशन जैसे -  लिब्रे ऑफिस राइटर, Calc तथा प्रेजेंटेशन को रन करा सकते हैं
  8. लिब्रे ऑफिस का एप्‍लीकेशन साइज बहुत छोटा है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं
  9. लिब्रे ऑफिस आपके कंप्यूटर की रैम और प्रोसेसर कम होने पर भी यह बहुत अच्छे से काम करता है
  10. जबकि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एप्‍लीकेशन का साइज बहुत बड़ा होता है जिसे आप आसानी से डाउनलोड नहीं कर सकते अन्यथा इसे खरीदना पड़ता है
  11. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस आपके कंप्यूटर की रैम और प्रोसेसर कम होने पर अच्छे से काम नहीं करता है

अतः हम उपरोक्त अन्तरो को देखते हुए कह सकते है की लिब्रेऑफ़िस का उपयोग करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह मुफ़्त हैइसलिए कोई भी इसका आसानी से परीक्षण और उपयोग कर सकता है। दूसरी ओरकई लोग मानते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की गुणवत्ता लिब्रे ऑफिस की तुलना में अभी भी बेहतर है अर्थात माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस लिब्रे ऑफिस की तुलना में ज्यादा प्रोफेशनल है. 

अन्त में 

आशा है की आपको पूरी पोस्ट पढने के बाद MS Office और Libre Office के बीच में क्या अंतर हैइससे समबन्धित बहुत सारी जानकारिया मिल गई होगी. अगर इससे सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालों का जवाब देगी. 

यह भी पढ़े

CCC EXAM के लिए Libre Office से क्या पढ़े ?

CCC Libre Office 50 Important Question and Answer in Hindi

CCC Libre Office Calc Notes

CCC Libre Office Impress Notes, लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस नोट्स

CCC Libre Office Writer Notes / लिब्रा आफिस राइटर

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

Please Submit Own Valuable Comments For This Post